जानिए IAS टॉपर AIR 1 श्रुति शर्मा ने कैसे दिए सवालों के जवाब 

पेपर में कृषि को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब की शुरुआत श्रुति ने डाटा से की। उन्होंने सबसे पहले कृषि रोजगार के डाटा के बारे में बताया और उन्हें अंडरलाइन  भी किया। 

श्रुति  का कहना है कि आपको सवाल को समझ कर उसका सटीक जवाब देना है। जवाब देने के लिए कोई भूमिका ना बनाएं और अपना जवाब पॉइंट्स में दें ना की पेराग्राफ में। 

पेपर में फ़ूड प्रोसेसिंग को लेकर सवाल पूछा गया। 

जिसके जवाब में श्रुति डाटा के साथ फ़ूड इंडस्ट्री की बात करते हुए फ़ूड वेस्टेज, प्रोडक्ट की वैल्यू के साथ हर क्षेत्र को कवर करती हैं। 

श्रुति ने अपने हर सवाल का जवाब बिना किसी भूमिका के साथ सीधा दिया है। हर सवाल का जवाब पॉइंटर्स में दिया है। 

UPSC की तैयारी के बारे में अधिक जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें।