2019 के रैंक होल्डर्स से लें IAS बनने के टिप्स 

यूपीएससी के 2019 के रैंक होल्डर्स से मार्गदर्शन प्राप्त करें जो आपको UPSC परीक्षाओं में सफल होने में मदद करेंगे।

प्रतिभा वर्मा  (AIR 3)

‘मैं यही कहूं गी कि जब प्रिलिम्स की बात हो तो लगातार अभ्यास की जरूरत पड़ती है। प्रिलिम्स से पहले मैंने करीब 30 से 40 अधिक प्रैक्टिस शीट्स तैयार की थीं। प्रश्न के प्रकार को समझना बेहद जरूरी है और इस काम के लिए मॉक टेस्ट सबसे आसान तरीका है।‘

अभिषेक सर्राफ  (AIR 8)

‘प्रत्येक पेपर और प्रत्येक विषय को समर्पित समय में संतुलन होना जरूरी है। मैंने अपने पहले प्रयास के दौरान लगातार 7 से 8 महीनों तक उत्तर लिखने का कड़ा प्रयास किया। परीक्षा करने के दौरान मैनें तय नियमों और समय सीमा का पालन किया जिससे मैं परीक्षा पास करने के लिए सुनिश्चित हो सकूँ।‘

संजीदा मोहपात्रा  (AIR 10)

संजीदा आईएएस की तैयारी के साथ दिन में पांच घंटे काम भी करती थीं। अधिक घंटों की पढ़ाई से ज्यादा उनका ध्यान गुणवत्ता युक्त पढ़ाई पर था। वो कहती हैं, ‘अगले हफ्ते मैं जो पाठ्यक्रम पूरा करने की योजना बना रही हूं उसके लिए मुझे हर रविवार के लिए एक शेड्यूल चाहिए था। 

IAS कैसे बने जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें।