UPSC प्रिलिम्स
उत्त्कर्ष का कहना है कि आप जितने ज़्यादा प्रश्न एटेम्पट करेंगे आपके सभी होने चांस उतने ज्यादा होंगे।
आपको ज़्यादा किताबों में नहीं उलझना है। आपक प्रिलिम्स के लिए NCERT, लक्ष्मीकांत, स्पेट्रम ओल्ड पेपर जैसी किताबें यूज़ लें।
प्रिलिम्स के ओल्ड पेपर के लिए मृणाल की बुक ले सलते हैं।
उत्कर्ष ने अपने एग्ज़ाम के पहले एटेम्पट में 91 दूसरे में 94 और आखरी में 98 प्रश्न एटेम्पट किये थे।