गामिनी सिंगला की IAS बनने की कहानी उन्हीं की जुबानी!

पंजाब के आनंदपुर साहिब की रहने वाली हैं 
 पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) चंडीगढ़ की पूर्व छात्रा
UPSC टॉपर AIR 3 2021 
गामिनी ने अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया 3वीं रैंक हासिल की है। 

गामिनी का पारिवारिक माहौल 

गामिनी का कहना है कि उनके पिता ने उनकी पढ़ाई में मदद की थी क्योंकि वह समझते थे कि प्रीलिम्स और मेन्स के लिए वास्तव में क्या महत्वपूर्ण है, जिससे उन्हें अपना समय बचाने में मदद मिली।
 उनके भाई आईआईटी, खड़गपुर के ग्रेजुएट हैं। 
उनके माता-पिता डॉ आलोक सिंगला और डॉ नीरजा सिंगला दोनों हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा अधिकारी हैं। 

गामिनी सिंगला की यूपीएससी तैयारी रणनीतियाँ

वह रोजाना 9-10 घंटे लगातार पढ़ाई करती थी।
परीक्षा के तीनों चरणों प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के लिए समाचार पत्र और करंट अफेयर्स पत्रिकाएं पढ़ना महत्वपूर्ण है।
कक्षा 6 से 12 तक की ओल्ड और न्यू NCERT बुक पढ़ी। 
“मैं दिन में 9-10 घंटे पढ़ाई करती थी। मैंने पटियाला में विनोद सर से कोचिंग ली। ज्यादातर मैंने परीक्षा की तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी की और आखिरकार, मैं पास हो गयी।"

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स

अपनी ताकत और कमियों को जानने से आप अपनी तैयारी पर फोकस कर पाएंगे। 
बहुत ज्यादा किताबों से पढ़ने की जगह कुछ पुस्तकों और संसाधनों का चयन करें और जितना हो सके उन्हीं से तैयारी करें। 
सीएसई की तैयारी के लिए कम से कम एक वर्ष अलग रखें। 
वास्तविक परीक्षा देने से पहले प्रीलिम्स और मेन्स दोनों के लिए मॉक टेस्ट दें। यह UPSC एग्ज़ाम के पेपर और प्रश्नों को समझने में मदद करेंगे। इससे आपके एग्ज़ाम क्लियर करने के चांस बढ़ेंगे। 

UPSC की तैयारी कैसे करें इसके लिए यह ब्लॉग पढ़ें।