अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए यूरोप में 4 फुटबॉल छात्रवृत्ति!

बी यू स्पोर्ट्स 
स्कॉलरशिप 

इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ़ बॉर्नमाउथ यह स्कॉलरशिप देती है उन स्टूडेंट्स को फण्ड करने के लिए जो पढ़ाई के साथ खेलना चाहते हैं । 

सॉकर स्कॉलरशिप ,
मेनूथ यूनिवर्सिटी 

मेनूथ यूनिवर्सिटी , आयरलैंड यह स्कॉलरशिप हर साल अपने छात्र छात्राओं को देती है। इसमें कोचिंग , गाइडेंस और स्पोर्ट्स फैसिलिटीज़ का एक्सेस भी शामिल है। 

" योर चांस " स्कॉलरशिप 

2015 में MSM इंटरनेशनल अकादमी ने योर चांस स्कॉलरशिप की स्थापना दी। इसमें समर सॉकर कैंप का आयोजन होता है और परफॉरमेंस के आधार पर स्टूडेंट्स को स्कालरशिप दी जाती है। 

इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 

यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टिरलिंग द्वारा स्थापित यह स्कॉलरशिप UK का सबसे बड़ा हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट्स प्रोग्राम है। इसके ज़रिये 700 से ज़्यादा स्टूडेंट्स को मदद मिली और कुछ ओलंपिक्स और कॉमन वेल्थ तक भी गए। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

Click Here