दोनों देशों के मजबूत रिश्तों के लिए साथ आए भारत-फ़िनलैंड

13 दिसंबर 2022 को भारत और फ़िनलैंड ने माइग्रेशन और मोबिलिटी पर एक जॉइंट डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर किए हैं।

ऐसा करने के पीछे मंशा है कि इससे अधिक मोबिलिटी को सुविधाजनक बनाने और इर्रेगुलर माइग्रेशन से निपटने के लिए व्यवस्था और सहयोग की एक सामान्य रूपरेखा विकसित करने में मदद मिलेगी। 

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत और फिनलैंड लोकतंत्र, स्वतंत्रता, कानून के शासन और ह्यूमन राइट्स के सम्मान के सामान्य मूल्यों पर आधारित गर्म और मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करते हैं।

जॉइंट डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर करने के अवसर पर भारत में फ़िनलैंड के राजदूत रितवा कोक्कू-रोंडे और भारत और फ़िनलैंड सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अधिक जानकारी के लिए यह न्यूज़ पढ़ें। 

Click Here