Today’s Current Affairs in Hindi | 8 June 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 8 June 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 8 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज विश्व महासागर दिवस है 

  • हर वर्ष 8 जून को दुनियाभर में विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य महासागरों के महत्व को उजागर करना और उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिवस को मनाने की घोषणा वर्ष 2009 में की गई थी।

भारतीय स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया

  • भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया है।
  • बताना चाहेंगे पीयूष चावला 2007 में T-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से IPL के 2 टाइटल भी जीते हैं। 
  • पीयूष चावला ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्‍होंने 2012 ट्वंटी-ट्वंटी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था।

11 साल में 27 करोड़ भारतीय अत्यधिक गरीबी से बाहर निकले, विश्व बैंक की रिपोर्ट 

  • विश्व बैंक की नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 11 वर्ष में 269 मिलियन यानी करीब 27 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी से बाहर निकले हैं। वहीं 2011-12 में देश की अत्यधिक गरीबी दर 27.1% थी, जो 2022-23 में घटकर सिर्फ 5.3% रह गई है।
  • बता दें कि गरीबी रेखा का आकलन 3.00 डॉलर प्रतिदिन (2021 की कीमतों पर) के अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार किया गया है।

केंद्र सरकार ने RBI के डिप्टी गवर्नर को 16वें वित्त आयोग का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर श्री टी. रबी शंकर को 16वें वित्त आयोग का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया है। श्री टी. रबी शंकर की नियुक्ति, 16वें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्यों में से एक श्री अजय नारायण झा के व्यक्तिगत कारणों से त्यागपत्र देने के परिणामस्वरूप की गई है।

ISRO और NASA मिलकर 10 जून को निजी अंतरिक्ष मिशन Ax-4 करेंगे लॉन्च

  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक निजी अंतरिक्ष मिशन लॉन्च करने जा रही है। इस मिशन का नाम Axiom Mission 4 (Ax-4) है, जो Axiom Space कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है। 
  • यह मिशन 10 जून, मंगलवार को सुबह 8:22 बजे (स्थानीय समयानुसार) फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा। 
  • इस मिशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला शामिल होंगे, जो इस मिशन में पायलट की भूमिका निभाएंगे।

IIT दिल्ली में ‘बी.टेक इन डिजाइन’ में इसी सत्र से दाखिला शुरू 

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-IIT दिल्ली ने इस सत्र से शुरू होने वाले ‘बीटेक इन डिजाइन’ कार्यक्रम की जानकारी शनिवार 7 जून को साझा की है। 
  • यह चार वर्षीय पूर्वस्‍नातक कार्यक्रम, संस्‍थान के डिजाइन विभाग द्वारा पेश किया जा रहा है। बीटेक इन डिजाइन कार्यक्रम में प्रवेश जेईई (एडवांस्ड) के साथ-साथ डिजाइन योग्यता परीक्षा-UCEED की रैंकिंग के आधार पर होगा। 
  • इस कार्यक्रम में लगभग आधे पाठ्यक्रम डिजाइन के मुख्य विषय से संबंधित होंगे तथा शेष पाठ्यक्रम अन्य विभागों, केंद्रों और स्कूलों से आएंगे।

DMRC ने गोल्डन लाइन का निर्माण कार्य पूरा किया

  • दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने फेज-4 के अंतर्गत तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर मां आनंदमयी मार्ग और तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी स्टेशन के बीच भूमिगत सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है। इस सुरंग को गोल्डन लाइन के नाम से भी जाना जाता है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नई सुरंग का निर्माण लगभग 18 मीटर की औसत गहराई पर किया गया है। सुरंग में लगभग 566 रिंग लगाई गई हैं, जिनका आंतरिक व्यास 5 दशमलव 8 मीटर है।

उत्तर रेलवे ने कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत रेल सेवा शुरू की

  • उत्तर रेलवे ने कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत रेल सेवा शुरू कर दी है। इस रेलगाड़ी में चेयर कार और एक्‍जिक्‍यूटिव क्‍लास की सीटें हैं। चेयर कार के लिए 715 रुपये और एक्‍जिक्‍यूटिव क्‍लास के लिए 1,320 रुपये का भुगतान करना होगा।

8 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारत-मध्य एशिया वार्ता की चौथी बैठक कहां आयोजित की गई है?

(A) दुशांबे
(B) अश्गाबात
(C) नई दिल्ली   
(D) ताशकंद
उत्तर- नई दिल्ली   

2. फ्रांस के तटीय शहर नीस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महासागर सम्मेलन में एक उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेंगे?

(A) पीयूष गोयल 
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(C) डॉ. मनसुख मांडविया
(D) धर्मेंद्र प्रधान 
उत्तर- डॉ. जितेंद्र सिंह 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*