यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 7 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस है
- हर वर्ष 7 जून को दुनियाभर में ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस‘ (World Food Safety Day) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर लोगों को खाद्य सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना है।
भारत का पहला एंटी-सबमरीन युद्धपोत ‘INS अर्नाला’ 18 जून को नौसेना में होगा शामिल
- भारत का पहला एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट ‘INS अर्नाला’ (INS Arnala) 18 जून 2025 को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा। यह कार्यक्रम विशाखापत्तनम के नेवल डॉकयार्ड में आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान करेंगे।
- बताना चाहेंगे INS अर्नाला की तैनाती से भारत की तटीय सुरक्षा मजबूत होगी और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री ताकत और आत्मनिर्भरता को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
पीएम मोदी कनाडा में होने वाले G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में कनाडा में होने वाले G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह शिखर सम्मेलन 15 से 17 जून तक कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में आयोजित किया जाएगा।
- बता दें कि G-7 यानी ग्रुप ऑफ सेवन औद्योगिक लोकतंत्रिक देशों – संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, इटली, कनाडा, फ्रांस, जापान और यूनाइटेड किंगडम का एक अनौपचारिक समूह है।
NEET PG 2025 की परीक्षा तीन अगस्त को एक पाली में होगी आयोजित
- सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को NEET PG 2025 की परीक्षा तीन अगस्त को एक पाली में आयोजित करने की अनुमति दी है। इससे पहले यह परीक्षा 15 जून को निर्धारित थी, लेकिन बोर्ड ने परीक्षा आयोजित करने के लिए दो महीने से अधिक समय की मांग की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड रवाना हुई
- भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम शुक्रवार 6 जून को इंग्लैंड रवाना हो गई है। इस श्रृंखला का पहला मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा।
मैग्नस कार्लसन ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट का अपना सातवां खिताब जीता
- नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन ने स्टारवेंजर में नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट (Norway Chess Tournament 2025) का अपना सातवां खिताब जीत लिया है।
- मैग्नस कार्लसन ने रोमांचक अंतिम दौर में भारत के अर्जुन एरिगैसी के साथ ड्रा खेलने के बाद 16 अंक प्राप्त करके यह जीत हासिल की है।
- वहीं अमरीका के फैबियानो कारूआना ने 15.5 अंक हासिल करते हुए दूसरा और मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने 14.5 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
अमरीका ने अंतरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय के चार न्यायाधीशों पर प्रतिबंध लगाए
- अमरीका ने अंतरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय (ICC) के चार न्यायाधीशों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। प्रतिबंधित चारों महिला न्यायाधीशों को अमरीका में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी और उनकी संपंत्ति तथा अन्य हितों पर रोक रहेगी।
किरण रिजिजू ने वक्फ संपत्ति सुधार के लिए UMEED पोर्टल लॉन्च किया
- केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार 6 जून को नई दिल्ली में UMEED Central Portal का शुभारंभ किया है।
- UMEED का पूरा नाम है- Unified Waqf Management, Empowerment, Efficiency, and Development Act, 1995। यह केंद्रीय पोर्टल वक्फ संपत्तियों की रियल-टाइम अपलोडिंग, सत्यापन और निगरानी की सुविधा देगा। इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के उपयोग को सही दिशा में ले जाना और कमजोर तबकों के कल्याण में योगदान देना है।
डॉ. एल मुरुगन 9 जून को पुडुचेरी विधानसभा के लिए राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन का उद्घाटन करेंगे
- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन 9 जून, 2025 को पुडुचेरी विधानसभा के लिए राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का उद्घाटन करेंगे।
- बताना चाहेंगे NeVA, संसदीय कार्य मंत्रालय की पहल है, जिसका उद्देश्य एकीकृत प्लेटफॉर्म द्वारा सभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों की विधायी प्रक्रियाओं को डिजिटल रूप देना और इन्हें सुव्यवस्थित करना है।
आवासन और शहरी मामले मंत्रालय ने पूरे भारत में मॉडल पैनल और अनुबंध दस्तावेज जारी किए
- आवासन और शहरी मामले मंत्रालय ने पूरे भारत में सुरक्षित और मशीनीकृत सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मॉडल पैनल और अनुबंध दस्तावेज जारी किए हैं।
- इनका उद्देश्य स्वच्छता सेवाओं को पेशेवर बनाना, हाथ से सफाई के बजाय मशीनों के उपयोग को बढ़ावा देना और निजी स्वच्छता सेवा संचालकों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान करना है।
यह भी पढ़ें – 7 जून का इतिहास
7 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. नई दिल्ली में भारतीय भाषा अनुभाग का उद्घाटन किसने किया है?
(A) अमित शाह
(B) रेखा गुप्ता
(C) पीयूष गोयल
(D) विनय कुमार सक्सेना
उत्तर- अमित शाह
2.क्वाड देशों के बीच अंतरिक्ष सहयोग मजबूत करने के लिए किस देश में ‘क्वाड स्पेस एक्ट’ पेश किया गया है?
(A) जापान
(B) इटली
(C) अमरीका
(D) जर्मनी
उत्तर- अमरीका
3. हाल ही में तेन्नाला बालकृष्ण पिल्लई का 95 वर्ष की आयु में निधन हुआ है, वे कौन थे?
(A) संगीतकार
(B) शिक्षाविद
(C) इतिहासकार
(D) राजनीतिज्ञ
उत्तर- राजनीतिज्ञ
4. दक्षिण भारत के किस राज्य ने अपने कर्मचारियों को 5 लंबित महंगाई भत्ते में से दो का भुगतान करने का फैसला किया है?
(A) कर्नाटक
(B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर- तेलंगाना
5. विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज ‘चिनाब ब्रिज’ का उद्घाटन किसने किया है?
(A) जगदीप धनखड़
(B) नरेंद्र मोदी
(C) राजनाथ सिंह
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह
उत्तर- नरेंद्र मोदी
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 7 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।