यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 6 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज विश्व कीट दिवस है
- हर वर्ष 6 जून को दुनियाभर में विश्व कीट दिवस (World Pest Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य कीट प्रबंधन के महत्व और इसके द्वारा मानव जीवन, पर्यावरण और कृषि पर पड़ने वाले प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
मौसम विभाग ने आज असम और मेघालय में कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का अनुमान जताया
- मौसम विभाग (IMD) ने असम और मेघालय में शुक्रवार 6 जून को कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं पूर्वोत्तर क्षेत्र, केरल, माहे, तटवर्ती कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम में अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।
- इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में शनिवार 7 जून तक गरज के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
RBI ने अर्थशास्त्र, बैंकिंग और वित्तीय विषयों पर हिंदी में पुस्तकें लिखने की योजना शुरू की
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अर्थशास्त्र, बैंकिंग और वित्तीय विषयों पर मूल रूप से हिंदी में पुस्तकें लिखने की योजना शुरू की है, ताकि इन विषयों पर हिंदी लेखनी और शोध को प्रोत्साहन मिल सके।
- इस योजना के अंतर्गत, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के सहायक और एसोसिएट प्रोफेसरों सहित कार्यरत या सेवानिवृत्त प्रोफेसर इन विषयों पर पुस्तकें लिख सकते हैं। इसके लिए 1,25,000 रुपये के तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। बता दें कि विस्तृत जानकारी RBI की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
भारत का डिजिटल फोरेंसिक मार्केट वित्त वर्ष 2030 तक 1.39 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान
- एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का डिजिटल फोरेंसिक मार्केट वित्त वर्ष 2029-30 तक लगभग 40 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर (CAGR) के साथ 1.39 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो ग्लोबल एवरेज 11% से तीन गुना अधिक है।
पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 6 जून को जम्मू-कश्मीर में अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।
- ये परियोजनाएं 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की हैं। इसके तहत पीएम मोदी उधमपुर- श्रीनगर- बारामुला रेल लिंक परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
शिक्षा मंत्री आज MP के रतलाम जिले में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे
- केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार 6 जून को मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अलोत में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय तथा छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर्स का उद्घाटन करेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट घटाकर 5.5% की
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार 6 जून को अर्थव्यवस्था में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे 6 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है। यह RBI द्वारा लगातार तीसरी बार रेपो दर में कटौती है।
Women’s Asia Cup 2025 के कार्यक्रम की हुई घोषणा
- हॉकी महिला एशिया कप-2025 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। यह टूर्नामेंट 5-14 सितंबर तक चीन के हांगचो में होगा।
- भारतीय महिला हॉकी टीम 5 सितंबर को थाईलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
- भारतीय टीम को पूल B में पिछले चैंपियन जापान, थाईलैंड और सिंगापुर के साथ रखा गया है, जबकि पूल A में मेजबान चीन, कोरिया, मलेशिया और चीनी ताइपे शामिल हैं।
भारत और किर्गिस्तान ने द्विपक्षीय निवेश संधि-BIT के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए
- भारत और किर्गिस्तान ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय निवेश संधि (BIT) के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं।
- बताना चाहेंगे नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और किर्गिस्तान के विदेश मंत्री झीनबेक कुलुबाएव मोल्दोकानोविच ने इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड में नए विदेशी छात्रों के लिए वीजा पर रोक लगाई
- अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के छात्र वीजा पर प्रतिबंध लगाने वाली एक उद्घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं। यह छह महीने के लिए एक अस्थायी निलंबन है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – 6 जून का इतिहास
6 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में प्रतीक्षालय का उद्घाटन किसने किया है?
(A) मनोज तिवारी
(B) रेखा गुप्ता
(C) भूषण रामकृष्ण गवई
(D) विनय कुमार सक्सेना
उत्तर- रेखा गुप्ता
2. RBI से किस ई-कॉमर्स कंपनी को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में कार्य करने की अनुमति मिली है?
(A) अमेजन
(B) ब्लिंकिट
(C) फ्लिपकार्ट
(D) जेप्टो
उत्तर- फ्लिपकार्ट
3. प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अमित गुप्ता
(B) अश्विनी लोहानी
(C) एम श्रीनिवासन
(D) आनंद अग्रवाल
उत्तर- अश्विनी लोहानी
4. मत्स्य पालन सब्सिडी समझौते को स्वीकार करने वाला विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 101वाँ सदस्य कौन बन गया?
(A) निकारागुआ
(B) ईरान
(C) अफगानिस्तान
(D) सोमालिया
उत्तर- निकारागुआ
5. एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की कुल पदक तालिका में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर- दूसरा
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 6 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।