यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 5 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज विश्व पर्यावरण दिवस है
- हर वर्ष 5 जून को दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2025) मनाया जाता है। यह दिन पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने और लोगों को प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है।
- संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को मनाने की शुरुआत वर्ष 1972 में की थी और तब से यह दुनिया भर में मनाया जाता है।
भारत को 2026-28 की अवधि के लिए ECOSOC के लिए चुना गया
- भारत को 2026-28 की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के लिए चुना गया है।
- यह परिषद सतत विकास के तीन आयामों आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र व्यवस्था के केंद्र में है।
IMD ने अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर हल्की या मध्यम वर्षा का अनुमान जताया
- मौसम विभाग (IMD) ने अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर हल्की या मध्यम वर्षा जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
भारत के दो और आर्द्रभूमि स्थलों को Ramsar Site में किया गया शामिल
- भारत के दो और स्थलों को रामसर धरोहर स्थलों (Ramsar site) की सूची में शामिल किया गया है। बताना चाहेंगे राजस्थान के फलौदी में खीचन और उदयपुर में मेनार आर्द्रभूमि को रामसर स्थलों की प्रतिष्ठित सूची में जोड़ा गया है।
- इसके साथ ही भारत में रामसर स्थलों की संख्या 91 हो गई है।
केंद्र सरकार ने वर्ष 2027 में दो चरणों में जनगणना कराने का निर्णय लिया
- केंद्र सरकार ने जातियों की गणना के साथ-साथ दो चरणों में जनगणना-2027 कराने का निर्णय किया है। पहला चरण 1 अक्टूबर, 2026 से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के पहाड़ी और बर्फीले इलाकों में होगा।
- वहीं दूसरा चरण 1 मार्च। 2027 से पूरे देश के अन्य हिस्सों को शामिल करते हुए आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पिछली जनगणना वर्ष 2011 में दो चरणों में की गई थी।
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा
- संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) 21 जुलाई से शुरू होगा। विपक्षी पार्टियों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। वहीं संसद का मानसून सत्र 12 अगस्त को संपन्न होगा।
अमेरिका ने 12 देशों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की
- अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय और सार्वजनिक सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए 12 देशों से प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं।
- यह घोषणा अफगानिस्तान, म्यांमा, चाड, कांगो गणराज्य, गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों के अमरीका में प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित और सीमित करती है।
NCR और आसपास के क्षेत्रों में CAQM ने नए दिशा-निर्देश जारी किए
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने स्वच्छ परिवहन की ओर तेजी से कदम बढ़ाने के उद्देश्य से नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
- CAQM ने इस क्षेत्र के मोटर वाहन एग्रीगेटर्स, डिलीवरी सेवा प्रदाताओं और ई-कॉमर्स संस्थाओं को सार्वजनिक परिवहन के मौजूदा बेड़े में सीएनजी, इलेक्ट्रिक तिपहिया ऑटो रिक्शा शामिल करने का निर्देश दिया है।
- वहीं चौपहिया हल्के वाणिज्यिक वाहन और दोपहिया वाहनों सहित पारंपरिक आंतरिक दहन इंजन पर चलने वाले वाहनों को अगले वर्ष पहली जनवरी से मौजूदा बेड़े में शामिल नहीं किया जाएगा।
ली जे-म्यांग दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति चुने गए
- लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ली जे-म्यांग (Lee Jae-myung) ने बुधवार 4 जून को दक्षिण कोरिया के 21वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा।
बांग्लादेश सरकार ने शेख मुजीबुर रहमान का ‘स्वतंत्रता सेनानी’ का दर्जा छीना
- बांग्लादेश सरकार ने शेख मुजीबुर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) का ‘स्वतंत्रता सेनानी’ का दर्जा छीन लिया है। अंतरिम सरकार के अध्यादेश ने ‘स्वतंत्रता सेनानी’-बीर मुक्तिजोधा शब्द को फिर से परिभाषित किया है, जिसमें तीन नई श्रेणियां शामिल की गई हैं।
- इस अध्यादेश के अनुसार बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कई प्रमुख लोगों सहित 400 से अधिक निर्वाचित राजनेताओं का ‘बीर मुक्तिजोधा’ का दर्जा खत्म हो गया है।
UAE और WHO ने सोकोट्रा द्वीप में महिलाओं और बच्चों में कुपोषण से निपटने के लिए मानवीय पहल शुरू की
- संयुक्त अरब अमीरात और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यमन के सोकोट्रा द्वीप (Socotra Island) पर महिलाओं और बच्चों को प्रभावित करने वाले गंभीर कुपोषण से निपटने के लिए एक व्यापक मानवीय पहल शुरू की है।
- वैश्विक स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार, यमन के सोकोट्रा द्वीप के पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में वैश्विक कुपोषण दर 10.9 प्रतिशत तक पहुच गई है, जिससे यहां की 1.6 प्रतिशत आबादी प्रभावित हो रही है।
- यह कार्यक्रम कुपोषण की रोकथाम और खाद्य सुरक्षा के स्थायी समाधान लागू करने के लिए तत्काल राहत उपायों को आगे बढाएगा।
रेल मंत्रालय ने महाराष्ट्र में मध्य रेलवे के अंतर्गत मिराज कॉर्ड लाइन परियोजना को दी मंजूरी
- रेल मंत्रालय ने महाराष्ट्र में मध्य रेलवे के अंतर्गत मिराज कॉर्ड लाइन परियोजना को मंजूरी दी है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 129 करोड़ रुपये है।
- मिराज जंक्शन, मिराज-पुणे, मिराज-कोल्हापुर, मिराज-पंढरपुर और मिराज-लोंडा सहित प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण रेल इंटरचेंज पॉइंट है।
यह भी पढ़ें – 5 जून का इतिहास
5 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए किस संस्थान के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) IIT मद्रास
(B) IIT दिल्ली
(C) IIT कानपुर
(D) IIT रुड़की
उत्तर- IIT दिल्ली
2. नई दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय परिषद की चौथी बैठक की अध्यक्षता किसने की है?
(A) डॉ. जितेंद्र सिंह
(B) डॉ. मनसुख मांडविया
(C) डॉ. वीरेंद्र कुमार
(D) पीयूष गोयल
उत्तर- डॉ. वीरेंद्र कुमार
3. नागालैंड शिक्षा परियोजना ‘द लाइटहाउस’ के अंतर्गत नौ लाइटहाउस स्कूल परिसरों की आधारशिला किसने रखी है?
(A) नेफ्यू गुओलहौली रियो
(B) प्रेम सिंह तमांग
(C) माणिक साहा
(D) लालदुहोमा
उत्तर- नेफ्यू गुओलहौली रियो
4. भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम ‘कैच द रेन’ के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले को कौनसा स्थान मिला है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) पांचवा
उत्तर- दूसरा
5. दक्षिण भारत के किस राज्य ने विश्वस्तरीय इको-टाउन विकसित करने की घोषणा की है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना
उत्तर- तेलंगाना
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 5 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।