Today’s Current Affairs in Hindi | 30 मई 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 30 May 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 30 मई 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है 

  • भारत में हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day 2025) मनाया जाता है। यह दिन भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि 1826 में इसी दिन हिंदी भाषा का पहला समाचार पत्र ‘उदंत मार्तण्ड’ प्रकाशित हुआ था।

अर्धसैनिक बलों के लिए गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट के आखिरी दिन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स के जवानों को मिलेगी ऑनरेरी रैंक

  • गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मियों को मानद रैंक देने का फैसला किया है। मानद रैंक एक रैंक ऊपर होगी जो कर्मियों को सेवानिवृत्ति के दिन प्रदान की जाएगी।

पीएम मोदी आज कानपुर में 20,900 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 30 मई, 2025 को कानपुर में 20,900 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

CDS जनरल अनिल चौहान आज से सिंगापुर के दौरै पर रहेंगे

  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान शुक्रवार 30 मई से सिंगापुर के दौरै पर रहेंगे। वे वहां इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज के हर वर्ष आयोजित होने वाले शांगरी-ला संवाद के 22वें संस्करण में भाग लेंगे। 
  • जनरल चौहान 3 दिन की इस यात्रा के दौरान यूरोप और एशिया के कई देशों के रक्षा बलों के प्रमुखों तथा वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
  • यह बैठक रक्षा सहयोग को सशक्त बनाने, आपसी सुरक्षा हितों पर चर्चा करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में तेज़ बारिश का अनुमान जताया 

  • मौसम विभाग ने शुक्रवार 30 मई को पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, तटीय कोलकाता, केरल और माहे में तेज़ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। 
  • वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले सात दिन के दौरान इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले पर संघीय अदालत ने रोक लगाई 

  • अमेरिका की एक संघीय अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ लगाने वाले फ़ैसले पर रोक लगा दी है। 
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार न्यायालय के अनुसार, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कई देशों से आयात पर व्यापक शुल्क लगाने के लिए आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करके अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है। इस बीच, ट्रंप प्रशासन न्‍यायालय के फैसले के खिलाफ अपील करेगा।

NDA से पहली बार पासआउट होंगी 17 महिला कैडेट, आज पुरुष कैडेट्स के साथ परेड ग्राउंड पर करेंगी मार्च 

  • नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के 148वें कोर्स की पासिंग आउट परेड में पहली बार 17 महिला कैडेट्स 300 से अधिक पुरुष कैडेट्स के साथ परेड ग्राउंड पर कदम से कदम मिलाकर मार्च करेंगी। 
  • त्रिसेवा प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित महिला कैडेट्स नौसेना और वायुसेना की सेवा में शामिल होंगी। 
  • बताना चाहेंगे सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद वर्ष 2021 में महिलाओं को NDA में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। वहीं, इसके बाद से अब NDA में महिलाओं की भागीदारी से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। 

इजराइल सरकार ने वेस्ट बैंक में 22 नई बस्तियों को दी मंज़ूरी 

  • इजराइल सरकार ने गुरुवार 29 मई को वेस्ट बैंक में 22 नई बस्तियां बसाने को मंज़ूरी दी है। यह कई दशकों में बस्तियों का सबसे बड़ा विस्तार है। इनमें नई बस्तियां बसाना और बिना सरकारी अनुमति के पहले से निर्मित बस्तियों को वैध बनाना शामिल होगा।

YouTubers, पॉडकास्टर्स और वीडियो एडिटर्स को निःशुल्क सेवा प्रदान करेगा पीबी शब्द, आमंत्रित किए पंजीकरण

  • प्रसार भारती-प्रसारण और प्रसार के लिए साझा ऑडियो-विजुअल, पीबी शब्द ने यूट्यूबर्स, पॉडकास्टर्स और वीडियो एडिटर्स को निःशुल्क सेवा प्रदान करने के उद्देश्‍य से पंजीकरण करने के लिए आमंत्रित किया है। 
  • बताना चाहेंगे पीबी शब्द कॉपीराइट-मुक्त, प्रामाणिक और उपयोग में सुरक्षित सामग्री के लिए एक उत्‍कृष्‍ट स्रोत है। पीबी शब्द यूट्यूबर्स और क्रिएटर्स के लिए बिना किसी भुगतान के निःशुल्क, प्रामाणिक मीडिया सामग्री प्रदान करता है।

अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की कुल 581 कंपनियां तैनात की जाएंगी, केंद्र सरकार

  • केंद्र सरकार 3 जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2025) के मद्देनजर यात्रा मार्गों और आस-पास के इलाकों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात करने जा रही है। 
  • वहीं यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की कुल 581 कंपनियां तैनात की जाएंगी।

30 मई 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. बिहार के पटना में जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किसने किया है?

(A) नीतीश कुमार
(B) आरिफ़ मोहम्मद ख़ान
(C) नरेंद्र मोदी 
(D) अमित शाह 
उत्तर- नरेंद्र मोदी 

2. विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 की शुरुआत कहां से हुई है?

(A) पुरी
(B) रांची 
(C) लखनऊ 
(D) गांधीनगर 
उत्तर- पुरी

3. भारतीय मानक ब्यूरो की 9वीं शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता किसने की है?

(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) प्रल्हाद जोशी
(D) राजीव रंजन  
उत्तर- प्रल्हाद जोशी

4. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने कहां भूटान स्काउट एसोसिएशन के साथ एक समावेशन कार्यक्रम का आयोजन किया है?

(A) थिम्फू 
(B) नई दिल्ली 
(C) काठमांडू 
(D) दोदोमा   
उत्तर- नई दिल्ली 

5. राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा महोत्सव-2025 का आयोजन कहां किया गया है?

(A) भोपाल 
(B) देहरादून
(C) जयपुर  
(D) बेंगलुरु
उत्तर- देहरादून

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*