यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 25 मई 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस है
- हर वर्ष 25 मई को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस (International Missing Children Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन पूरे विश्व में लापता हुए बच्चों को याद किया जाता है।
UPSC द्वारा आज दिल्ली सहित देशभर में सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा रविवार 25 मई को दिल्ली सहित देशभर में सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (PT) आयोजित होगी।
- बताना चाहेंगे दिल्ली मेट्रो ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पिंक, मजेंटा और ग्रे लाइन पर मेट्रो सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू करने का निर्णय लिया है।
उत्तराखंड में चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट आज खोले जाएंगे
- उत्तराखंड में चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब (Gurudwara Hemkund Sahib) के कपाट रविवार 25 मई को खोले जाएंगे। हेमकुंड साहिब तीर्थयात्रा के लिए सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था शनिवार 24 मई को गोविंदघाट गुरुद्वारा परिसर से पंज प्यारे की अगुवाई में पवित्र निशान साहिब लेकर रवाना हुआ। इस जत्थे में करीब चार हजार श्रद्धालु शामिल हैं।
शुभमन गिल होंगे भारत के 37वें टेस्ट कप्तान
- दिग्गज भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारत का 37वां टेस्ट कप्तान बनाया गया है।
- BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है।
रूस और यूक्रेन ने आपस में 390 कैदियों को रिहा किया
- रूस और यूक्रेन ने आपस में 390 कैदियों को रिहा किया है। इसे युद्ध में अब तक की कैदियों की सबसे बड़ी रिहाई माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए समझौते के अनुसार आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच और अधिक कैदियों की रिहाई की उम्मीद है।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने डोडा जिले के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर 27 मई तक बैन लगाया
- जम्मू-कश्मीर सरकार ने डोडा जिले के भद्रवाह के कुछ हिस्सों में 27 मई तक मोबाइल इंटरनेट सेवा पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आदेश सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने के लिए राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा मोबाइल इंटरनेट सेवा के दुरूप्रयोग की संभावना के मद्देनजर जारी किया गया है।
किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स फाइनल में प्रवेश किया
- किदांबी श्रीकांत (Srikanth Kidambi) ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के युशी तनाका को 21-18, 24-22 से हराया है।
- इसके साथ ही किदांबी श्रीकांत इस वर्ष मलेशिया में आयोजित इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर बन गए हैं।
नई दिल्ली में होगा पंचायत उन्नति सूचकांक संस्करण 2.0 पर दो दिवसीय राष्ट्रीय लेखन कार्यशाला का आयोजन
- पंचायती राज मंत्रालय 26 मई से नई दिल्ली में पंचायत उन्नति सूचकांक संस्करण-PAI 2.0 पर दो दिवसीय राष्ट्रीय लेखन कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य डेटा-संचालित शासन के माध्यम से पंचायतों को सशक्त बनाना है।
- इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्थानीय संकेतक रूपरेखा पुस्तिका का विमोचन और उन्नत PAI 2.0 पोर्टल तथा SOP का शुभारंभ किया जाएगा।
लद्दाख में 15 जून से शुरू होगा सप्ताह भर चलने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव
- इस वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) से पहले लद्दाख ने एक सप्ताह के योग महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है।
- बताना चाहेंगे यह आयोजन 15 जून से 21 जून तक क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। इसके लिए पेगौंग लेक, शांति स्तूप, सिंधु नदी तट और घाट तथा नुब्रा घाटी चुने गए हैं।
24 जून से आम जनता के लिए खुलेगा ‘राष्ट्रपति निकेतन’
- उत्तराखंड के देहरादून में राष्ट्रपति निकेतन, राष्ट्रपति आवास 24 जून, 2025 से आम जनता के लिए खुल जाएगा। बताना चाहेंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 20 जून, 2025 को राष्ट्रपति निकेतन का दौरा करेंगी और इस एस्टेट को आम जनता के लिए खोलने की तैयारियों का जायजा लेंगी।
- इस अवसर पर वह 132 एकड़ के इकोलॉजिकल पार्क, राष्ट्रपति उद्यान की आधारशिला भी रखेंगी।
अब ड्रोन के जरिए पहुंचाई जाएगी दुर्गम इलाकों में मछली: केंद्र सरकार की पहल
- केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि अब जल्द ही ड्रोन तकनीक के जरिए दुर्गम इलाकों में मछली पहुंचाई जाएगी। वहीं जीवित मछलियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित और तेजी से पहुंचाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
- इसका उद्देश्य 70 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम ड्रोन तैयार करना है, जिससे दूरदराज और कठिन इलाकों में भी मछलियों की आपूर्ति संभव हो सके।
यह भी पढ़ें – 25 मई का इतिहास
25 मई 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में शिरुई लिली महोत्सव 2025 का पांचवां संस्करण संपन्न हुआ है?
(A) नागालैंड
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) सिक्किम
उत्तर- मणिपुर
2. पौलेंड के चोरजाऊ में जानुस्ज कुसोचिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(A) नीरज चोपड़ा
(B) एंडरसन पीटर्स
(C) अरशद नदीम
(D) जूलियन वेबर
उत्तर- जूलियन वेबर
3. आगामी द सॉकर टूर्नामेंट 2025 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A) बेंगलुरु
(B) सियोल
(C) उत्तरी कैरोलिना
(D) मनीला
उत्तर- उत्तरी कैरोलिना
4. नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता किसने की है?
(A) जगदीप धनखड़
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह
उत्तर- नरेंद्र मोदी
5. कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?
(A) राकुल प्रीत सिंह
(B) राशि खन्ना
(C) वाणी कपूर
(D) तमन्ना भाटिया
उत्तर- तमन्ना भाटिया
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 25 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।