Today’s Current Affairs in Hindi | 24 मई 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 24 May 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 24 मई 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज विश्व सिज़ोफ्रेनिया जागरूकता दिवस है 

  • हर साल 24 मई को दुनियाभर में विश्व सिज़ोफ्रेनिया जागरूकता दिवस (World Schizophrenia Awareness Day 2025) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाए जाने का उदेश्य है लोगों में सिज़ोफ्रेनिया बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस बीमारी से पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति और समझ विकसित करना।

पीएम मोदी आज नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीँ शासी-परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 24 मई को नई दिल्ली में नीति आयोग की दसवीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस वर्ष का विषय – वर्ष 2047 के लिए विकसित भारत के लिए विकसित राज्य है।
  • बताना चाहेंगे 10वीं शासी परिषद की बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री तथा नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी शामिल होंगे।

किदांबी श्रीकांत मलेशिया मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे 

  • मलेशिया मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में शनिवार 24 मई को भारत के किदांबी श्रीकांत का सामना जापान के यूशी तनाका से होगा। 
  • यह मैच आज सुबह सवा दस बजे से शुरू होगा। इससे पहले शुक्रवार 23 मई को क्‍वार्टर फाइनल में श्रीकांत ने फ्रांस के टोमा जूनियर पापो को हराया था। श्रीकांत प्रतियोगिता में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

UPSC परीक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 25 मई को जल्द शुरू होंगी

  • रविवार यानी 25 मई, 2025 को होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के मद्देनजर दिल्‍ली मेट्रो की सेवाएं पिंक लाइन, मेजेंटा लाइन और ग्रे लाइन पर प्रात: 6:00 बजे से शुरू होंगी। 
  • दिल्‍ली मैट्रो रेल निगम (DMRC) के मुताबिक आमतौर पर रविवार को मैट्रो सेवाएं इन लाइन्स पर प्रात: 7:00 बजे शुरू होती हैं, पर परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए यह सेवाएं एक घंटे पूर्व शुरू की जाएंगी।

मार्च 2025 में ESIC के अंतर्गत 16 लाख 33 हजार नए कर्मचारियों को नामांकित किया गया

  • केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अनुसार इस साल मार्च में कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIC) के अंतर्गत 16 लाख 33 हजार नए कर्मचारियों को नामांकित किया गया है। 
  • मंत्रालय के अनुसार, कुल नामांकित लोगों में से लगभग 7 लाख 96 हजार कर्मचारी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।

IPL 2025 में आज पंजाब किंग्‍स का सामना डेल्‍ही कैपिटल्‍स से होगा 

  • आईपीएल क्रिकेट में शनिवार 24 मई को जयपुर में पंजाब किंग्‍स का सामना डेल्‍ही कैपिटल्‍स से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

भारत के राहुल के. पी. का ‘द सॉकर टूर्नामेंट’ में वेस्ट हैम यूनाइटेड की टीम में हुआ चयन

  • फुटबॉल में भारत के राहुल के. पी. को आगामी द सॉकर टूर्नामेंट (TST) में वेस्ट हैम यूनाइटेड के लिए खेलने के लिए चुना गया है। 
  • यह एक अमरीकी फुटबॉल प्रतियोगिता है। बता दें कि राहुल इस टूर्नामेंट के लिए एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्लब द्वारा चुने जाने वाले पहले भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं।

नीरज चोपड़ा ने ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता

  • भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पौलेंड के चोरजाऊ में जानुस्‍ज कुसोचिन्‍स्‍की मेमोरियल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है।
  • वहीं जर्मनी के जूलियन वेबर ने इस स्‍पर्धा में 86.12 मीटर भाला फेंककर स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी मुकाबले में ग्रेनाड़ा के एंडरसन पीटर्स ने कांस्‍य पदक हासिल किया है।

RBI ने नियामक उल्लंघनों के लिए यूनियन बैंक पर ₹63.6 लाख और ट्रांजैक्ट्री टेक्नोलॉजीज पर ₹40 लाख का जुर्माना लगाया

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और ट्रांजैक्ट्री टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड पर विनियामक मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया है।
  • RBI ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 63 लााख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना बैंक द्वारा जमा राशि ट्रांसफर और किसानों को दिए जाने वाले लोन के नियम न मानने पर लगाया गया है। जबकि उधारकर्ता पारदर्शिता की कमी सहित उधार मानदंडों का पालन न करने के लिए ट्रांजैक्ट्री टेक्नोलॉजीज पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

अगले पांच से छह दिन के बीच में केरल में अत्‍यधिक वर्षा होने की संभावना, मौसम विभाग

  • मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच से छह दिन के बीच में केरल में अत्‍यधिक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं राज्य के कन्नूर और कासरगोड जिलों में शनिवार 24 मई को तेज़ बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राज्य के नौ 9 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और तीन जिलों तथा लक्षद्वीप में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र को 2.68 लाख करोड़ रूपये अधिशेष हस्तांतरण को दी मंजूरी 

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को लाभांश के रूप में 2 लाख 68 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रिकॉर्ड अंतरण को मंजूरी दी है। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह निर्णय मुंबई में बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक के दौरान किया गया। RBI के मुताबिक सरकार को रिकॉर्ड लाभांश से राजकोषीय घाटे को 4.4 फीसदी तक लाने में मदद मिलेगी।

अब मतदान केंद्र के बाहर मोबाइल जमा कर सकेंगे वोटर

  • भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए विभिन्न उपायों के अनुरूप मतदान केंद्रों के ठीक बाहर मतदाताओं के लिए मोबाइल जमा करने की सुविधा शुरू की है। 
  • चुनाव निकाय द्वारा जारी बयान के अनुसार, मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर केवल स्विच ऑफ मोड में मोबाइल फोन रखने की अनुमति होगी। 
  • हालांकि, प्रतिकूल स्थानीय परिस्थितियों के कारण रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कुछ मतदान केंद्रों को इस प्रावधान से छूट दी जा सकती है।

संघीय न्यायाधीश ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर रोक लगाने के ट्रंप प्रशासन के फैसले को रोका

  • अमरीका की एक अदालत ने विदेशी विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय का प्रमाणन रद्द करने के ट्रंप प्रशासन के आदेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। 
  • बता दें कि ट्रंप प्रशासन के गृह मंत्रालय ने एक दिन पहले ही हार्वर्ड विश्वविद्यालय का विदेशी विद्यार्थियों को प्रवेश देने का प्रमाणन रद्द किया था। 

वित्त वर्ष 2025 में घरेलू हवाई यात्री यातायात 16.54 करोड़ तक पहुंचा 

  • वित्त वर्ष 2025 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या का आंकड़ा 16.54 करोड़ तक पहुंच गया, जो कि सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है। 
  • बताना चाहेंगे यह आंकड़ा कोविड-पूर्व स्तर (वित्त वर्ष 2020) के लगभग 14.15 करोड़ से 16.8 प्रतिशत अधिक है।

24 मई 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. हाल ही में गोवा के पर्यटन और बुनियादी ढांचे को प्रोत्‍साहन देने के लिए, न्यू जुआरी सेतु पर वेधशाला टॉवर्स का शिलान्‍यास किसने किया है?

(A) डॉ. प्रमोद सावंत  
(B) पीयूष गोयल 
(C) अमित शाह
(D) नितिन गडकरी
उत्तर- नितिन गडकरी

2. अमरीका और ईरान के बीच परमाणु-वार्ता का 5वांँ दौर कहां शुरू हुआ है?

(A) रोम 
(B) मस्कट
(C) तेहरान 
(D) मनीला 
उत्तर- रोम 

3. 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 31 मई को कहां आयोजित किया जाएगा?

(A) जयपुर 
(B) हैदराबाद  
(C) मुंबई 
(D) गांधीनगर 
उत्तर- हैदराबाद  

4. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी CareEdge Ratings की नई रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?

(A) 6.1%
(B) 6.3%  
(C) 6.53%
(D) 6.8%
उत्तर- 6.8%

5. राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन किसने किया है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) राजनाथ सिंह 
(C) निर्मला सीतारमण 
(D) अश्विनी वैष्णव
उत्तर- नरेंद्र मोदी 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*