Today’s Current Affairs in Hindi | 23 मई 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 23 May 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 23 मई 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज विश्व कछुआ दिवस है 

  • हर वर्ष 23 मई को दुनियाभर में विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day 2025) मनाया जाता है। यह दिन कछुओं और कछुए की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण, जागरूकता और उनके प्राकृतिक आवास की रक्षा के लिए समर्पित होता है। 
  • इस साल की थीम है -Dancing Turtles Rock!, जिसका उद्देश्य है लोगों को कछुओं के संरक्षण के लिए मजेदार और रचनात्मक तरीकों से जागरूक करना। 

नई दिल्ली में आज से शुरू होगा पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन

  • पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन शुक्रवार 23 मई से नई दिल्ली में शुरु हो रहा है। दो दिन के इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य पूर्वोत्तर  क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को उजागर करना और वैश्विक तथा घरेलू निवेश को आकर्षित करना है।

मॉनसून 27 मई के आसपास पूर्वी भारत पहुंचेगा, मौसम विभाग 

  • मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं IMD के अनुसार मॉनसून 27 मई के आसपास पूर्वी भारत पहुंचेगा।

अमरीका और ईरान के बीच आज रोम में होगी पांचवे दौर की अप्रत्‍यक्ष वार्ता

  • अमरीका और ईरान के बीच 23 मई को इटली की राजधानी रोम में पांचवे दौर की अप्रत्‍यक्ष वार्ता होगी। बताना चाहेंगे दोनों देशों के बीच अप्रैल से अब तक चार दौर की वार्ता हो चुकी है। इनमें से तीन वार्ताएं ओमान की राजधानी मस्कट में और एक रोम में हुई हैं।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वार्ता ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी गतिरोध और अमरीकी प्रतिबंध हटाने के लिए हो रही है। 

ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के दाखिले पर रोक लगाई

  • ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अमरीका के गृह विभाग की सचिव क्रिस्टी नोएम ने इस संदर्भ में विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अन्य देशों के छात्रों का नामांकन एक विशेष सुविधा है, न कि अधिकार।

रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव आज बिहार के जमालपुर रेल कारखाने में डिब्बा ओवरहॉलिंग केंद्र का शिलान्‍यास करेंगे

  • रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव शुक्रवार 23 मई को बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर रेल कारखाने में डिब्बा ओवरहॉलिंग केंद्र का शिलान्‍यास करेंगे। इस परियोजना पर लगभग 79 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना के पूरा होने से जमालपुर कारखाने में 800 डिब्बों तक का रख-रखाव संभव होगा।

BCCI की जूनियर क्रिकेट कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए की अंडर-19 टीम की घोषणा की 

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जूनियर क्रिकेट कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। बताना चाहेंगे आयुष म्हात्रे टीम के कप्तान और अभिज्ञान कुंडू उप-कप्तान होंगे। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में लिया गया है।
  • भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक के इंग्लैंड दौरे में 50 ओवर का एक वार्मअप मैच, पांच एक दिवसीय और दो मल्टी डे मैच खेलेगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में वीरता पुरस्‍कार प्रदान किए

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार 22 मई को राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह के पहले चरण में सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश पुलिस के कर्मियों को वीरता पुरस्‍कार प्रदान किए। इनमें छह कीर्ति चक्र और 33 शौर्य चक्र शामिल हैं।
  • इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य गणमान्‍य उपस्थित थे।

FIH हॉकी प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए 24 सदस्यीय पुरुष टीम की हुई घोषणा

  • FIH हॉकी प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए 24 सदस्यीय पुरुष टीम की घोषणा की कर दी गई है। यह प्रतियोगिता 7 से 22 जून तक नीदरलैंड्स और बेल्जियम में खेली जाएगी। 
  • बता दें कि हरमनप्रीत सिंह कप्तान और हार्दिक सिंह उप-कप्तान होंगे। भारतीय टीम अपना पहला मैच सात जून को नीदरलैंड्स से खेलेगी।

IPL 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा 

  • आईपीएल क्रिकेट में शुक्रवार 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

ताजिकिस्तान और किर्गिज़ गणराज्य के साथ अंडर-23 फुटबॉल मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम की हुई घोषणा

  • ताज़िकिस्तान और किर्गिज गणराज्य के साथ 23 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के फुटबॉल मैच के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 
  • तजाकिस्‍तान के साथ भारत का मुकाबला 18 जून को किर्गिज गणराज्य के साथ 21 जून को होगा। टीम 16 जून को विदेशी दौरे पर रवाना होगी।

OLA-Uber जैसी कैब सेवाओं के लिए महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइंस जारी की 

  • महाराष्‍ट्र सरकार ने ओला और उबर जैसी ऐप-आधारित कैब सेवाओं के लिए नीति घोषित कर दी है। इसमें किराए, ड्राइवर के प्रशिक्षण, इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने तथा यात्रा रद्द करने पर जुर्माने को शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य सवारी और ड्राइवर- दोनों के लिए एकसमान व्यवहार और यात्रा के अनुभव को सहज बनाना है।

दिव्यांग सरकारी कर्मियों को आवास आवंटन में चार प्रतिशत आरक्षण, केंद्र सरकार 

  • केंद्र सरकार ने दिव्‍यांगजनों के लिए केंद्र सरकार के आवास आवंटन (Govt Housing Quota) में चार प्रतिशत के आरक्षण की घोषणा की है। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सुगम्य भारत अभियान के तहत सभी नागरिकों के लिए समान अवसरों को सुनिश्चित करने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है।

यूनाइटेड किंगडम ने चागोस द्वीप समूह मॉरीशस को सौंपा

  • यूनाइटेड किंगडम ने गुरुवार 22 मई को मॉरीशस के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके तहत हिंद महासागर में स्थित विवादित और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चागोस द्वीपसमूह की संप्रभुता मॉरीशस को सौंप दी है।
  • भारत ने डिएगो गार्सिया सहित चागोस द्वीपसमूह को फिर से मॉरीशस के पूर्ण नियंत्रण में सौंपे जाने का स्वागत किया है।

दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत महिलाओं द्वारा संचालित पहला स्टेशन बना बेगमपेट

  • पीएम मोदी ने गुरुवार 22 मई को देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन किया। वहीं इन स्टेशनों में हैदराबाद का बेगमपेट रेलवे स्टेशन सबसे अलग है। 
  • यह स्टेशन अपने नए रूप और उन्नत सुविधाओं के साथ दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत महिलाओं द्वारा संचालित पहला स्टेशन होने के कारण भी सबसे खास है।

23 मई 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. यूरोप में भारत के राजदूतों के सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) राजनाथ सिंह 
(C) डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर
(D) पीयूष गोयल
उत्तर- डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर

2. गोवा के राष्ट्रीय ध्रुवीय और महासागर अनुसंधान केंद्र में ध्रुवीय भवन और सागर भवन का उद्घाटन किसने किया है? 

(A) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(B) डॉ. मनसुख मांडविया
(C) राजीव रंजन  
(D) डॉ. प्रमोद सावंत
उत्तर- डॉ. जितेंद्र सिंह 

3. दिल्ली सरकार ने राजधानी के विद्युत बोर्ड के 18 हजार से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मँहगाई राहत में कितने प्रतिशत वृद्धि की है?

(A) 2% 
(B) 3%
(C) 5%
(D) 7%
उत्तर- 2% 

4. वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने अगले 5 वर्षों के लिए भारत के विकास अनुमान को बढ़ाकर कितने प्रतिशत किया है?

(A) 6.2 % 
(B) 6.4 % 
(C) 6.8 % 
(D) 6.9 % 
उत्तर- 6.4%

5. ISSF जूनियर विश्व कप 2025 का स्वर्ण पदक किस भारतीय महिला निशानेबाज ने जीता है?

(A) कनक
(B) प्रीति शर्मा 
(C) अनीता सांगवान 
(D) कोमल झा 
उत्तर- कनक
 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*