यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 20 मई 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज विश्व मधुमक्खी दिवस है
- हर वर्ष 20 मई को दुनियाभर में विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day 2025) मनाया जाता है। यह एक वार्षिक कार्यक्रम है जो पर्यावरण, खाद्य सुरक्षा और जैवविविधता हेतु मधुमक्खियों एवं अन्य परागणकों के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
- बताना चाहेंगे स्लोवेनिया के आधुनिक मधुमक्खी पालन के अग्रदूत एंटोन जानसा (Anton Janša) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इस तारीख को चुना गया था।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवसीय गोवा दौरे पर रवाना होंगे
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार 20 मई को गोवा की तीन दिन की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वे 21 मई को मोरमुगाओ बंदरगाह की नई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
- उपराष्ट्रपति बृहस्पतिवार 22 मई को केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान जाएंगे और संकाय सदस्यों तथा वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
मणिपुर में आज से शिरुई लिली महोत्सव-2025 का पांचवां संस्करण शुरू हुआ
- मणिपुर में राज्य स्तरीय शिरुई लिली महोत्सव 2025 का पांचवां संस्करण मंगलवार 20 मई से मणिपुर के उखरुल जिले में शुरू हुआ है।
- बताना चाहेंगे शिरुई लिली उत्सव लुप्तप्राय पौधे- लिलियम मैकलिनिया को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस फूल की प्रजाति केवल मणिपुर में पाई जाती है।
- वहीं शिरुई गांव के हेरिटेज ग्राउंड में आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला करेंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नई दिल्ली में वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
- केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 20 मई को नई दिल्ली में कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और ICAR संस्थानों के निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
- इस सम्मेलन का विषय है ‘समेकित कार्रवाई: 2047 तक विकसित भारत के लिए कृषि अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार को आकार देना।’
रोमानिया में निकुसोर डैन ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की
- रोमानिया में बुखारेस्ट के मेयर और मध्यमार्गी नेता निकुसोर डैन ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। बता दें कि 99 प्रतिशत की मतगणना के बाद डैन ने करीब 54 प्रतिशत जबकि सिमियन ने 46 प्रतिशत वोट हासिल किए।
मलेशिया में आयोजित होने वाली 17वीं एलआईएमए 2025 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ
- रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ 20 से 24 मई, 2025 तक मलेशिया के लंगकावी में आयोजित होने वाली लंगकावी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री और अंतरिक्ष प्रदर्शनी (LIMA 2025) के 17वें संस्करण में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
- बताना चाहेंगे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, BEML, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड व ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड सहित कई DPSU तथा अन्य निजी रक्षा कंपनियां इस प्रदर्शनी में भाग लेंगी और भारतीय रक्षा उद्योग जगत की सामर्थ्य का प्रदर्शन करेंगी।
ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने एक व्यापक समझौते पर हस्ताक्षर किए
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने एक व्यापक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत 2040 तक ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 12 अरब डॉलर से अधिक धन उत्पन्न होने की उम्मीद है।
गयाना में भगवान हनुमान की 16 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई
- गयाना में स्पार्टा के एस्सीकीबो तट पर सीताराम राधेश्याम मंदिर में भगवान हनुमान की 16 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस प्रतिमा को भारत से आयात किया गया है।
IPL 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा
- आईपीएल क्रिकेट में मंगलवार 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI ने एशियाई क्रिकेट परिषद के दो प्रमुख टूर्नामेंटों से हटने का किया फैसला
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बीच एशियाई क्रिकेट काउंसिल के दो बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने से इंकार कर दिया है।
- इनमें अगले महीने श्रीलंका में होने वाले विमन्स एमर्जिंग टीम एशिया कप और भारत में सितंबर में होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट शामिल है।
स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ ने इटैलियन ओपन पुरुष एकल का खिताब जीता
- टेनिस में स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ (Carlos Alcaraz) ने इटैलियन ओपन पुरुष एकल खिताब जीत लिया है।
- 22 वर्षीय अल्काराज़ ने इटली के जैनिक सिनर को 7-6, 6-1 से हराया है। वहीं यह उनके करियर की 19वीं टूर-लेवल ट्रॉफी है।
UIDAI ने आधार डैशबोर्ड से गैर-व्यक्तिगत, अनाम डेटा को ओपन गवर्नमेंट डेटा प्लेटफ़ॉर्म पर साझा करना शुरू किया
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार डैशबोर्ड से गैर-व्यक्तिगत, अनाम डेटा को ओपन गवर्नमेंट डेटा प्लेटफ़ॉर्म- data.gov.in पर साझा करना शुरू कर दिया है।
- UIDAI के मुख्य डेटा अधिकारी और उप महानिदेशक द्वारा जारी किए गए डेटासेट में भूगोल, आयु-समूह और अन्य प्रासंगिक मापदंडों द्वारा वर्गीकृत आधार नामांकन, अपडेट और प्रमाणीकरण पैटर्न पर समेकित जानकारी शामिल है।
- वहीं इस कदम का उद्देश्य पारदर्शिता, अनुसंधान और डेटा-संचालित नीति निर्माण को और बढ़ावा देना है।
भारतीय तटरक्षक बल ने 6.98 लाख समुद्री कछुओं की सुरक्षा में हासिल की बड़ी सफलता
- भारतीय तटरक्षक बल (ICG) द्वारा चलाए गए वार्षिक अभियान ‘ऑपरेशन ओलिविया’ ने इस वर्ष एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बता दें कि फरवरी 2025 में ओडिशा के रुशिकुल्या नदीमुख क्षेत्र में 6.98 लाख ऑलिव रिडले समुद्री कछुओं की रक्षा करने में सफलता मिली।
- यह अभियान हर वर्ष नवंबर से मई के बीच चलाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य ओडिशा के गहिरमाथा समुद्र तट और उसके आसपास के क्षेत्रों में कछुओं के लिए सुरक्षित अंडे देने का वातावरण सुनिश्चित करना होता है। इन क्षेत्रों में हर साल लगभग 8 लाख से अधिक ऑलिव रिडले कछुए आते हैं।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक सिविल सूची- 2025 की ई-बुक लॉन्च की
- केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक सिविल सूची, 2025 की ई-बुक लॉन्च की, जो देशभर में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का डिजिटल संग्रह है।
यह भी पढ़ें – 20 मई का इतिहास
20 मई 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. दिल्ली में भारतीय भाषा समर कैंप, भारतीय भाषाओं में प्राइमर और विशेष मॉड्यूल का शुभारंभ किसने किया है?
(A) विनय कुमार सक्सेना
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) धर्मेंद्र प्रधान
(D) पीयूष गोयल
उत्तर- धर्मेंद्र प्रधान
2. ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) का नया पोर्टल किसने लॉन्च किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) डॉ. मनसुख मांडविया
(D) निर्मला सीतारमण
उत्तर- अमित शाह
3. भारत में पहली बार हाथियों के रखवालों के लिए ‘महावत विलेज’ नामक एक विशेष आवासीय परिसर कहां बनाया गया है?
(A) कांचीपुरम
(B) कल्लाकुरिची
(C) थेप्पाकाडु
(D) अरियालूर
उत्तर- थेप्पाकाडु
4. जलवायु परिवर्तन, पर्वत और मानवता के भविष्य विषय पर आयोजित तीन दिवसीय बहु-हितधारक संवाद मंच ‘सागरमाथा संवाद’ कहां संपन्न हुआ है?
(A) नई दिल्ली
(B) काठमांडू
(C) थिम्फू
(D) कुआलालंपुर
उत्तर- काठमांडू
5. दक्षिण कोरिया और अमरीका, शुल्क के मुद्दे पर तकनीकी उपायों के दूसरे दौर की वार्ता कहां करेंगे?
(A) वॉशिंगटन
(B) सियोल
(C) चुंगचियोंग
(D) पेरिस
उत्तर- वॉशिंगटन
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 20 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।