Today’s Current Affairs in Hindi | 20 June 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 20 June 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 20 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज विश्व शरणार्थी दिवस है 

  • हर वर्ष 20 जून को दुनियाभर में विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day 2025) मनाया जाता है। यह दिन उन लाखों लोगों को समर्पित है जो अपने देश में युद्ध, हिंसा, आतंकवाद, धार्मिक या राजनीतिक उत्पीड़न या प्राकृतिक आपदाओं के कारण अपने घरों से पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं अथवा किसी अन्य देश में शरण लेने पर विवश होते हैं।
  • इस वर्ष विश्व शरणार्थी दिवस की थीम “शरणार्थियों के साथ एकजुटता” (Solidarity with Refugees) रखी गई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज देहरादून में करेंगी ‘राष्ट्रपति निकेतन’ का निरीक्षण

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपना 67वां जन्मदिन शुक्रवार 20 जून को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मनाएंगी। उसी दिन वह ऐतिहासिक ‘राष्ट्रपति निकेतन’ का दौरा कर आम जनता के लिए खोलने की तैयारियों की समीक्षा करेंगी।
  • बताना चाहेंगे 186 साल पुराना यह राष्ट्रपति का विश्रामगृह अब 24 जून से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। 

क्यूएस रैंकिंग 2025 में भारत के 54 संस्थानों को किया गया शामिल

  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारत के 54 उच्च शिक्षण संस्थानों (HEI) को जगह मिली है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 
  • इस वर्ष की क्यूएस रैंकिंग में IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIMC बेंगलुरु, IIT मद्रास और IIT खड़गपुर जैसी शीर्ष संस्थाएं उच्च स्थान पर रहीं। 

पीएम मोदी आज से बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दो दिन के दौरे पर रहेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 20 जून से बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान बिहार और ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 
  • वहीं शनिवार 21 जून को पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।

पांच साल बाद भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू हुई 

  • कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra 2025) पांच वर्ष के अंतराल के बाद शुक्रवार 20 जून से सिक्किम राज्य के नाथू ला दर्रे से शुरू हो रही है। बता दें कि सिक्किम के राज्‍यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर नाथुला से सुबह 8:45 पर 36 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना करेंगे।
  • कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से अगस्त 2025 के दौरान आयोजित की जाएगी। इस वर्ष, 5 बैच, जिनमें से प्रत्येक में 50 यात्री होंगे, और 10 बैच, जिनमें से प्रत्येक में 50 यात्री होंगे, क्रमशः उत्तराखंड राज्य से लिपुलेख दर्रे को पार करते हुए और सिक्किम राज्य से नाथू ला दर्रे को पार करते हुए यात्रा करेंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी की पांच मैचों की टेस्ट क्रिकेट श्रंखला का पहला मैच आज से लीड्स में खेला जाएगा

  • भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (1st Test Anderson-Tendulkar Trophy) की पांच मैचों की टेस्ट क्रिकेट श्रंखला का पहला मैच शुक्रवार 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

DMRC 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 4 बजे से अपनी सेवाएँ शुरू करेगी

  • दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) शनिवार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 4 बजे से अपनी सेवाएँ शुरू करेगी। DMRC ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर सभी आरंभिक स्टेशन योग प्रेमियों की आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगे। 
  • वहीं दैनिक समय सारिणी के अनुसार सुबह 4 बजे से यात्री सेवाओं के शुरू होने तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी।

बांग्लादेश सरकार ने सचिव असद आलम सियाम को देश का विदेश सचिव नियुक्त किया 

  • बांग्लादेश सरकार ने सचिव असद आलम सियाम (Asad Alam Siam) को देश का विदेश सचिव नियुक्त किया है। वे अमरीका में बांग्लादेश के राजदूत के रूप में काम कर चुके हैं। 

अमेरिका में ‘स्टूडेंट वीजा’ फिर से शुरू, लेकिन नई शर्ते लागू 

  • अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की है कि वह विदेशी छात्रों के लिए वीजा आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू करेगा। इसी के साथ विभाग ने शर्त रखी है कि आवेदकों को सरकारी समीक्षा के लिए अपने ‘सोशल मीडिया अकाउंट्स’ सार्वजनिक करने होंगे और सरकार की जांच के लिए खोलना होगा।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे तेज बिजली उत्पादन करने वाला देश बना, IEA रिपोर्ट

  • अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में भारत वैश्विक स्तर पर बिजली उत्पादन क्षमता के मामले में चीन और अमेरिका के बाद तीसरा सबसे बडा देश बन गया है।
  • IEA के मुताबिक, वाणिज्यिक और आवासीय स्थानों का विस्तार, एयर कंडीशनर और अन्य घरेलू बिजली उपकरणों के बढते इस्‍तेमाल तथा उद्योगों की बढ़ती मांग ने इसमें योगदान दिया है।

इंडियाटूरिज्म दिल्ली कुतुब मीनार परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 मनाएगा

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर शनिवार 21 जून को इंडियाटूरिज्म दिल्ली (India Tourism Delhi) सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक कुतुब मीनार परिसर के प्रतिष्ठित सन डायल लॉन में सामूहिक योग सत्र का आयोजन करेगा। 
  • इस कार्यक्रम में 400 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के अनुसार, यह कार्यक्रम देश की कालातीत कल्याण विरासत और वैश्विक कल्याण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।
  • इस वर्ष योग दिवस का वैश्विक विषय, “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ (Yoga for One Earth, One Health) है, जो मानव कल्याण और पारिस्थितिक संतुलन के बीच गहन संबंध को रेखांकित करता है।

DPIIT ने भारत में समावेशी उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए एक निजी डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए

  • वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने समावेशी उद्यमिता को प्रोत्साहन देने और स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त करने के लिए, स्टार्टअप, नवाचार और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक निजी डिजिटल प्लेटफॉर्म, योर स्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस सहयोग का उद्देश्य भारत परियोजना के तहत AI-संचालित टूल, वेंचर लॉन्चपैड और क्षेत्रीय सफलता की गाथा कहने की पहल के माध्यम से 10 लाख उद्यमियों को सशक्त बनाना है।

20 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. 20 जून को बैंगलुरू में आदिचुंचनगिरी विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा? 

(A)  नरेंद्र मोदी 
(B) अमित शाह 
(C) सिद्दारमैया 
(D) डी. के. शिवकुमार
उत्तर- अमित शाह 

2. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर केंद्रीय कोयला और इस्पात मंत्रालयों के सहयोग से 20 जून को कहां 24 घंटे के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा?

(A) मैसूर 
(B) चेन्नई  
(C) हैदराबाद 
(D) अमरावती 
उत्तर- हैदराबाद 

3. राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा वितरण मूल्यांकन डैशबोर्ड मई, 2025 की मासिक रिपोर्ट का कौनसा संस्करण जारी किया गया है?

(A) 20वां  
(B) 23वां  
(C) 25वां  
(D) 28वां 
उत्तर- 25वां  

4. हाल ही में सुरक्षा, यात्री सुविधा और एयरलाइन प्रदर्शन पर नागर विमानन मंत्रालय की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता किसने की है?

(A) धर्मेंद्र प्रधान 
(B) अनुराग ठाकुर
(C) जयंत चौधरी
(D) राम मोहन नायडू
उत्तर- राम मोहन नायडू

5. भारत और फ्रांस के बीच 8वां संयुक्‍त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ कहां शुरू हुआ है?

(A) जैसलमेर 
(B) ला कैवेलरी
(C) दोदोमा 
(D) मनीला 
उत्तर- ला कैवेलरी

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*