यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 2 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज तेलंगाना स्थापना दिवस है
- भारत में हर वर्ष 2 जून को तेलंगाना स्थापना दिवस (Telangana Formation Day 2025) मनाया जाता है। यह दिन आंध्र प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग से तेलंगाना राज्य के गठन का प्रतीक है।
पीएम मोदी आज IATA की 81वीं वार्षिक आम बैठक में भाग लेंगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 2 जून को नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) की 81वीं वार्षिक आम बैठक में भाग लेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
पराग्वे के राष्ट्रपति सेंटियागो पेना आज से तीन दिन की भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे
- पराग्वे के राष्ट्रपति सेंटियागो पेना (Santiago Peña) सोमवार 2 जून से तीन दिन की भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनो देशों के द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा होने की संभावना है।
IMD ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 4 जून तक हल्की बारिश का अनुमान जताया
- मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 4 जून तक गरज और तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी बने राजीव कृष्ण
- 1991 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी राजीव कृष्ण यूपी के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किए गए हैं। बताना चाहेंगे राजीव कृष्ण वर्तमान में डीजी विजिलेंस के रूप में कार्यरत थे।
IPL 2025 के फाइनल में RCB और पंजाब किंग्स के बीच 3 जून को होगा मुकाबला
- इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा।
- बता दें कि IPL के इतिहास में न तो RCB और न ही पंजाब किंग्स कभी खिताब जीत पाई हैं। ऐसे में इस बार ट्रॉफी किसी नई टीम के नाम होगी।
थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी बनी 72वीं मिस वर्ल्ड
- थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी (Suchata Chuangsri) 72वीं नई मिस वर्ल्ड चुनी गई हैं। हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में, पूर्व मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने नई मिस वर्ल्ड ओपल सुचाता चुआंगसरी को ताज पहनाया।
- बताना चाहेंगे ग्रैंड फिनाले में दुनिया भर से 108 प्रतियोगी शामिल हुईं थीं। इस प्रतियोगिता में मिस मार्टीनिक ने चौथा स्थान, मिस पोलैंड ने तीसरा स्थान और मिस इथियोपिया ने दूसरा स्थान हासिल किया।
भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफेंट’ उलानबतार में शुरू हुआ
- भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास-नोमैडिक एलीफेंट (Exercise NOMADIC ELEPHANT 2025) का 17वां संस्करण शनिवार 31 मई को मंगोलिया की राजधानी उलानबतार स्थित विशेष सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर शुरू हुआ है।
- यह अभ्यास 13 जून तक चलेगा। इस अभ्यास में कई तरह की गतिविधियां शामिल होंगी।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने बलूचिस्तान प्रांत के सूरब शहर को पूरी तरह से अपने कब्जे में लिया
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान प्रांत के सूरब शहर को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है। अब इस शहर के सैन्य, प्रशासनिक और आर्थिक ढांचे पर बलूच लिबरेशन आर्मी का नियंत्रण है।
केनरा बैंक में अब नहीं लगेगा जीरो बैलेंस पर चार्ज
- केनरा बैंक सभी प्रकार के सेविंग्स अकाउंट पर न्यूनतम बैलेंस की सीमा को हटाने वाला पहला बड़ा सरकारी बैंक बन गया है।
- इस नियम के बाद केनरा बैंक के ग्राहक बिना किसी जुर्माने के सेविंग अकाउंट में शून्य बैलेंस रख सकते हैं।
एयर मार्शल जसवीर सिंह मान ने पश्चिमी वायु कमान में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर का पदभार संभाला
- एयर मार्शल जसवीर सिंह मान ने 1 जून, 2025 को भारतीय वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर का पदभार संभाला है। उन्हें विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों में 3000 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है।
- IAF की पश्चिमी वायु कमान में वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी का पदभार संभालने से पहले वे वायु सेना मुख्यालय में महानिदेशक (हथियार प्रणाली) थे। उन्हें राष्ट्रपति के ‘अति विशिष्ट सेवा पदक’ और ‘वायु सेना पदक’ से सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें – 2 जून का इतिहास
2 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. पुणे में भारत की पहली कृषि हैकाथन का उद्घाटन किसने किया है?
(A) देवेंद्र फडणवीस
(B) अजीत पवार
(C) एकनाथ शिंदे
(D) नितिन गडकरी
उत्तर- अजीत पवार
2. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) की मंत्रिस्तरीय परिषद की बैठक का आयोजन कहां किया गया है?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) जापान
(D) सिंगापुर
उत्तर- फ्रांस
3. पश्चिम बंगाल में सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL), कोलकाता के नए भवन का उद्घाटन किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) डॉ. जितेंद्र सिंह
(D) पीयूष गोयल
उत्तर- अमित शाह
4. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के ‘एकात्म मानववाद’ दर्शन की 60वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय स्मारक संगोष्ठी का आयोजन कहां किया गया है?
(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) नई दिल्ली
(D) चंडीगढ़
उत्तर- नई दिल्ली
5. भारतीय वायु सेना में दक्षिणी वायु कमान के एओसी-इन-सी का पदभार किसने संभाला है?
(A) राकेश मल्होत्रा
(B) मनीष खन्ना
(C) सुनील कुमार सिंह
(D) अजय चौहान
उत्तर- मनीष खन्ना
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 2 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।