यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 19 मई 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज विश्व परिवार चिकित्सक दिवस है
- हर वर्ष 19 मई को विश्वभर में स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था में फैमिली डॉक्टर्स की भूमिका और योगदान को रेखांकित करने के लिए विश्व परिवार चिकित्सक दिवस (World Family Doctors Day 2025) मनाया जाता है।
खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 का पहला संस्करण आज दीव में किया जाएगा आयोजित
- खेलो इंडिया बीच गेम्स (KIBG) का पहला संस्करण 19 से 25 मई 2025 तक दीव में आयोजित किया जाएगा।
- यह प्रतियोगिता स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की देखरेख में आयोजित हो रही है, जिसमें कुल 6 खेलों को शामिल किया गया है।
IPL 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा
- आईपीएल क्रिकेट में सोमवार 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
भारत के सी- फूड निर्यात में उछाल, 17.81 प्रतिशत की हुई वृद्धि
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के समुद्री खाद्य निर्यात में इस वर्ष अप्रैल में 17.81 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई है, जो 0.58 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।
- बताना चाहेंगे 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में देश ने 16.85 लाख मीट्रिक टन समुद्री उत्पादों का निर्यात किया, जो 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्शाता है।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की यात्रा पर होंगे रवाना
- केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर सोमवार 19 मई से नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।
- विदेश मंत्रालय के अनुसार डॉ. जयशंकर इन तीनों देशों के नेताओं से मिलेंगे। वे द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर अपने समकक्षों के साथ चर्चा भी करेंगे।
Loan के लिए IMF ने पाकिस्तान के सामने 11 और शर्तें रखी
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 7 अरब डॉलर के लोन के लिए पाकिस्तान के सामने 11 और नई शर्तें रख दी हैं, जिससे कुल शर्तों की संख्या 50 हो गई है। इसके साथ ही भारत के साथ तनाव को एक बड़ा जोखिम बताया है।
दिल्ली सरकार ने इन्क्यूबेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की घोषणा की
- दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सूक्ष्म खाद्य उद्यमों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण योजना के तहत इन्क्यूबेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की घोषणा की है।
- इस योजना के अंतर्गत दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय के माध्यम से शहर के झंडेवालान और वज़ीरपुर इलाके में दो इन्क्यूबेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं।
अभिजीत बनर्जी ‘तेलंगाना राइजिंग’ सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए
- विकास अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) तेलंगाना राइजिंग के विजन बोर्ड में शामिल हुए। वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के निमंत्रण पर सलाहकार के रूप में बोर्ड में शामिल हुए है।
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने स्पार्टन के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए
- अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने देश में स्वदेशी एंटी-सबमरीन वारफेयर सॉलयूशंस विकसित करने के लिए स्पार्टन (डेलिओन स्प्रिंग्स एलएलसी) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है।
- बता दें कि स्पार्टन, एल्बिट सिस्टम्स की कंपनी है, जो एडवांस्ड एंटी-सबमरीन वारफेयर सिस्टम्स बनाती है। इस साझेदारी के तहत अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस स्वदेशी सोनोबॉय समाधान पेश करने वाली भारत की पहली निजी क्षेत्र की कंपनी बन गई है।
मलेशिया में आयोजित होने वाली 17वीं एलआईएमए 2025 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ
- रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ 20 से 24 मई, 2025 तक मलेशिया के लंगकावी में आयोजित होने वाली लंगकावी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री और अंतरिक्ष प्रदर्शनी (LIMA 2025) के 17वें संस्करण में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
- बताना चाहेंगे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, BEML, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड व ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड सहित कई DPSU तथा अन्य निजी रक्षा कंपनियां इस प्रदर्शनी में भाग लेंगी और भारतीय रक्षा उद्योग जगत की सामर्थ्य का प्रदर्शन करेंगी।
यह भी पढ़ें – 19 मई का इतिहास
19 मई 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए खेलो इंडिया के तहत वार्षिक कैलेंडर किसने लॉन्च किया है?
(A) पीयूष गोयल
(B) डॉ.जितेंद्र सिंह
(C) डॉ. मनसुख मांडविया
(D) धर्मेंद्र प्रधान
उत्तर- डॉ. मनसुख मांडविया
2. इको टूरिज्म और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में किस राज्य ने विस्टाडोम ट्रेन सेवा का संचालन शुरू किया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
उत्तर- उत्तर प्रदेश
3. सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का ख़िताब किस टीम ने जीता है?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) मालदीव
उत्तर- भारत
4. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस देश में पोलियो का प्रकोप बढ़ने की घोषणा की है?
(A) सूडान
(B) पापुआ न्यू गिनी
(C) सीरिया
(D) अज़रबैजान
उत्तर- पापुआ न्यू गिनी
5. राजस्थान में बीकानेर के देशनोक से आगामी 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन कौन करेंगे?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) राजनाथ सिंह
(D) चिराग पासवान
उत्तर- नरेंद्र मोदी
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 19 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।