यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 19 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज विश्व सिकल सेल दिवस है
- हर वर्ष 19 जून को दुनियाभर में विश्व सिकल सेल दिवस (World Sickle Cell Day) मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य आम लोगों, सरकारों और स्वास्थ्य संगठनों को इस रोग की गंभीरता से अवगत कराना और संयुक्त प्रयासों के माध्यम से समय पर जांच, परामर्श और इलाज सुनिश्चित करना है।
- वर्ष 2025 में विश्व सिकल रोग दिवस “वैश्विक कार्रवाई, स्थानीय प्रभाव: प्रभावी स्व-वकालत के लिए समुदायों को सशक्त बनाना” थीम के साथ मनाया जाएगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगी
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 19 जून से 21 जून तक उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह देहरादून और नैनीताल में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी।
एक्सिओम-4 मिशन को 22 जून तक स्थगित किया गया
- भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने वाला एक्सिओम-4 मिशन (Axiom Mission 4) फिर टल गया है। लॉन्चिंग की नई तारीख 22 जून तय की गई है। एक्सिओम स्पेस द्वारा इसकी घोषणा की गई।
- बता दें कि ISRO, NASA, Axiom Space और SpaceX के संयुक्त प्रयास से यह मिशन लॉन्च किया जाएगा।
पुद्दुचेरी में JIPMER ने मोबाइल इमरजेंसी मेडिकल यूनिट ‘भीष्म क्यूब’ की शुरूआत की
- पुद्दुचेरी में जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा औऱ अनुसंधान संस्थान (JIPMER) ने मोबाइल इमरजेंसी मेडिकल यूनिट भीष्म क्यूब की शुरूआत कर, आपदा से निपटने के लिए एक बडा कदम उठाया है। भीष्म क्यूब– सहयोग, हित और मैत्री के लिए भारत स्वास्थ्य पहल है।
- इस मोबाइल यूनिट को प्राकृतिक और मानव निर्मित दोनों आपदाओं के दौरान त्वरित, उन्नत चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ लॉन्च
- भारत ने ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू (Operation Sindhu) किया है।
- वहीं ईरान से भारत लाए जा रहे छात्रों का पहला जत्था बृहस्पतिवार 19 जून को सुबह भारत पहुंचा। पहले जत्थे में 100 से ज्यादा छात्र शामिल हैं।
फिल्म निर्माता सुरेश एरियात को एनीमेशन फिल्म ‘देसी ऊन’ के लिए जूरी सम्मान मिला
- फिल्म निर्माता सुरेश एरियात की एनीमेशन फिल्म ‘देसी ऊन’ (Desi oon) ने फ्रांस में एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल 2025 में सर्वश्रेष्ठ कमीशन फिल्म के लिए जूरी सम्मान जीतकर भारत के एनीमेशन उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
प्रख्यात पर्यावरणविद् और वन्यजीव विशेषज्ञ मारुति चितमपल्ली का निधन हुआ
- जाने-माने पर्यावरणविद्, वन्यजीव विशेषज्ञ और पद्मश्री ‘मारुति चितमपल्ली’ (Maruti Chitampalli) का 93 वर्ष की आयु में महाराष्ट्र के सोलापुर में आयु संबंधी रोगों के कारण निधन हो गया है। उन्हें ‘अरण्य ऋषि’ के नाम से भी जाना जाता था। बताना चाहेंगे श्री चितमपल्ली को इस वर्ष 30 अप्रैल को राष्ट्रपति ने ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया था।
महाराष्ट्र में पहली से पांचवीं तक अब हिंदी होगी तीसरी अनिवार्य भाषा, नया आदेश जारी
- महाराष्ट्र में भाषा पर विवाद के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में कक्षा 1 से 5 तक मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में तीसरी भाषा के रूप में हिंदी अनिवार्य होगी।
- महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार 18 जून को आधिकारिक तौर पर आदेश जारी किया है।
हालांकि, यदि छात्र हिंदी के बजाय किसी अन्य भारतीय भाषा को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाने की इच्छा व्यक्त करते हैं तो उन छात्रों को उस भाषा को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाने की अनुमति दी जाएगी।
भारत के वेलावन सेंथिलकुमार एशियाई स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
- भारत के वेलावन सेंथिलकुमार (Velavan Senthilkumar) एशियाई स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने बुधवार 18 जून को मलेशिया के कुचिंग में जापान के टोमोटाका एंडो को 3-0 से हराया है।
15 अगस्त से INR 3,000 वाला FASTag आधारित वार्षिक पास जारी किया जाएगा
- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स नियम में बड़े बदलाव की घोषणा की है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने एक्स पोस्ट के जरिए घोषणा की है कि ”15 अगस्त 2025 से INR 3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।”
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में ‘योग संगम’ के रूप में मनाया जाएगा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
- बिहार में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) 21 जून को सभी सरकारी स्कूलों में ‘योग संगम‘ के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर स्कूलों को खुलवाने का निर्देश दिया है।
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम 4 देशों के बीच होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जर्मनी रवाना हुई
- भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम 4 देशों के बीच होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 18 जून को बेंगलुरू से जर्मनी के लिए रवाना हो गई है। बताना चाहेंगे कप्तान अरिजीत सिंह हुंदल की अगुआई में टीम 21 जून को मेजबान जर्मनी से भिड़ेगी। भारत 22 जून को ऑस्ट्रेलिया और 24 जून को स्पेन के खिलाफ अपने मुकाबले खेलेगा।
हेंडिग्ले टेस्ट के लिए हर्षित राणा भारतीय टीम में शामिल हुए
- भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है। हर्षित राणा, भारत A टीम का हिस्सा थे। शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
यह भी पढ़ें – 19 जून का इतिहास
19 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. शालीमार बाग स्थित महर्षि आयुर्वेद हॉस्पिटल में नवनिर्मित इन-हाउस आयुर्वेदिक किचन सोमा का शुभारंभ किसने किया है?
(A) विनय कुमार सक्सेना
(B) रेखा गुप्ता
(C) पीयूष गोयल
(D) मनोज तिवारी
उत्तर- रेखा गुप्ता
2. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य ने सभी होम स्टे, रिसॉर्ट और मकान मालिकों को पर्यटकों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने का निर्देश दिया है?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) सिक्किम
उत्तर- मेघालय
3. गूगल ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र का अपना पहला और विश्व का चौथा सुरक्षा इंजीनियरिंग केंद्र कहां खोला है?
(A) गांधीनगर
(B) बेंगलुरु
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
उत्तर- हैदराबाद
4. एशियाई विकास बैंक ने किस देश को 2.3 बिलियन डॉलर के आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
उत्तर- नेपाल
5. केंद्र सरकार ने किस राज्य को बाढ़ और भूस्खलन से उबरने के लिए 2,006 करोड़ रुपए मंजूर किए है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) उत्तराखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) कर्नाटक
उत्तर- हिमाचल प्रदेश
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 19 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।