Today’s Current Affairs in Hindi | 18 मई 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 18 May 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 18 मई 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस है 

  • हर वर्ष 18 मई को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य संग्रहालयों के महत्व को उजागर करना है और समाज में उनकी भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। 
  • इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस की थीम “तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालयों का भविष्य” है। इस अवसर पर देश में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षण वाले सभी स्मारकों और संग्रहालयों में रविवार 18 मई को प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

अगले 7 दिनों तक उत्तरपूर्व, पूर्व, मध्य और दक्षिण भारत में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग

  • मौसम विभाग (IMD) ने अगले सात दिनों के दौरान उत्तरपूर्व, पूर्व, मध्य और दक्षिण भारत में गरज के साथ तूफान, आंधी और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है। 
  • IMD ने पश्चिमी भारत में कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी इसी तरह की परिस्थितियों का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। 

ISRO का PSLV मिशन 101वीं उड़ान को तैयार, EOS-09 सैटेलाइट 18 मई को होगा लॉन्च

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का PSLV-C61 रॉकेट रविवार 19 मई की सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पृथ्वी अवलोकन उपग्रह, EOS-09 के साथ उड़ान भरेगा। 
  • इस मिशन के अंतर्गत EOS-09 को सूर्य – तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

आज सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल भारत-बांग्लादेश के बीच होगा 

  • सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल रविवार 18 मई को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। अरुणाचल प्रदेश के यूपिया में, यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

IPL 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा

  • आईपीएल क्रिकेट में रविवार 18 मई को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मैच दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू होगा। 
  • एक अन्य मैच दिल्‍ली में डेल्‍ही कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

मिस एस्टोनिया एलीज़ रैंडमा ने मिस वर्ल्ड स्पोर्ट्स चैलेंज जीता

  • मिस एस्टोनिया एलीज़ रैंडमा ने मिस वर्ल्ड स्पोर्ट्स चैलेंज जीत लिया है। इसके साथ ही एलीज़ रैंडमा ने यूरोप की शीर्ष 10 क्वार्टर फाइनलिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है।
  • बताना चाहेंगे मिस वर्ल्ड मार्टीनिक, ऑरेली जोआचिम दूसरे और एम्मा मॉरिसन तीसरी स्‍थान पर रहीं। इस स्पोर्ट्स चैलेंज में दुनिया भर से 108 प्रतियोगियों ने भाग लिया था।

संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने 2024 में बिगड़ते वैश्विक भुखमरी संकट पर एक रिपोर्ट जारी की

  • संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) ने 2024 में बिगड़ते वैश्विक भुखमरी संकट पर एक रिपोर्ट जारी की है। 
  • इस रिपोर्ट के अनुसार 53 देशों के दो करोड़ 95 लाख लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा से जूझ रहे हैं। बताना चाहेंगे यह आंकड़ा 2023 के आंकड़ो से एक करोड़ 37 लाख अधिक है। 

भारत ने बांग्लादेश से रेडीमेड कपड़ों और प्रोसेस्ड फूड आइटम जैसे कुछ सामानों के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध लगाया 

  • विदेश व्यापार महानिदेशालय ने बांग्लादेश से भारतीय बंदरगाह आने वाली कुछ वस्तुओं के आयात पर तत्काल प्रभाव से नए प्रतिबंध लगा दिए हैं।
  • बांग्लादेश से किसी भी प्रकार के रेडीमेड कपड़ों का आयात भूमि पत्तन के माध्यम से नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा फल, फलों के स्वाद वाले और कार्बोनेटेड पेय, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, कपास और सूती धागे के अपशिष्ट, प्लास्टिक और पीवीसी से तैयार सामान तथा लकड़ी से बने फर्नीचर के आयात पर प्रतिबंध रहेगा।

भारत के पास सीजन के अंत तक होगा 52 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक, ISMA

  • भारतीय चीनी एवं जैव ऊर्जा उत्पादक संघ (ISMA) के अनुसार भारत में 2024-25 का चीनी सीजन करीब 261 से 262 लाख टन शुद्ध उत्पादन के साथ समाप्त होगा। 
  • वहीं देश के पास 52 लाख टन का बफर स्टॉक बना रहेगा, जो घरेलू मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। 

पीएम मोदी 22 मई को 103 अमृत भारत रेलवे स्‍टेशनों का उद्घाटन करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्‍थान में बीकानेर के देशनोक से 103 अमृत भारत रेलवे स्‍टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन स्‍टेशनों को अमृत भारत स्‍टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया गया है।

डाक विभाग ने कोडईकनाल सौर वेधशाला की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया

  • डाक विभाग को कोडईकनाल सौर वेधशाला (KSO) के 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है। बता दें कि तमिलनाडु के पलानी हिल्स में स्थित तथा 1 अप्रैल 1899 को स्थापित कोडईकनाल सौर वेधशाला (KSO) एक सदी से भी ज़्यादा समय से भारत में सौर अनुसंधान का एक अग्रणी केंद्र रहा है।

18 मई 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. आगामी ब्रिक्‍स ऊर्जा मंत्रियों की बैठक का आयोजन कहां किया गया है?

(A) ब्राजील
(B) चीन 
(C) मलेशिया 
(D) इंडोनेशिया 
उत्तर- ब्राजील

2. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में एकीकृत एक्‍वापार्क की स्थापना की जाएगी?

(A) असम 
(B) मेघालय 
(C) त्रिपुरा 
(D) सिक्किम 
उत्तर- त्रिपुरा 

3. रोमानिया के बुखारेस्ट में सुपरबेट शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट किसने जीता है?

(A) पी. श्यामनिखिल
(B) आर. प्रज्ञानानंद
(C) एल आर श्रीहरि
(D) गुकेश डोमराजू
उत्तर- आर. प्रज्ञानानंद

4. नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में नए Multi Agency Centre (MAC) का उद्घाटन किसने किया है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) राजनाथ सिंह 
(C) अमित शाह 
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह 
उत्तर- अमित शाह 

5. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने कहां वाडा की वैश्विक डोपिंग रोधी खुफिया और जांच नेटवर्क कार्यशाला की मेजबानी की है?

(A) गांधीनगर 
(B) जयपुर 
(C) भोपाल 
(D) नई दिल्ली 
उत्तर- नई दिल्ली 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*