Today’s Current Affairs in Hindi | 18 June 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 18 June 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 18 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज ऑटिस्टिक प्राइड डे है 

  • हर वर्ष 18 जून को दुनियाभर में ऑटिस्टिक प्राइड डे (Autistic Pride Day 2025) मनाया जाता है। इस दिवस को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य है ऑटिज्‍म से पीड़ित बच्चों के विकास और उनके जीवन की संभावनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना।

IMD ने अगले कुछ दिन तक देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया

  • मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन से चार दिन तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, नागालैंड और मेघालय में बिजली गिरने तथा गरज और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।
  • वहीं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी रविवार 22 जून तक अलग-अलग स्‍थानों पर तेज वर्षा होने की संभावना है।

संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी फ्रांस रवाना हुई 

  • भारत और फ्रांस की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ का आठवां संस्करण 18 जून 2025 से फ्रांस में शुरू हो रहा है। यह अभ्यास 1 जुलाई तक फ्रांस के ला कावालरी स्थित कैम्प लारजैक में चलेगा। 
  • इसमें दोनों देशों की सेनाओं के कुल 180 सैनिक हिस्सा लेंगे, जिनमें भारत और फ्रांस की ओर से 90-90 सैनिक शामिल हैं।
  • बताना चाहेंगे अभ्‍यास ‘शक्ति’ का उद्देश्‍य दोनों देशों की सेना के बीच कार्रवाई समन्‍वय और सेना के बीच एक दूसरे के साथ संबंध स्‍थापित करना है।

आज भारतीय नौसेना में शामिल होगा एंटी-सबमरीन युद्धपोत ‘अर्नाला’

  • भारतीय नौसेना का पहला एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW SWC) युद्धपोत ‘अर्नाला’ बुधवार 18 जून को आधिकारिक रूप से नौसेना में शामिल किया जाएगा। 
  • यह कमीशनिंग समारोह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान की अध्यक्षता में होगा। ‘अर्नाला’ उस 16 युद्धपोतों की श्रृंखला का पहला पोत है जो पूरी तरह स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किए गए हैं।
  • इन पोतों का निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है।

नई दिल्‍ली स्थित रूसी हाउस में पहला रूसी-भारतीय युवा मंच का आयोजन हुआ 

  • नई दिल्‍ली स्थित रूसी हाउस में पहला रूसी-भारतीय युवा मंच का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में रूस के दूतावास तथा युवा मामले और खेल मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है।
  • इस मंच में ब्रिक्स, SCO और संयुक्त राष्ट्र जैसे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय प्रारूपों में रूस और भारत के बीच सहयोग पर चर्चा की जाएगी। 
  • इसके साथ ही दोनों देशों के युवाओं के हितों के क्षेत्रों पर भी चर्चा की जाएगी जिसमें शिक्षा, युवा उद्यमिता, कौशल विकास और अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं का कार्यान्वयन संबंधित मुद्दे शामिल हैं।

NSE और BSE को सप्‍ताहिक डेरिवेटिव्‍स समाप्ति तिथियों में संशोधन के लिए SEBI की मंजूरी मिली

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को सप्‍ताहिक डेरिवेटिव्‍स समाप्ति तिथियों में संशोधन के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। 
  • बताना चाहेंगे NSE को इक्विटी डेरिवेटिव्स के लिए समाप्ति तिथि को गुरुवार से मंगलवार में बदलने के लिए और BSE को मंगलवार से गुरुवार को अपनी समाप्ति तिथि बदलने की अनुमति दी गई है।

खरीफ फसलों के लिए कुल बुवाई क्षेत्र 89 लाख हेक्टेयर के पार हुई 

  • कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक खरीफ फसलों की बुवाई का कुल क्षेत्रफल इस साल बढ़कर 89.29 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 87.81 लाख हेक्टेयर था।

पुरुष और महिला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप आज चेन्नई में होगा शुरू

  • पुरुष और महिला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप बुधवार 18 जून से चेन्नई में शुरू होगा। इस 10 दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन तमिलनाडु हॉकी यूनिट कर रहा है जिसमें 40 से अधिक आयु वर्ग के पुरुष और 35 से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं भाग लेंगे। 
  • इस टूर्नामेंट में पुरुषों की बारह और महिलाओं की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले ग्रुप मैच होंगे, उसके बाद नॉकआउट चरण और फिर फाइनल मुकाबला होगा।

RBI ने रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स-IRD में व्यापार नियमों को अपडेट करने के लिए मसौदा निर्देश जारी किए

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स-IRD में व्यापार नियमों को अपडेट करने के लिए मसौदा निर्देश जारी किए हैं। बैंक, कंपनियां और निवेशक इन वित्तीय अनुबंधों को ब्‍याज दर में बदलाव से जुडे जोखिम संभालने के लिए इस्‍तेमाल करते हैं।

माली की मंत्रिपरिषद ने सैन्य जुंटा के प्रमुख को सत्ता में 5 साल और देने के लिए एक विधेयक पारित किया

  • माली की मंत्रिपरिषद ने सैन्य जुंटा के प्रमुख जनरल असिमी गोइता को सत्ता में पाँच साल और देने के लिए एक विधेयक पारित किया है। कैबिनेट के बयान के अनुसार, यह विधेयक परिवर्तन चार्टर को संशोधित करेगा, जिससे राष्ट्र प्रमुख को पाँच साल का नवीकरणीय जनादेश मिलेगा। 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम को जर्मनी में किया गया सम्‍मानित

  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-NCRTC को जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट-UITP ग्लोबल पब्लिक ट्रांसपोर्ट समिट 2025 में सम्‍मानित किया गया है। 
  • NCRTC को दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के लिए सार्वजनिक और शहरी परिवहन रणनीति श्रेणी के अंतर्गत यह सम्‍मान दिया गया है।

DMRC और ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय ने एक MoU पर हस्ताक्षर किए 

  • दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसका उद्देश्य रोलिंग स्टॉक और ट्रैक मेंटेनेंस के उन्नत स्वचालन सहित मेट्रो रेल से जुड़े विभिन्न अनुसंधान कार्यों में संयुक्त सहयोग करना है। बताना चाहेंगे मोनाश विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया का विश्वविद्यालय है, जो अनुसंधान उत्कृष्टता और नवाचार के लिए विश्व प्रसिद्ध है।

18 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. पूर्व सेना प्रमुखों और सेनाध्‍यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी का दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम ‘सेना प्रमुख चिंतन’ कहां शुरू हुआ है?

(A) बेंगलुरु 
(B) मुंबई 
(C) नई दिल्ली 
(D) गांधीनगर 
उत्तर- नई दिल्ली 

2. दिल्ली में 33 आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिरों और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किसने किया है?

(A) विनय कुमार सक्सेना
(B) रेखा गुप्ता 
(C) पीयूष गोयल
(D) मनोज सिन्हा
उत्तर- रेखा गुप्ता 

3. एंड्रॉयड आधारित मोबाइल के माध्यम से ई-वोटिंग प्रणाली लागू करने का फैसला किस राज्य ने लिया है?

(A) त्रिपुरा 
(B) ओडिशा 
(C) बिहार 
(D) मेघालय 
उत्तर- बिहार 

4. मेघालय के गारो हिल्स में फैले 125 सामुदायिक केंद्रों का उद्घाटन किसने किया है?

(A) जयंत चौधरी 
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(C) चंद्रशेखर एच. विजयशंकर
(D) कॉनराड के संगमा
उत्तर- कॉनराड के संगमा

5. प्रतिवर्ष सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 18 जून 
(B) 19 जून 
(C) 21 जुलाई  
(D) 23 अगस्त 
उत्तर- 18 जून 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*