Today’s Current Affairs in Hindi | 17 मई 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 17 May 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 17 मई 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज विश्व दूरसंचार दिवस है 

  • हर वर्ष 17 मई को दुनियाभर में विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecommunication Day 2025) मनाया जाता है। 
  • बता दें कि 17 मई, 1865 को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना के बाद से 17 मई को पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष दूरसंचार दिवस मनाया जाता है। वहीं विश्व दूरसंचार दिवस पहली बार सन 1969 में मनाया गया था।

अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ मूसलाधार बारिश का अनुमान, मौसम विभाग

  • मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार 17 मई को उत्तर-पश्चिम भारत के पंजाब और हरियाणा में गरज के साथ मूसलाधार वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। 
  • वहीं रविवार यानी 18 मई से जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद जताई है।

IIMC आगामी शैक्षणिक वर्ष से जनसंचार और पत्रकारिता में पीएचडी कार्यक्रम शुरू करेगा

  • भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) आगामी शैक्षणिक वर्ष से जनसंचार और पत्रकारिता में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) कार्यक्रम शुरू करेगा। 
  • बताना चाहेंगे IIMC ने कार्यक्रम के लिए नियम अधिसूचित कर दिए हैं। हालांकि प्रवेश का विवरण बाद में घोषित किया जाएगा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्‍वामी रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में संस्कृत के विद्वान स्‍वामी रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया हैं। 
  • बताना चाहेंगे स्‍वामी रामभद्राचार्य (Rambhadracharya) और प्रख्यात उर्दू कवि एवं गीतकार गुलजार को 2023 के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया था। इन विभूतियों को साहित्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इन 2 बैंकों ने तोड़े नियम, RBI ने लिया एक्शन 

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियामक मानदंडों के उल्लंघन के लिए दो प्रमुख बैंकों ड्यूश बैंक एजी और यस बैंक लिमिटेड पर जुर्माना लगाया है।
  • ड्यूश बैंक एजी पर RBI के निर्देशों का पालन न करने के लिए 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि वित्तीय विवरण प्रस्तुति से संबंधित निर्देशों का पालन न करने के लिए यस बैंक लिमिटेड पर भी 29 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात में 708 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे 

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 17 मई को गुजरात में 708 करोड़ रुपये की कई लोक कल्‍याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। 
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन परियोजनाओं में गांधीनगर नगर निगम, गांधी नगर शहरी विकास प्राधिकरण और गांधीनगर जिला प्रशासन की कई विकास परियोजनाएं शामिल हैं।

17 मई से फिर से शुरू होगा IPL 2025

  • IPL क्रिकेट एक सप्ताह के बाद शनिवार 17 मई से  फिर शुरू हो रहा है। आज बेंगलुरु में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23मी. भाला फेंका

  • भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्‍होंने 90.23 मीटर की रिकॉर्ड दूरी तक भाला फेंकने में कामयाबी हासिल की। 
  • वहीं जर्मनी के जूलियन वेबर 91.06 मीटर के साथ प्रथम स्‍थान पर रहे।

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने सुपरबेट शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट जीता

  • रोमानिया के बुखारेस्ट में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने सुपरबेट शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट जीत लिया है। प्रज्ञानानंद ने अलीरेजा फिरौजा और मैक्सिम वचियेर लाग्रेव के साथ टाईब्रेक के बाद जीत हासिल की है। ​​

BCCI ने इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारत-A टीम की घोषणा की

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 30 मई से शुरू हो रहे इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारत-A टीम की घोषणा कर दी है। बताना चाहेंगे चयन समिति ने अभिमन्‍यु ईश्‍वरन को कप्‍तान और धुव्र जुएल को उप-कप्‍तान बनाया है।

भारत ने सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के फ़ाइनल में प्रवेश किया 

  • अरुणाचल प्रदेश के युपिया में सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारत ने  मॉलदीव को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
  • अब रविवार 18 मई को मेजबान भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच शाम 7 बजे अरुणाचल प्रदेश के युपिया में शुरू होगा।

केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने इस्पात मंत्रालय की नई वेबसाइट लॉन्च की

  • केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने नई दिल्ली में इस्पात मंत्रालय की नई वेबसाइट लॉन्च की है।
  • यह वेबसाइट विभिन्‍न भाषाओं में उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर भारतीय इस्पात उद्योग के बारे में व्यापक जानकारी दी गई है, जिसमें उत्पादन आंकड़े, नीतिगत जानकारी तथा विभिन्न योजनाओं और पहलों का विवरण शामिल है।

ICC के मुख्य अभियोजक करीम खान ने अपने पद से इस्‍तीफा दिया

  • अंतरराष्‍ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) के मुख्य अभियोजक करीम खान ने अपने खिलाफ दुष्‍कर्म के आरोपों की जांच को देखते हुए अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। 
  • ICC के अनुसार श्री खान जांच पूरी होने तक अवकाश पर रहेंगे। वहीं संयुक्त राष्ट्र का आंतरिक निरीक्षण सेवा कार्यालय आरोपों की जांच कर रहा है।

WHO ने पापुआ न्‍यू गिनी में पोलियो का प्रकोप बढ़ने की घोषणा की

  • विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने पापुआ न्‍यू गिनी में पोलियो का प्रकोप बढ़ने की घोषणा की है। इसके साथ ही WHO ने तत्‍काल टीकाकरण अभियान शुरू करने का आह्वान किया है।

LPU ने तुर्की-अज़रबैजान के साथ सभी शिक्षा समझौते रद्द किए

  • पंजाब स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने तुर्किए और अजरबैजान के संस्थानों के साथ सभी समझौते समाप्त कर दिए हैं।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्वविद्यालय ने हाल ही में भू-राजनीतिक घटनाक्रमों का हवाला देते हुए तुर्किए और अजरबैजान के संस्थानों के साथ छह अकादमिक साझेदारियों को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है।

17 मई 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारतीय विदेश व्‍यापार संस्‍थान (IIFT) ने कहां अपना पहला विदेशी परिसर स्‍थापित करने की घोषणा की है?

(A) कोलंबो 
(B) दुबई 
(C) कुवैत सिटी 
(D) इस्तांबुल 
उत्तर- दुबई 

2. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है? 

(A) 6.1 %
(B) 6.3 %
(C) 7.2 %
(D) 7.6 %
उत्तर- 6.3 % 

3. हाल ही में सिक्किम राज्य ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?

(A) 48वां 
(B) 50वां 
(C) 52वां 
(D) 56वां 
उत्तर- 50वां 

4. भारतीय उत्‍पादों और सेवाओं के कुल निर्यात में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है?

(A) 12.7 %
(B) 12.9 %
(C) 12.12 % 
(D) 13.01 %
उत्तर- 12.7 %

5. तीन दिवसीय प्रमुख बहु-क्षेत्रीय संवाद मंच सागरमाथा संवाद का आयोजन कहां किया गया है?

(A) बेंगलुरु 
(B) काठमांडू
(C) थिम्पू 
(D) थाईलैंड
उत्तर- काठमांडू

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*