Today’s Current Affairs in Hindi | 17 June 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 17 June 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 17 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज विश्व मगरमच्छ दिवस है 

  • हर वर्ष 17 जून को दुनियाभर में विश्व मगरमच्छ दिवस (World Crocodile Day 2025) मनाया जाता है। यह दिवस विशेष रूप से मगरमच्छों और उनके जैसे अन्य सरीसृपों की सुरक्षा, संरक्षण और जागरूकता के लिए मनाया जाता है।
  • बताना चाहेंगे मगरमच्छ अनुसंधान परिषद ने बेलीज चिड़ियाघर के साथ मिलकर विश्व मगरमच्छ दिवस की शुरुआत की थी। 

आज मनाया जाएगा विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस

  • विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought 2025) प्रतिवर्ष 17 जून को मनाया जाता है। 
  • इस दिवस का मुख्य उद्देश्य मरुस्थलीकरण और सूखा से संबंधित वैश्विक मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और भूमि के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है। 
  • वर्ष 2025 में यह दिवस भूमि को पुनःस्थापित करें। अवसरों को खोलें (Restore the land. Unlock the оpportunities) थीम के साथ मनाया जाएगा। 

पीएम मोदी आज कनाडा के कनास्‍किस्स में G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 17 जून को कनाडा के कनास्‍किस्स में G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। बता दें कि G-7 शिखर सम्‍मेलन में पीएम मोदी लगातार छठवीं बार भाग ले रहे हैं।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम G-7 और आमंत्रित देशों के नेताओं तथा अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इनमें ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार विशेष रूप से AI ऊर्जा तथा क्‍वांटम से संबंधित मुद्दे शामिल हैं।

IMD ने आज सौराष्‍ट्र और कच्‍छ में अलग-अलग स्‍थानों पर तेज बारिश का अनुमान जताया 

  • मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार 17 जून को सौराष्‍ट्र और कच्‍छ में अलग-अलग स्‍थानों पर तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, छत्‍तीसगढ, तटीय कर्नाटक, गांगेय पश्चिम बंगाल, गुजरात, कोंकण,गोवा, मध्‍य महाराष्‍ट्र, ओडिशा और पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में भी अगले दो तीन दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।
  • इसके अलावा दिल्‍ली-NCR क्षेत्र में 20 जून तक तूफान के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

पीएम मोदी को साइप्रस के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस थर्ड’ से किया गया सम्‍मानित 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस थर्ड” से सम्‍मानित किया गया हैं।  
  • साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टो-डोलीडीज ने निकोसिया में राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में पीएम मोदी को यह पुरस्‍कार प्रदान किया। 
  • साइप्रस के पहले राष्‍ट्रपति आर्कबिशप मकरोस तीन के नाम पर दिया जाने वाला यह सम्मान राष्‍ट्र प्रमुखों को उनके असाधारण योगदान और वैश्विक नेता के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को सम्‍म‍ानित करने के लिए दिया जाता है।

नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा वर्ष में अब दो बार आयोजित की जाएगी

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) जो पहले वर्ष में एक बार आयोजित की जाती थी, अब दो बार आयोजित की जाएगी। 
  • इस पहल से समय पर भर्ती और निर्बाध रोगी देखभाल सेवाएँ सुनिश्चित होंगी। NORCET 2025 का आयोजन AIIMS नई दिल्ली द्वारा सभी AIIMS के लिए किया गया था, जिसमें अब प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित नए एम्स और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत अन्य भाग लेने वाले केंद्र सरकार के अस्पताल शामिल हैं। 

ताजिकिस्तान और किर्गिज गणराज्य के खिलाफ मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय भारत अंडर-23 पुरुष टीम की घोषणा हुई 

  • फुटबॉल में, भारत अंडर-23 पुरुष टीम के मुख्य कोच नौशाद मूसा ने ताजिकिस्तान और किर्गिज गणराज्य के खिलाफ मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। 
  • भारत बुधवार 18 जून को रात 8:30 बजे ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे के पास हिसोर में ताजिकिस्तान के साथ खेलेगा। इसके बाद भारत का मुकाबला 21 जून को किर्गिज गणराज्य से होगा।

केंद्र सरकार ने जनगणना कराए जाने की अधिसूचना जारी की 

  • केंद्र सरकार ने जनगणना कराए जाने की अधिसूचना (Census 2027 Notification) जारी कर दी है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, जनगणना के लिए संदर्भ तिथि 1 मार्च, 2027 होगी। 
  • वहीं लद्दाख, जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जनगणना 1 अक्‍तूबर, 2026 से कराई जाएगी।
  • यह भारत की 16वीं राष्‍ट्रीय जनगणना होगी और देश के स्‍वतंत्र होने के बाद 8वीं जनगणना होगी।

AFC महिला एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया 2026 क्वालीफायर के लिए 24 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा हुई 

  • भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच क्रिस्पिन छेत्री ने AFC महिला एशियाई कप और ऑस्ट्रेलिया 2026 क्वालीफायर के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। हालांकि क्वालीफायर के लिए 23 खिलाड़ियों की अंतिम टीम की घोषणा पहले मैच से पूर्व की जाएगी।
  • भारत को क्वालीफायर के ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका सामना 23 जून को मंगोलिया से 29 जून को तिमोर लेस्ते से 2 जुलाई को इराक से और 5 जुलाई को मेजबान थाईलैंड से होगा। 
  • वहीं ग्रुप विजेता मार्च 2026 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले फाइनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगा।

M16 की पहली महिला प्रमुख बनीं ब्लेज मेट्रेवेली

  • यूनाइटेड किंगडम के पीएम कीर स्टार्मर ने देश की सीक्रेट खुफिया सेवा (MI6) की पहली महिला प्रमुख ब्लेज मेट्रेवेली (Blaise Metreweli) की नियुक्ति की घोषणा की है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लेज मेट्रेवेली साल 1999 में इस एजेंसी में शामिल हुई थी और अब टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की निदेशक है। वे MI6 प्रमुख रिचर्ड मूर की जगह लेंगी।
  • UK की खुफिया एजेंसी M16 के 116 साल के इतिहास में पहली बार एक महिला इसके प्रमुख के रूप में नियुक्त की गई हैं।

देश के अलग-अलग भागों में 2000 ड्राइविंग प्रशिक्षण स्‍कूल खोले जाएंगे, केंद्र सरकार  

  • केंद्र सरकार ने देश के अलग-अलग भागों में 2000 ड्राइविंग प्रशिक्षण स्‍कूल खोलने का निर्णय लिया है। ये प्रशिक्षण स्‍कूल देश के पिछड़े और जनजातीय क्षेत्रों में खोले जाएंगे और इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे।

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान आज ‘योग बंधन’ का आयोजन करेगा

  • मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) आयुष मंत्रालय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2025 समारोह के अंतर्गत आज 17 जून को ‘योग बंधन’ का आयोजन करेगा।
  • यह विशेष पहल लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान पर बल देती है, जो योग के क्षेत्र में अग्रणी अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों – शिक्षाविदों, चिकित्सकों, लेखकों, प्रशिक्षकों और स्टूडियो संस्थापकों – को दुनियाभर से एक साथ लाती है।

17 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. नई दिल्ली में अंतर्राष्‍ट्रीय बिग कैट संगठन के पहले सम्‍मेलन की अध्यक्षता किसने की है?

(A) राजीव रंजन 
(B) भूपेंद्र यादव
(C) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(D) अनुराग ठाकुर
उत्तर- भूपेंद्र यादव

2. 15वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक चैंपियनशिप में किस भारतीय स्पोर्ट्स एथलीट ने एक गोल्ड और एक रजत पदक जीता है? 

(A) हिलांग याजिक
(B) चिम्पी डोलमा 
(C) हिस्सी थापा 
(D) लादोल चकमा 
उत्तर- हिलांग याजिक

3. दक्षिण भारत के किस राज्य ने बहुप्रतीक्षित व्यापक मिनी बस योजना का शुभारंभ किया है?

(A) कर्नाटक 
(B) आंध्र प्रदेश 
(C) तमिलनाडु 
(D) तेलंगाना 
उत्तर- तमिलनाडु 

4. एक जिला एक उत्‍पाद-ODOP पहल के अंतर्गत “वोखा जिले में केले की खेती से आय सृजन” विषय पर पांच वर्षीय दृष्टिकोण पत्र किसने जारी किया है?

(A) धर्मेंद्र प्रधान  
(B) गिरिराज सिंह 
(C) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(D) जयंत चौधरी 
उत्तर- डॉ. जितेंद्र सिंह 

5. Meta ने भारत में अपने नए मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और बिजनेस हेड के रूप में किसकी नियुक्ति की है?

(A) अजीत मित्तल 
(B) विजय भार्गव 
(C) अजय कुमार जोशी  
(D) अरुण श्रीनिवास
उत्तर- अरुण श्रीनिवास

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*