Today’s Current Affairs in Hindi | 16 June 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 16 June 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 16 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस है 

मौसम विभाग ने केरल में अगले कुछ दिनों में तेज वर्षा का अनुमान जताया 

  • मौसम विभाग (IMD) ने केरल राज्य में अगले कुछ दिनों में तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं मलप्पुरम से लेकर कासरगोड तक पांच जिलों में तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। केरल-कर्नाटक-लक्षद्वीप तटों पर गुरुवार 19 जून तक मछली पकड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पीएम मोदी आज निकोसिया में साइप्रस के राष्‍ट्रपति निकोस क्रिस्‍टोडोलिडीज़ से मिलेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 16 जून को राजधानी निकोसिया में साइप्रस के राष्‍ट्रपति निकोस क्रिस्‍टोडोलिडीज़ से मिलेंगे। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच शिक्षा, डिजिटल साझेदारी और क्षेत्रीय सुरक्षा सहित व्‍यापक मुद्दों पर विचार-विमर्श की संभावना है।

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए गठित उच्‍चस्‍तरीय समिति की पहली बैठक आज नई दिल्‍ली में होगी 

  • अहमदाबाद विमान दुर्घटना (Air India Plane Crash) की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित उच्‍चस्‍तरीय समिति की पहली बैठक सोमवार 16 जून को नई दिल्‍ली में होगी। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह सचिव बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। समिति के सदस्‍यों में नागर विमानन मंत्रालय के सचिव, गृह मंत्रालय और गुजरात राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के के वरिष्‍ठ अधिकारी, अहमदाबाद पुलिस आयुक्‍त, भारतीय वायु सेना में जांच और सुरक्षा महानिदेशक तथा नागर विमानन सुरक्षा ब्‍यूरो के म‍हानिदेशक शामिल हैं। यह समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। 

ISRO ने यूपी के कुशीनगर में रॉकेट प्रक्षेपण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रॉकेट प्रक्षेपण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। बताना चाहेंगे उत्तर प्रदेश राज्य में पहली बार रॉकेट के माध्यम से छोटे उपग्रह-पेलोड का प्रक्षेपण किया गया है।

तेलंगाना सरकार ने राज्‍य के सरकारी स्कूलों में शिक्षण बुनियादी ढांचे और परिणामों को बेहतर बनाने के लिए कुछ NGOs के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए

  • तेलंगाना के शिक्षा विभाग ने राज्‍य के सरकारी स्कूलों में शिक्षण बुनियादी ढांचे और सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए कुछ गैर सरकारी संगठनों (NGOs) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • MoU पर हस्ताक्षर करने वाले NGOs में नंदन नीलेकणी का एकस्टेप फाउंडेशन, सुनीता कृष्णन की प्रज्वला फाउंडेशन, अलख पांडे का फिजिक्स वाला, खान अकादमी, शोएब डार की पाई जाम फाउंडेशन और सफीना हुसैन की एजुकेट गर्ल्स शामिल हैं।

नक्शाा क्षमता निर्माण कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत आज से होगी 

  • ग्रामीण विकास मंत्रालय का भूमि संसाधन विभाग (DoLR)) सोमवार 16 जून से देश के चार उत्कृष्टता केंद्रों (COI) में नक्‍शा (शहरी आवासों का राष्ट्रीय भू-स्थानिक ज्ञान-आधारित भूमि सर्वेक्षण) कार्यक्रम के तहत क्षमता निर्माण कार्यक्रम के चरण 2 का दूसरा बैच शुरू करने जा रहा है।
  • इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 74 शहरी स्थानीय निकायों (ULB) से 128 यूएलबी-स्तर और जिला अधिकारियों को नामित किया गया है।

अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन 6 में मुंबई की यू मुंबा ने जीता खिताब

  • अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन 6 के ग्रैंड फिनाले में मुंबई की यू मुंबा ने जयपुर पैट्रियट्स को 8-4 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया है। 
  • बता दें कि आकाश पाल और बर्नडेट स्ज़ोक्स को फाइनल के लिए भारतीय और विदेशी खिलाड़ी चुना गया। वहीं जीत चंद्रा को शॉट ऑफ़ द फाइनल से सम्मानित किया गया।

साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक चैंपियनशिप में हिलांग याजिक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते दो पदक

  • अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक (Hillang Yajik) ने भूटान की राजधानी थिम्फू में 11 से 15 जून तक खेली गई 15वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक रजत पदक अपने नाम किया है। 
  • इस उपलब्धि के साथ ही हिलांग याजिक इस प्रतिस्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वालीं अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला फिजिक स्पोर्ट्स एथलीट बन गईं हैं। 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 से 17 जून, 2025 तक पुडुचेरी का दौरा करेंगे

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 से 17 जून, 2025 तक पुडुचेरी की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। बताना चाहेंगे 16 जून को उपराष्ट्रपति जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER) द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण में पर्यावरणीय स्थायित्व’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
  • वहीं 17 जून को दौरे के समापन पर उपराष्ट्रपति और पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री धनखड़ पांडिचेरी विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे।

16 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. ग्रीष्मकालीन कार्निवल 2025 का समापन किस केंद्र शासित प्रदेश में हुआ है?

(A) नई दिल्ली 
(B) लद्दाख
(C) जम्मू-कश्मीर 
(D) चंडीगढ़ 
उत्तर- लद्दाख

2. अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किस राज्य ने ब्रह्म सरोवर पर योग मैराथन आयोजित किया था?

(A) पंजाब 
(B) हरियाणा 
(C) उत्तर प्रदेश 
(D) राजस्थान  
उत्तर- हरियाणा 

3. राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतर्देशीय जलमार्गों पर राष्ट्रीय स्तर की परामर्श कार्यशाला का आयोजन कहां किया जाएगा?

(A) कर्नाटक  
(B) तमिलनाडु 
(C) बिहार  
(D) ओडिशा   
उत्तर- बिहार 

4. लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के 60 हजार 244 नव-नियुक्‍त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र किसने सौंपे हैं? 

(A) योगी आदित्यनाथ
(B) राजनाथ सिंह
(C) अमित शाह 
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह    
उत्तर- अमित शाह 

5. भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग ने दक्षिणी राज्यों में उपभोक्ता के लिए न्याय को मजबूत करने के लिए कहां क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया है?

(A) बेंगलुरु 
(B) चेन्नई 
(C) हैदराबाद  
(D) अमरावती     
उत्तर- चेन्नई 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*