Today’s Current Affairs in Hindi | 15 June 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 15 June 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 15 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज फादर्स डे है 

  • हर वर्ष जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day 2025) मनाया जाता है। इस बार रविवार 15 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन का उद्देश्य बच्चों और परिवार द्वारा पिता के प्रति प्रेम, सम्मान और आभार व्यक्त करना है।

आज मनाया जाएगा वैश्विक पवन दिवस

  • हर वर्ष 15 जून को दुनियाभर में वैश्विक पवन दिवस (Global Wind Day 2025) मनाया जाता है। वैश्विक पवन दिवस एक वार्षिक आयोजन है, जो पवन ऊर्जा की शक्ति, उसके पर्यावरणीय और आर्थिक लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 से 17 जून, 2025 तक पुडुचेरी का दौरा करेंगे

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 से 17 जून, 2025 तक पुडुचेरी की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। बताना चाहेंगे 16 जून को उपराष्ट्रपति जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER) द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण में पर्यावरणीय स्थायित्व’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
  • वहीं 17 जून को दौरे के समापन पर उपराष्ट्रपति और पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री धनखड़ पांडिचेरी विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे।

साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद जीता ICC खिताब 

  • इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी ख़िताब अपने नाम किया है। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 285 रन बनाकर जीत हासिल की।

भारत की सुरुचि सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

  • जर्मनी के म्यूनिख में विश्व कप निशानेबाजी में, भारत की सुरुचि सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्‍पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है। बताना चाहेंगे विश्व कप में सुरुचि का इस स्‍पर्धा में यह लगातार तीसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है।

IMD के अनुसार, गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ भागों में अगले 2 दिनों के दौरान होगी बारिश

  • मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने का अनुमान लगाया है। इस बीच, उत्तर-पश्चिम भारत में आने वाले दिनों में लू की स्थिति में भी कमी आएगी।

अमरीका और ईरान के बीच आज मस्‍कट में होने वाली परमाणु-वार्ता रद्द हुई 

  • अमरीका और ईरान के बीच रविवार 15 जून को ओमान की राजधानी मस्‍कट में होने वाली परमाणु वार्ता रद्द कर दी गई है। ओमान ने ईरान पर इजरायल के हमले के बाद यह वार्ता रद्द करने की घोषणा की है। बता दें कि ओमान इस वार्ता में मध्‍यस्‍थ की भूमिका निभा रहा है।

आज गंगतोक पहुंँचेगा कैलाश मानसरोवर यात्रा के श्रद्धालुओं का पहला-जत्‍था

  • कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra 2025) के श्रद्धालुओं का पहला जत्‍था रविवार 15 जून को सिक्किम की राजधानी गंगतोक पहुंचेगा। यह यात्रा पांच वर्ष के अंतराल के बाद 20 जून से शुरू हो जाएगी। 
  • बताना चाहेंगे पहले जत्‍थे में सरकारी अधिकारियों सहित 35 यात्री हैं। ये यात्री स्‍वयं को मौसम के अनुकूल बनाने के लिए चार दिन तक सेराथांग और 15वें मील स्‍टेशन पर रुकेंगे।

पीएम मोदी आज साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की पाँच-दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 15 जून को साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की पांच दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर पीएम मोदी आज साइप्रस की राजधानी निकोसिया पहुंचेंगे।
  • वहीं यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण 16 जून को G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस पहुंचेंगे।
  • पीएम मोदी यात्रा के अंतिम चरण में 18 जून को क्रोएशिया की सरकारी यात्रा पर जाएंगे। 

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को लेकर एक्सिओम-4 मिशन अब 19 जून को प्रक्षेपित होगा

  • भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने के बहुप्रतीक्षित एक्सियोम-4 मिशन की नई तारीख 19 जून, 2025 निर्धारित की गई है। 
  • नासा, स्पेसएक्स और इसरो के बीच सहयोग से शुरू किए गए इस मिशन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष उड़ान सहयोग को मजबूत करना है

भारत और श्रीलंका के बीच फेरी सेवा 18 जून तक स्थगित हुई 

  • भारत और श्रीलंका के बीच फेरी सेवा 18 जून, 2025 तक स्थगित कर दी गई है। क्षेत्रीय मौसम विभाग द्वारा मौसम की चेतावनी के बाद यह घोषणा की गई है। बताना चाहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के नागपट्टिनम से कांकेसंथुराई तक फेरी सेवा का उद्घाटन किया था।

वर्ष 2031 तक गोरखपुर हरियाणा परमाणु ऊर्जा संयंत्र से मिलने लगेगी बिजली

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि गोरखपुर हरियाणा परमाणु ऊर्जा संयंत्र में वर्ष 2031 से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

यूरोपीय आयोग ने 9 जुलाई से पहले अमरीका के साथ व्यापार समझौता होने की संभावना जताई 

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन ने 9 जुलाई से पहले अमरीका के साथ व्यापार  समझौता होने की यूरोपीय संघ की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है।

15 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. प्रतिवर्ष वरिष्‍ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 जून 
(B) 15 जून 
(C) 18 जून 
(D) 21 जुलाई 
उत्तर- 15 जून

2. विश्व पवन दिवस के अवसर पर कहां स्वच्छ और सतत विकास में पवन ऊर्जा के महत्‍व को उजागर करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा?

(A) नई दिल्ली 
(B) पटना 
(C) गांधीनगर 
(D) बेंगलुरु 
उत्तर- बेंगलुरु 

3. ब्रिक्‍स संगठन में 10वें ऑपचारिक साझीदार देश के रूप में कौन शामिल हुआ है?

(A) नाइजीरिया
(B) युगांडा
(C) वियतनाम
(D) उज्बेकिस्तान
उत्तर- वियतनाम

4. दक्षिण कोरिया के जेचियन में एशियाई कलात्मक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में महिलाओं की वॉल्ट स्पर्धा में किस भारतीय एथलीट ने कांस्य पदक जीता है?

(A) प्रणति नायक
(B) नेहा चौधरी 
(C) अनीता मुखर्जी 
(D) विनीता सांगवान 
उत्तर- प्रणति नायक

5. भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मा ने किसे अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया है?

(A) दिलीप सांघवी
(B) कीर्ति गनोर्कर
(C) संजय अग्रवाल 
(D) अजय सिंह वर्मा 
उत्तर- कीर्ति गनोर्कर

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*