यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 14 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज विश्व रक्तदाता दिवस है
- हर वर्ष 14 जून को दुनियाभर में विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day 2025) मनाया जाता है। इस वर्ष Give blood, give hope: together we save lives थीम के साथ विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाएगा। यह दिन स्वैच्छिक रक्तदाताओं को धन्यवाद देने और लोगों में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 696 अरब 60 करोड़ डॉलर पर पहुंँचा
- RBI की ओर से जारी साप्ताहिक आंकडो के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6 जून को समाप्त हुए सप्ताह में पांच अरब 17 करोड डॉलर से अधिक बढ़कर 696 अरब 60 करोड डॉलर पर पहुंच गया है।
आयुष मंत्रालय आज दिल्ली में ‘योगा कनेक्ट 2025’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा
- आयुष मंत्रालय शनिवार 14 जून को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ‘योगा कनेक्ट 2025’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनियाभर के योग विशेषज्ञों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और वेलनेस समुदायों को एक मंच पर लाना है।
- इस सम्मेलन की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, एच.आर. नागेन्द्र, भिक्षु संघसेना और भारत भूषण जैसे कई प्रसिद्ध योगाचार्य भाग लेंगे।
भारत महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में जर्मनी, नामीबिया और आयरलैंड के साथ पूल-सी में
- भारत को 1 से 13 दिसंबर, 2025 तक चिली में होने वाले महिला जूनियर हॉकी विश्वकप के पूल-सी में जर्मनी, आयरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है।
- इंटरनेशनल हॉकी हॉकी-FIH के द्विवार्षिक टूर्नामेंट के 11वें संस्करण में 24 टीमों को चार-चार टीमों के छह ग्रुपों में रखा गया है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 से 17 जून, 2025 तक पुडुचेरी का दौरा करेंगे
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 से 17 जून, 2025 तक पुडुचेरी की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। बताना चाहेंगे 16 जून को उपराष्ट्रपति जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER) द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण में पर्यावरणीय स्थायित्व’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
- वहीं 17 जून को दौरे के समापन पर उपराष्ट्रपति और पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री धनखड़ पांडिचेरी विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे।
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ने भुवनेश्वर स्थित IMMT के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए
- सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ने भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी (IMMT) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस MoU का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के उपयोग से सिंगरेनी खदानों में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों की खोज और खनन करना है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कुछ राज्यों में तेज वर्षा का अनुमान जताया
- मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिन तक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराइकल, कोंकण, गोआ और महाराष्ट्र में तेज से अत्यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। इस बीच, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में गर्मी और लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
अमेरिका ने एक बार फिर ईरान से परमाणु समझौता करने का आह्वान किया
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान से परमाणु समझौता करने का आह्वान किया है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने नए सैन्य अधिकारियों की नियुक्ति की
- ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने नए सैन्य अधिकारियों की नियुक्ति की है। खामेनेई ने अब्दुलरहीम मौसवी को सशस्त्र बलों का प्रमुख और मोहम्मद पाकपोर को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स -IRGC का नया कमांडर नियुक्त किया है। इसके साथ ही अली शादमानी को खातमल-अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
केंद्र ने शेल इंडिया के साथ मिलकर ग्रीन स्किल-केंद्रित ईवी ट्रेनिंग प्रोग्राम किया लॉन्च
- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) की जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT) ने शेल इंडिया के साथ मिलकर एक ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत देश के युवाओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल और ग्रीन एनर्जी सेक्टर के लिए कौशल प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – 14 जून का इतिहास
14 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. 17वां भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास-नॉमेडिक एलिफेंट कहां संपन्न हुआ है?
(A) काठमांडू
(B) दोदोमा
(C) बेंगलुरु
(D) उलानबतार
उत्तर- उलानबतार
2. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने कहां ‘एग्री स्टैक: टर्निंग डाटा इन टू डिलिवरी’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है?
(A) पटना
(B) नई दिल्ली
(C) गांधीनगर
(D) चेन्नई
उत्तर- नई दिल्ली
3. ऑस्ट्रियन रेसवॉकिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 किलोमीटर दौड़ में किस भारतीय एथलीट ने प्रथम स्थान हासिल किया है?
(A) प्रियंका गोस्वामी
(B) प्रीति सांगवान
(C) तनुजा सिन्हा
(D) विमला कुमारी
उत्तर- प्रियंका गोस्वामी
4. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने डिजिटल पेमेंट को सुरक्षित बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(A) SAIL
(B) IDRBT
(C) LIC
(D) IREDA
उत्तर- IDRBT (बैंकिंग प्रौद्योगिकी में विकास एवं अनुसंधान संस्थान)
5. भारत और फ्रांस के बीच आगामी संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ का 8वां संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा?
(A) मैड्रिड
(B) मनीला
(C) ला कैवेलरी
(D) बागोड़ा
उत्तर- ला कैवेलरी
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 14 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।