यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 13 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज अंतरराष्ट्रीय ऐल्बिनिजम जागरूकता दिवस है
- हर वर्ष 13 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय ऐल्बिनिजम जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day 2025) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है ऐल्बिनिजम बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाना।
भारत की खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटकर 2.8% हुई
- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मई महीने में खाद्य पदार्थों के दाम घटने से खुदरा मुद्रा स्फीति की दर घटकर 2.8% पर आ गई। जबकि अप्रैल में यह दर 3.16% दर्ज हुई थी।
- इस दौरान, ग्रामीण क्षेत्रों में मुद्रा स्फीति की दर घटकर 2.59% पर आ गई जबकि शहरी इलाकों में यह दर 3.07% दर्ज हुई।
अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, 241 लोगों के मारे जाने की पुष्टि
- अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन गुरुवार 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लंदन जा रही इस फ्लाइट में 242 लोग मौजूद थे। इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी समेत 241 यात्रियों की मौत हो गई है। विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे। इस घटना में भारतीय मूल के एक ब्रिटिश यात्री ज़िंदा बच निकलने में कामयाब रहे।
अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए भारतीय मूल के डॉ. श्रीनिवास मुक्कमाला
- डॉ. श्रीनिवास मुक्कमाला (Dr. Srinivas Mukkamala) को अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (AMA) का नया अध्यक्ष चुना गया है। बताना चाहेंगे श्री मुक्कमाला ने 180वें अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है।
- वहीं अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (AMA) के 178 साल के इतिहास में पहली बार संगठन की कमान एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने संभाल ली है।
सिफ्ट कौर सामरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीता कांस्य पदक
- भारतीय निशानेबाज सिफत कौर सामरा ने जर्मनी के म्यूनिख में ISSF विश्व कप 2025 में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीता है।
- बता दें कि 23 वर्षीय सिफत ने फाइनल में 453.1 स्कोर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं नॉर्वे की जेनेट हैग डयूस्टैड ने 466.9 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि स्विट्जरलैंड की एमिली जैगी ने 464.8 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया।
डाक विभाग ने शुरू की विशेष ‘ज्ञान पोस्ट’ सेवा
- डाक विभाग ने शैक्षिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक पुस्तकों की सुगम और सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष डाक सेवा शुरू की है।
- बताना चाहेंगे ज्ञान पोस्ट के माध्यम से देश के सभी डाकघरों से 300 ग्राम की पुस्तकों के पैकेट के लिए बीस रुपये और 5 किलोग्राम तक के पैकेट के लिये सौ रुपये की न्यूनतम दर लगेगी। इस दर में लागू कर शामिल नहीं है। इस बारे में विस्तृत जानकारी निकट के डाकघर या भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाईट से ली जा सकती है।
भारतीय सैन्य टुकड़ी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘खान क्वेस्ट’ के लिए मंगोलिया पहुंची
- भारतीय सेना की एक चालीस सदस्यीय टुकड़ी 14 से 28 जून तक होने वाले बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘खान क्वेस्ट’ (Khaan Quest) में हिस्सा लेने के लिए मंगोलिया पहुंच गई है। इस अभ्यास का उद्देश्य शांति मिशनों में सहयोग, तालमेल और संयुक्त संचालन की क्षमता को बढ़ाना है।
- बता दें कि अभ्यास खान क्वेस्ट का पिछला संस्करण मंगोलिया में 27 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक आयोजित किया गया था। वर्तमान वर्ष इसका 22वां संस्करण है।
भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति 2025’ का आयोजन 18 जून से 1 जुलाई तक होगा
- भारत और फ्रांस के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ (Exercise Shakti) का 8वां संस्करण 18 जून से 1 जुलाई तक फ्रांस के ला कैवेलरी में आयोजित किया जाएगा।
- इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों पक्षों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है ताकि वे उप-पारंपरिक परिदृश्य में बहु-क्षेत्रीय संचालन कर सकें।
पीएम मोदी 20 जून को ओडिशा का दौरा करेंगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को ओडिशा का दौरा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पहली सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित एक भव्य सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे। यह समारोह भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित किया जाएगा।
केंद्र ने ग्रीष्मकालीन फसल सीजन 2025-26 के लिए MSP के अंतर्गत मूंग और मूंगफली की खरीद को दी मंजूरी
- केंद्र सरकार ने ग्रीष्मकालीन फसल सीजन 2025-26 के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात राज्यों में मूल्य समर्थन योजना (MSP) के अंतर्गत कुल 54,166 मीट्रिक टन मूंग की खरीद को मंजूरी दी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 50,750 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद को भी मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन आज अंतर्देशीय मत्स्य पालन और जलीय कृषि सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे
- केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह शुक्रवार 13 जून को मध्य प्रदेश के इंदौर में अंतर्देशीय मत्स्य पालन और जलीय कृषि के विकास पर केंद्रित “अंतर्देशीय मत्स्य पालन और जलीय कृषि बैठक 2025” का उद्घाटन करेंगे।
- इस अवसर पर श्री राजीव रंजन प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत 52 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ 7 अंतर्देशीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रमुख मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।
- इसका उद्देश्य जलीय कृषि बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, मछली उत्पादन को बढ़ावा देना और अंतर्देशीय क्षेत्रों में आजीविका के अवसर पैदा करना है।
यह भी पढ़ें – 13 जून का इतिहास
13 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. भारतीय तटरक्षक बल ने कहां अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति की 137वीं बैठक की अध्यक्षता की है?
(A) पटना
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) हैदराबाद
उत्तर- नई दिल्ली
2. केंद्र सरकार ने प्रमुख आयातित कच्चे खाद्य तेलों पर मूल सीमा शुल्क को 20% से घटाकर कितना प्रतिशत किया है?
(A) 8%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 17%
उत्तर- 10%
3. भारत ने AI-नेटिव टेलीकॉम नेटवर्क की प्रगति के लिए कहां ITU FG-AINN बैठक की मेजबानी की है?
(A) चेन्नई
(B) गांधीनगर
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता
उत्तर- नई दिल्ली
4. फीफा विश्व कप 2026 के लिए किस देश ने क्वालीफाई कर लिया है?
(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) हंगरी
(D) कोलंबिया
उत्तर- ब्राजील
5. भारत के किस राज्य में कपास की खेती में 20% की वृद्धि हुई है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- पंजाब
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 13 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।