यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 10 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज राष्ट्रीय जड़ी-बूटी एवं मसाला दिवस है
- हर वर्ष 10 जून को भारत में राष्ट्रीय जड़ी-बूटी एवं मसाला दिवस (National Herbs and Spices Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य जड़ी-बूटियों और मसालों के महत्व को समझना और उनके उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
CEC ज्ञानेश कुमार आज चुनावी सत्यनिष्ठा पर अंतर्राष्ट्रीय IDEA स्टॉकहोम सम्मेलन में भाषण देंगे
- भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार स्वीडन के दौरे पर हैं, जहां वे 10-12 जून तक आयोजित होने वाले चुनावी सत्यनिष्ठा पर अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन सहायता संस्थान (IDEA) स्टॉकहोम सम्मेलन में भाषण देंगे।
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
- वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सिर्फ 29 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
- निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए 61 T-20 अंतर्राष्ट्रीय और 106 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में निकोलस पूरन ने कुल 3668 रन बनाए हैं।
ISRO और NASA मिलकर आज निजी अंतरिक्ष मिशन Ax-4 करेंगे लॉन्च
- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक निजी अंतरिक्ष मिशन लॉन्च करने जा रही है। इस मिशन का नाम Axiom Mission 4 (Ax-4) है, जो Axiom Space कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है।
- प्रतिष्ठित Axiom Mission 4 को भारतीय समयानुसार मंगलवार 10 जून की शाम 5:52 बजे NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ऐतिहासिक मिशन अमेरिका, भारत, पोलैंड और हंगरी के चार अंतरिक्ष यात्रियों को लो अर्थ ऑर्बिट में 14-दिवसीय वैज्ञानिक मिशन के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) ले जाएगा।
- बता दें कि एक्सिओम-4 मिशन में भारत के शुभांशु शुक्ला, पोलैंड के स्लावोस उज़्नान्स्की, हंगरी के टिबोर कापू और अमेरिका की पैगी व्हिटसन सहित चार अंतरिक्ष यात्री हैं।
Holambi Kalan में 11.4 एकड़ में बनेगा देश का पहला अत्याधुनिक ई-वेस्ट इको पार्क
- राजधानी दिल्ली के होलंबी कलां (Holambi Kalan) में 11.4 एकड़ में देश का पहला ई-कचरा ईको पार्क बनेगा। यहां ई-कचरे को ठिकाने लगाने के साथ ही हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पार्क में सालाना 51,000 टन ई-कचरा 106 श्रेणियों में संसाधित होगा। इससे 350 करोड़ रुपये से अधिक की आय होने की उम्मीद है।
EPFO ने मार्च 2025 में जोड़े 14.58 लाख नए सदस्य
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मार्च 2025 के लिए प्रोविजनल पेरोल डेटा जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि मार्च 2025 के दौरान EPFO में कुल 14.58 लाख सदस्य जुड़े हैं। बताना चाहेंगे साल-दर-साल विश्लेषण से पता चलता है कि मार्च 2024 की तुलना में शुद्ध पेरोल परिवर्धन में 1.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
IMD ने अगले 4 से 5 दिनों के दौरान देश के उत्तर-पश्चिमी भागों में लू चलने का अनुमान जताया
- मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 से 5 दिनों के दौरान देश के उत्तर-पश्चिमी भागों में लू चलने का अनुमान व्यक्त किया है।
- IMD ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पूर्वी भागों में गर्म मौसम के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
भारतीय रेलवे ने मुंबई के रेल नेटवर्क के लिए सभी नए कोचों में ऑटोमेटिक डोर क्लोजर लगाने का ऐलान किया
- भारतीय रेलवे ने मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क के लिए बनाए जा रहे सभी नए कोचों में ऑटोमेटिक डोर-क्लोजिंग सिस्टम लगाने का फैसला किया है। इस कदम का उद्देश्य यात्रियों को चलती ट्रेन से गिरने से बचाना है।
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथुला-लिपुलेख दर्रा पर अस्थायी इमिग्रेशन चेकपोस्ट बना
- केंद्र सरकार ने कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra) के लिए सिक्किम के नाथु ला और उत्तराखंड के लिपुलेख ला (गुंजी) को अस्थायी इमिग्रेशन चेकपोस्ट के रूप में नामित किया है।
- बताना चाहेंगे गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, पूर्वी सिक्किम के नाथु ला और पिथौरागढ़ जिले के लिपुलेख ला को यात्रियों के लिए भारत में प्रवेश और निकास के लिए वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ अस्थायी चेकपोस्ट बनाया गया है।
- विदेश मंत्रालय हर साल जून से सितंबर के बीच लिपुलेख दर्रा और नाथु ला दर्रा मार्गों से इस यात्रा का आयोजन करता है।
भारतीय रेलवे के लिए AI समाधान हेतु भाषिणी और CRIS ने किया समझौता
- भारतीय रेल के लिए अगली पीढ़ी के बहुभाषी AI समाधान तैयार करने हेतु डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग (DIBD) और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
- इस समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से भाषिणी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ नाग और CRIS के प्रबंध निदेशक श्री जी.वी.एल. सत्य कुमार ने नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए हैं।
यह भी पढ़ें – 10 जून का इतिहास
10 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. पुदुचेरी विधानसभा के लिए नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का उद्घाटन किसने किया है?
(A) डॉ. एल. मुरुगन
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) डॉ. मनसुख मांडविया
(D) डॉ. हर्षवर्धन
उत्तर- डॉ. एल. मुरुगन
2. पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और यूनेस्को के दूत विदर हेलगेसन ने महासागर संरक्षण पर द्विपक्षीय बैठक कहां की है?
(A) मैड्रिड
(B) दोदोमा
(C) नीस
(D) मनीला
उत्तर- नीस
3. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अंतरिम सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) सतपाल भानु
(B) अजीत सक्सेना
(C) सुनील ओझा
(D) सिद्धार्थ मोहंती
उत्तर- सतपाल भानु
4. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहां प्रथम कम्युनिटी रेडियो स्टेशन ‘Ibex Tarana 88.4 FM’ का उद्घाटन किया है?
(A) जोशीमठ
(B) केदारनाथ
(C) नैनीताल
(D) शिमला
उत्तर- जोशीमठ
5. हाल ही में दाजी पणशीकर का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?
(A) वैज्ञानिक
(B) साहित्यकार
(C) शिक्षाविद
(D) इतिहासकार
उत्तर- साहित्यकार
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 10 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।