Today’s Current Affairs in Hindi | 09 दिसंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 09 December 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 09 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 09 दिसंबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ (International Anti Corruption Day 2024) मनाया जाता है। बता दें कि यह दिवस 31 अक्टूबर, 2003 को भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के पारित होने के बाद से मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना है। 
  2. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता का स्‍तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 09 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 253 दर्ज किया गया है। 
  3. मध्य रेलवे के रेल सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेल पुलिस (GRP) ने ‘ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते’ (Operation Nanhe Farishte) के अंतर्गत महाराष्ट्र में पिछले 11 महीनों में 1 हजार निन्यानबे बच्चों को बचाने में सफलता पाई है। ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत रेल सुरक्षा बल पर उन बच्चों को बचाने का उत्तरदायित्व है, जो अपने घरों से भागे, खोए या उनका अपहरण किया गया हो।
  4. पुड्डुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता ‘एमडीआर रामचंद्रन’ (MDR Ramachandran) का लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 
  5. विदेश सचिव ‘विक्रम मिस्री’ 09 दिसंबर को बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे। शेख हसीना को बांग्‍लादेश की सत्‍ता से अपदस्‍त किए जाने के बाद यह उनका पहला उच्चस्तरीय दौरा होगा।
  6. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 09 दिसंबर को रूस में कालिनिनग्राद के यंत्रा शिपयार्ड में नवीनतम बहुउद्देशिय मिसाइल स्टेल्थ फ्रिगेट ‘आईएनएस तुशील’ (INS Tushil) को भारतीय नौसेना में शामिल करेंगे। नौसेना प्रमुख ए़डमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 09 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ (Bima Sakhi Yojana) का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्‍य महिलाओं में वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देना है।
  8. आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, हिंदी और अंग्रेजी में अपने साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में आज, 09 दिसंबर को रात 09:30 बजे ‘तपेदिक मुक्त भारत’ विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। परिचर्चा में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में उप महानिदेशक (TB) प्रोफेसर उर्वशी बी. सिंह और AIIMS में पल्मोनरी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. विजय हड्डा भाग लेंगे।
  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 09 दिसंबर को जयपुर में ‘राईजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश सम्मेलन 2024’ का उद्घाटन करेंगे।
  10. इलेक्रट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद 09 दिसंबर को नई दिल्ली में ‘भारत इंटरनेट गवर्नेंस फोरम’ के चौथे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का विषय ‘भारत के लिए इंटरनेट गवर्नेंस में नवाचार’ है।

यह भी पढ़ें – 1946 में आज ही के दिन नई दिल्ली के कांस्टीट्यूनल हॉल में हुई थी संविधान सभा की पहली बैठक

10 करंट अफेयर्स 

यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:- 

  1. ‘झारखंड विधानसभा’ का चार दिनों का विशेष सत्र 09 दिसंबर से रांची में शुरु हो रहा है। इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्‍यों को शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 
  2. हाल ही में भारतीय सेना में पूर्वी कमान के त्रिशक्ति सेप्‍पर्स ने उन्‍नत बाढ निगरानी प्रणाली- ‘AFMS सिस्टम’ विकसित किया है।  
  3. ‘कर्नाटक विधानमंडल’ का शीतकालीन सत्र 09 दिसंबर से शुरू हो रहा है। दस दिन का सत्र बेलगावी के सुवर्ण सौध में आयोजित किया जा रहा है। 
  4. केरल के ‘आर्कबिशप जॉर्ज कूवाकड’ (Archbishop George Koovakad) को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल नियुक्त किया गया है। 
  5. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 08 दिसंबर से तीन दिवसीय ‘कृष्णवेणी संगीत नीराजनम महोत्सव’ श्री दुर्गा मल्लेश्वर स्वामी वरला देवस्थानम में भक्ति के साथ शुरू हुआ है। 
  6. हाल ही में भारत ने मानवीय सहायता के रूप में ‘म्‍यांमा’ को 2200 मीट्रिक टन चावल भेजा है।
  7. सीमा सुरक्षा बल-BSF ने 08 दिसंबर को जोधपुर में 60वां स्‍थापना दिवस मनाया है।  
  8. नेपाल के लुम्बिनी में 08 दिसंबर को ‘भारत-नेपाल सांस्‍कृतिक उत्‍सव’ के दूसरे संस्‍करण का आयोजन किया गया है। 
  9. ‘पंजाब’ में पांच नगर निगमों और 598 वार्डों के नगर परिषदों या नगर पंचायतों के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।
  10. इंदौर में 13 से 16 दिसंबर तक ‘इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो-2024’ का आयोजन किया जाएगा। 

09 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया-DSCI द्वारा कानून प्रवर्तन एजेंसी श्रेणी में किस राज्य की साइबर पुलिस को बेस्ट इन्वेस्टिगेशन श्रेणी में देश में प्रथम स्थान मिला है?

(A) मध्य प्रदेश साइबर पुलिस
(B) दिल्ली साइबर पुलिस   
(C) हिमाचल प्रदेश साइबर पुलिस 
(D) राजस्थान साइबर पुलिस 
उत्तर- मध्य प्रदेश साइबर पुलिस

2. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहां ‘6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ (Sixth Regional Industry Conclave) का शुभारंभ किया है?

(A) भोपाल 
(B) इंदौर   
(C) उज्जैन  
(D) नर्मदापुरम  
उत्तर- नर्मदापुरम  

3. Amul का नया MD किसे नियुक्त किया गया है?

(A) मनोज भारती 
(B) श्यामलाल गुप्ता 
(C) जयेन मेहता 
(D) अनिरुद्ध झा 
उत्तर- जयेन मेहता 

4. अंडर 19 एशिया कप 2024 का खिताब किस टीम ने जीता है?

(A) भारत 
(B) बांग्लादेश  
(C) पाकिस्तान 
(D) श्रीलंका  
उत्तर- बांग्लादेश  

5. हाल ही में किस राज्य ने वर्ष 2025 से ‘ग्रीन टैक्स’ (Green Tax) की शुरुआत की है?

(A) मणिपुर  
(B) नागालैंड   
(C) उतराखंड   
(D) मिजोरम 
उत्तर- उतराखंड   

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 09 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*