Today’s Current Affairs in Hindi | 08 दिसंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 08 December 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 08 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में 08 दिसंबर को ‘बोधि दिवस’ (Bodhi Day 2024) मनाया जाएगा। यह दिन उस क्षण की याद दिलाता है, जब सिद्धार्थ गौतम को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और वे राजकुमार सिद्धार्थ गौतम से महात्मा बुद्ध बन गए थे।
  2. उत्तराखंड के मसूरी में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ‘मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2024’ (Mussoorie Winterline Carnival 2024) का आयोजन किया जाएगा। इस कार्निवाल में पहली बार पर्यटकों को मालरोड पर गोल्फकार्ट सेवा, सुसज्जित लाइब्रेरी चौक, बैरियर पर ई-टिकटिंग काउंटर, मॉर्डन साइनबोर्ड और पब्लिक इंक्वायरी काउंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
  3. केंद्रीय रक्षामंत्री ‘राजनाथ सिंह’ 08 दिसंबर से रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे मॉस्‍को में रूस के रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसोव (Andrey Belousov) के साथ भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 21वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।
  4. दिल्ली में डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) द्वारा कानून प्रवर्तन एजेंसी श्रेणी में ‘मध्यप्रदेश साइबर पुलिस’ को बेस्ट इन्वेस्टिगेशन श्रेणी में देश में प्रथम स्थान तथा ट्रेनिंग एवं कैपेसिटी बिल्डिंग में देश में द्वितीय स्थान से सम्मानित किया गया है।
  5. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 07 दिसंबर को नर्मदापुरम में ‘6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ (Sixth Regional Industry Conclave) का शुभारंभ किया है। 
  6. केंद्रीय गृह और सहक‍ारिता मंत्री ‘अमित शाह’ ने 07 दिसंबर को अहमदाबाद में 70 बिस्‍तरों वाले ग्‍लोबल मल्‍टी-स्‍पेशलिटी अस्‍पताल का उद्घाटन किया हैं।
  7. हाल ही में ‘भारतीय वायुयान विधेयक-2024’ (Bharatiya Vayuyan Adhiniyam, 2024) पारित हुआ है। बता दें कि राज्यसभा से पारित हुआ यह विधेयक कानून बनने के उपरांत करीब 90 वर्ष पुराने विमान अधिनियम की जगह लेगा। यह विधेयक विमानों के डिजाइन, निर्माण, मरम्मत, विमान के संचालन, निगरानी और उनकी बिक्री एवं आयात-निर्यात से संबंधित है। 
  8. ‘दक्षिण कोरिया’ की नेशनल असेंबली ने 07 दिसंबर को राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान किया है। 
  9. सुशासन सप्ताह के अंर्तगत 19 दिसंबर से राष्ट्रव्यापी अभियान ‘प्रशासन गांव की ओर’ शुरू किया जाएगा। यह कार्यक्रम 24 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देशभर के प्रत्‍येक जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अभियान में 700 से अधिक जिला अधिकारी भाग लेंगे और अधिकारी तहसीलों तथा पंचायत समिति मुख्यालयों का दौरा करेंगे।
  10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 06 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की चरण-IV परियोजना के तहत ‘रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर’ को मंजूरी दी है। बता दें कि 26.463 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। इस प्रोजेक्ट को चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं इस परियोजना पर कुल 6,230 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 
  11. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर 1 दिसंबर तक 30.43 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिक रजिस्टर्ड हैं। 
  12. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 07 दिसंबर को चम्पावत जिले में ‘मल्लिकार्जुन स्कूल’ लोहाघाट का लोकार्पण किया है। 

यह भी पढ़ें – आज ही के दिन ओलंपिक में पहली बार शामिल किया गया था महिला आइस हाॅकी

08 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान कहाँ शुरू हुआ है?

(A) लखनऊ  
(B) शिलांग  
(C) पंचकूला
(D) रायपुर  
उत्तर- पंचकूला

2. संयुक्‍त राष्‍ट्र मादक पदार्थ नियंत्रण आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता कौनसा देश करेगा?

(A) भारत   
(B) जर्मनी  
(C) अमरीका  
(D) जापान 
उत्तर- भारत   

3. जूनियर महिला एशिया हॉकी कप 2024 का आयोजन कहाँ किया गया है?

(A) मस्कट 
(B) कुवैत सिटी 
(C) दोदोमा 
(D) काठमांडू
उत्तर- मस्कट

4. सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान के संकाय सदस्यों के लिए आगामी एड्वांस्ड केस लेखन और शिक्षण कार्यशाला कहाँ शुरू होगी?

(A) बेंगलुरु   
(B) चंडीगढ़ 
(C) नई दिल्ली 
(D) गांधीनगर 
उत्तर- नई दिल्ली 

5. आगामी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के 7वें संस्करण का उद्घाटन कौन करेंगे?

(A) किरेन रिजिजू
(B) धर्मेंद्र प्रधान 
(C) नितिन गडकरी 
(D) जगत प्रकाश नड्डा
उत्तर- धर्मेंद्र प्रधान 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 08 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*