Today School Assembly News Headlines in Hindi 22 May 2025: स्कूल असेंबली के लिए 22 मई की समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi 22 May 2025

Today School Assembly News Headlines in Hindi 22 May 2025: सुबह की स्कूल असेंबली हर दिन की एक नई शुरुआत होती है। यह सिर्फ एक रूटीन नहीं, बल्कि वो समय होता है जब हम अपने आस-पास और दुनिया में क्या हो रहा है, उससे जुड़ते हैं। खासकर छात्रों के लिए यह जरूरी होता है कि वे ताज़ा खबरों से अपडेट रहें और हर दिन कुछ नया सीखें।

आज की तारीख 22 मई 2025 के लिए हम लेकर आए हैं Today School Assembly News Headlines in Hindi, जो देश-दुनिया की अहम खबरों की झलक देती हैं। इनमें राजनीति, खेल, मौसम, विज्ञान, पर्यावरण और शिक्षा से जुड़ी जरूरी बातें शामिल हैं। तो चलिए, आज की बड़ी खबरों पर एक नज़र डालते हैं और दिन की शुरुआत जानकारी के साथ करते हैं।

आज की समाचार सुर्खियां (Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly)

  1. RBSE 12वीं रिजल्ट आज 22 मई को शाम 5 बजे जारी किए गए, तीनों संकायों के नतीजे एक साथ घोषित हुए
  2. इस बार मानसून जल्द आएगा IMD के मुताबिक केरल में अगले 3-4 दिनों में होगी बारिश की शुरुआत
  3. गृह मंत्रालय ने जारी किया पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन आमंत्रित, 31 जुलाई तक Rashtriya Puraskar पोर्टल पर करें आवेदन
  4. रुपया डॉलर के मुकाबले स्थिर रु. 85.62 पर बंद, मामूली कमजोरी दर्ज
  5. ब्रिटेन ने इज़राइल के साथ व्यापार वार्ता स्थगित की, कड़े प्रतिबंध लगाए और गाजा स्थिति पर कड़ी निंदा की
  6. ट्रम्प ने 175 अरब डॉलर के गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड की घोषणा की, माइकल गेटलिन को कार्यक्रम का प्रमुख बनाया
  7. नितिन गडकरी 23 मई को गोवा में न्यू जुआरी ब्रिज पर वेधशाला टावरों का भूमिपूजन करेंगे
  8. 22 मई 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मैच खेला जाएगा।
  9. 22 मई को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस।
  10. साइबर ठगी पर लगेगा लगाम DoT ने लॉन्च किया Financial Fraud Risk Indicator टूल
  11. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शामिल हुई सिक्किम की फिल्म ‘शेप ऑफ मोमो’

टॉप 10 स्कूल असेंबली समाचार (Top 10 News Headlines for School Assembly in Hindi)

  1. भारत ने खुजदर घटना में भारतीय शामिल होने के पाक आरोपों को नकारा और बताया बेसब्र आरोप पाकिस्तान की हर समस्या का ठीकरा भारत पर फोड़ने की चाल विफल होगी
  2. केंद्र ने उबर को एडवांस टिप विवाद में नोटिस जारी किया उपभोक्ता मंत्री ने अनुचित व्यापार प्रथा करार दिया
  3. iGOT कर्मयोगी प्लेटफॉर्म पर एक करोड़ से अधिक सिविल सर्वेंट्स हुए रजिस्टर केंद्र की डिजिटल पहल ने बदली प्रशासन की तस्वीर
  4. मुरशिदाबाद हिंसा में TMC नेताओं की भूमिका उजागर BJP ने किया कड़ा हमला मांगा ममता से जवाब
  5. मार्च में EPFO ने जोड़े 14 लाख से ज्यादा नए सदस्य महिला सदस्यों में 4.18% और युवाओं में बढ़ोतरी दर्ज
  6. ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की कूटनीतिक मोर्चा शुरू सात दलों का 32 देशों का दौरा आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देने के लिए
  7. भारत ने यूएन में बताया समुद्री सुरक्षा में आतंकवाद और समुद्री अपराधों से निपटना राष्ट्रीय सुरक्षा की प्राथमिकता
  8. सरकार ने तापमान 55 डिग्री पहुंचने की अफवाहों को किया खारिज केंद्र ने कोई हाई अलर्ट जारी नहीं किया, आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लेने की सलाह
  9. FSSAI ने सब्जी-फल बाजारों में गैरकानूनी फल पकाने और रंगाई पर कड़ी नजर रखने को कहा उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
  10. जयशंकर ने डेनमार्क में आतंकरोधी एकजुटता की सराहना की भारत-डेनमार्क ग्रीन पार्टनरशिप मजबूत, नीदरलैंड्स दौरा भी सफल

टॉप 5 स्कूल असेंबली समाचार (Top 5 News Headlines for School Assembly in Hindi)

  1. ऑपरेशन सिंदूर के लिए शिवसेना सांसद शृंगंत शिंदे की अगुवाई में पहली सभी दलों की विदेश यात्रा शुरू, आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश जाएगा
  2. आतंकवाद के खिलाफ एकजुट भारत-जर्मनी, PM मोदी और चांसलर मर्ज के बीच रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत
  3. 750 तीर्थयात्रियों का काबिलाश मानसरोवर यात्रा के लिए चयन, 30 जून से पहला जत्था रवाना
  4. छत्तीसगढ़ के अबुजहमाड़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 20 से अधिक नक्सली ढेर
  5. तेलंगाना में 22 मई को तीन रेलवे स्टेशन होंगे नए सिरे से विकसित, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा और नौकरी की समाचार सुर्खियां (Education & Job News Headlines in Hindi for School Assembly)

  1. UPSC भर्ती 2025 में 84 तकनीकी पदों पर आवेदन शुरू, 29 मई तक करें आवेदन
  2. MPESB ने प्री-नर्सिंग और नर्सिंग ट्रेनिंग परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 2 जून तक करें आवेदन
  3. बुधवार को हुआ ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, 82.77% छात्र हुए सफल
  4. बिहार ITICAT 2025 आवेदन की आखिरी तारीख 24 मई, प्रवेश परीक्षा 15 जून को होगी
  5. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने D.El.Ed 2025 का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी किया, 23 मई तक वेबसाइट पर उपलब्ध
  6. NTA ने NCET 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी की, आपत्तियां 22 मई रात 11 बजे तक दर्ज करें
  7. B.Ed Course: बीएड पाठ्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव, अब यह प्रशिक्षण केवल बहुविषयक कॉलेजों द्वारा ही प्रदान किया जाएगा, राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद ने राज्यों को इस संदर्भ में जारी किए स्पष्ट दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए आज के सुविचार (Thought of the Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly Sports News Headlines in Hindi)

  1. एड्रियान कर्मकार ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में राइफल प्रोन इवेंट में सिल्वर मेडल जीता, नया जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया
  2. 22 मई 2025 को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा।
  3. 22 मई 2025 को ढाका के शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश ए और न्यूजीलैंड ए के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें – 22 मई का इतिहास

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

“जीवन में सुख की इच्छा करना स्वाभाविक है, परन्तु सच्चा सुख वही है जो हम दुःखों और चुनौतियों को पार करके प्राप्त करते हैं।”

संबंधित आर्टिकल

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi 22 May 2025 का यह लेख पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य स्कूल असेंबली न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*