PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य और लाभ 

1 minute read
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana in hindi

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सौर योजना ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत आपको 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती हैं। बता दें कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत मार्च 2025 तक इंस्टालेशन की संख्या 10 लाख को पार कर अक्टूबर 2025 तक 20 लाख होने की संभावना है। 

बताना चाहेंगे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। वहीं UPSC परीक्षा सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं से संबंधित प्रश्न अकसर पूछे जाते हैं। इसलिए इस लेख में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana in Hindi) की विस्तृत जानकारी दी गई है। 

योजना का नामपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana)
योजना की शुरुआत 15 फरवरी, 2024
लाभार्थीभारत के नागरिक 
उद्देश्यमुफ्त बिजली प्रदान करना
लाभ300 यूनिट फ्री बिजली – सोलर पैनल द्वारा 
लक्ष्य बिजली की लागत में सालाना 75,000 करोड़ रुपये की बचत, अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटpmsuryaghar.gov.in

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PMSGMBY) दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सौर योजना है। 15 फरवरी, 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य छत पर सौर पैनल लगाने की सुविधा देकर घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान रखा गया है। इस योजना में इंस्टालेशन की संख्या मार्च 2026 तक 40 लाख तथा मार्च 2027 तक एक करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

पीएम सूर्य घर योजना पात्रता

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की पात्रता इस प्रकार हैं;-

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास एक ऐसा घर होना चाहिए जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो। 
  • आवेदक के पास बिजली का कनेक्शन होना चाहिए। 
  • आवेदक ने सौर पैनलों के लिए किसी अन्य सब्सिडी का लाभ प्राप्त न किया हो। 
  • ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग इस योजना के लिए पात्र हैं। 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स चाहिए;-

  • पहचान पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • इनकम का सर्टिफिकेट
  • छत के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सब्सिडी का विवरण – PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Subsidy Amount 

बताना चाहेंगे योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी घर की औसत मासिक बिजली खपत और संबंधित उपयुक्त रूफटॉप सोलर पैनल क्षमता के आधार पर अलग-अलग होती है:-

औसत मासिक बिजली खपत (यूनिट)उपयुक्त रूफटॉप सौर संयंत्र क्षमतासब्सिडी सहायता
0-1501-2 kWINR 30,000/- से INR 60,000/-
150-3002-3 kWINR 60,000/- से INR 78,000/-
3003 kW से ऊपरINR 78,000/-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PMSGMBY) का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस इस प्रकार हैं;-

  • PMSGMBY की ऑफिशियल वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाएं। 
  • अब अपनी व्यक्तिगत डिटेल्स फिल करें। 
  • उपभोक्ता संख्या एवं मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।
  • फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर पैनल के लिए आवेदन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • DISCOM की मंजूरी का इंतजार करें और फिर पंजीकृत विक्रेता (Vendor) के साथ संयंत्र स्थापित करें। 
  • इंस्टालेशन कंप्लीट होने के बाद, प्लांट का विवरण प्रस्तुत करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें। 
  • नेट मीटर इंस्टालेशन और DISCOM निरीक्षण के बाद, पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र (Commissioning Certificate) प्राप्त करें।
  • इसके बाद बैंक विवरण और कैंसल चेक जमा करें, फिर 30 दिनों के भीतर सब्सिडी प्राप्त करें। 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य क्या है?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से परिवारों और पूरे देश के लिए दूरगामी परिणाम मिलने की उम्मीद है:-

  • परिवारों, संस्थानों और व्यवसायियों को बिजली बिलों में महत्वपूर्ण बचत का लाभ मिलेगा।
  • रूफटॉप सोलर सिस्टम से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को DISCOM को बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर। 
  • आवासीय क्षेत्रों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से 30 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता बढ़ने का अनुमान। 
  • CO2 उत्सर्जन में 720 मिलियन टन की कमी लाना। 
  • Clean Energy को बढ़ावा देना। 
  • इस योजना से विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला, बिक्री, स्थापना, संचालन और रखरखाव और अन्य सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 17 लाख प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने का लक्ष्य। 

पीएम सूर्य घर योजना में क्या क्या लाभ मिलेगा?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana in Hindi) के लाभ निम्नलिखित हैं;-

  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी, जो सीधे बैंक अकाउंट में आएगी। 
  • बिजली बिल 0 या फिर बहुत ही कम हो जाएगा। 
  • एक बार सोलर पैनल लगवाने के बाद लगभग 20-25 साल तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। 
  • अक्षय ऊर्जा और ग्रीन एनर्जी से प्रदूषण कम होगा। 
  • सोलर पैनल में जरूरत से ज्यादा बिजली उत्पन्न होने पर आप GRID या DISCOM को बिजली बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं। 

क्या सोलर पैनल लगवाने के लिए लोन मिलेगा?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं। अधिकतर सभी प्रमुख बैंक इसके लिए लोन देते हैं। हांलाकि प्रत्येक बैंक की शर्तें अलग-अलग होती हैं।

FAQs 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कब शुरू हुई?

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को की थी। 

प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?

15 फरवरी, 2024 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत हुई थी। इसके तहत 1 करोड़ घरों को 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में क्या-क्या मिलेगा?

पीएम सूर्य घर मु्फ्त बिजली योजना (PMSGMBY) के तहत सोलर पैनल लगवाने में 40 फीसदी तक की सब्सिडी मिलेगी।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

इस योजना का लाभ भारत का हर नागरिक उठा सकता है पर उसके लिए कुछ शर्तें भी है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए लोन कहां से मिलेगा?

सभी राष्ट्रीयकृत बैंको में से किसी भी बैंक से आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए लोन ले सकते हैं। हालांकि हर किसी बैंक की शर्तें अलग-अलग हैं।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवदेन कैसे करें?

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवदेन किया जा सकता है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना किस मंत्रालय के अंतर्गत आती है?

यह योजना नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) के अंतर्गत आती है।

आशा है कि आपको इस लेख में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana in Hindi) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही UPSC आर्टिकल्स और सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*