Operation Sindoor GK Questions in Hindi: भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहाँ प्राचीन काल से ही नारी के सम्मान, मानवता और मातृभूमि के संरक्षण के लिए कई बड़े युद्ध हुए हैं। वहीं वर्तमान में भारत सरकार भी इसी सिद्धांत का पालन करते हुए देश की सुरक्षा और नागरिकों की सहायता हेतु समय-समय पर कई सैन्य और मानवीय अभियान चलाने का निर्णय लेती है। हाल ही में ऐसा ही एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन भारत के तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) और नौसेना (Indian Navy) द्वारा अंजाम दिया गया, जिसका नाम “ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)” था।
यह ऑपरेशन सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं था, बल्कि भारतीय सुरक्षा बलों की तत्परता, मानवता और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। इस लेख में आप परीक्षा के दृष्टिकोण से ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर (Operation Sindoor GK Questions in hindi) के बारे में जान पाएंगे, जो अकसर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं।
This Blog Includes:
ऑपरेशन सिंदूर पर महत्वपूर्ण 20 प्रश्न – Operation Sindoor GK Questions in Hindi
यहाँ ऑपरेशन सिंदूर पर महत्वपूर्ण 20 प्रश्न-उत्तर (Operation Sindoor GK Questions in Hindi) दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं;-
प्रश्न 1 – ऑपरेशन सिंदूर कब शुरू किया गया था?
उत्तर – ऑपरेशन सिंदूर 7 मई की सुबह शुरू किया गया था।
प्रश्न 2 – ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
उत्तर – ऑपरेशन सिंदूर, 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में एक साहसिक और सुनियोजित सैन्य कार्रवाई थी।
प्रश्न 3 – ऑपरेशन सिंदूर क्यों शुरू किया गया था?
उत्तर – पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारत के 26 नागरिकों की जान चली गई थी, इसके प्रतिकार के रूप में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था।
प्रश्न 4 – ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने क्या किया था?
उत्तर – ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने नौ हाई-वैल्यू आतंकी लॉन्चपैड को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया था।
प्रश्न 5 – ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने विश्व को क्या संदेश दिया?
उत्तर – ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने विश्व को साफ़ संदेश दिया है कि हम अपने मूल्यों से समझौता नहीं करेंगे और आतंक को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रश्न 6 – ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों का संबंध किस आतंकी संगठन से था?
उत्तर – मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से था।
प्रश्न 7 – ऑपरेशन सिंदूर में ज़मीदोज़ हुए आतंकी अड्डों की आतंकवाद में क्या भूमिका थी?
उत्तर – ऑपरेशन सिंदूर में ज़मीदोज़ हुए आतंकी अड्डे भारत के खिलाफ होने वाले आतंकी हमलों के लिए प्रमुख प्रशिक्षण और संचालन केंद्र के रूप में भूमिका निभाते थे।
प्रश्न 8 – ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने कितने मिनट में आतंकी अड्डों को नष्ट किया था?
उत्तर: लगभग 23 मिनट में।
प्रश्न 9 – ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमरनाथ यात्रा पर क्या असर पड़ा?
उत्तर – ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा बढ़ाई गई लेकिन यात्रा जारी रही।
प्रश्न 10 – ऑपरेशन सिंदूर का मुख्य उद्देश्य क्या था?
उत्तर – पहलगाम हमले के बाद आतंक के आकाओं को उन्हीं की भाषा में मुँह तोड़ जवाब देना था, जिसके परिणामस्वरूप आतंकियों के लांच पैड को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रश्न 11 – इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम किसने दिया था?
उत्तर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने।
प्रश्न 12 – इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम क्यों दिया था?
उत्तर – पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में आतंकवादियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी निर्मम हत्या करके भारत की बेटियों की मांग का सिंदूर उजाड़ा था।
प्रश्न 13 – क्या ऑपरेशन सिंदूर में भारत को किसी प्रकार का नुकसान हुआ?
उत्तर – नहीं, भारत को किसी भी प्रकार की क्षति इस ऑपरेशन में नहीं हुई थी।
प्रश्न 14 – देश के सामने ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी भारत सरकार की ओर से किन्होंने दी?
उत्तर – विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने।
प्रश्न 15 – ऑपरेशन सिंदूर’ में कौन-कौन शामिल था?
उत्तर – ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेनाओं के तीनों अंग (जल, थल और वायु) शामिल थे।
प्रश्न 16 – ऑपरेशन सिंदूर में कौन-कौन से हथियार शामिल थे?
उत्तर – ऑपरेशन सिंदूर में SCALP क्रूज मिसाइल, हैमर परिशुद्धता-निर्देशित बम और लोइटरिंग म्यूनिशन जैसे हथियार शामिल थे।
प्रश्न 17 – पाकिस्तान के विरुद्ध भारत ने कब-कब कार्यवाही की?
उत्तर – ऑपरेशन रिडल (1965 भारत-पाक युद्ध), ऑपरेशन एब्लेज (1965 भारत-पाक युद्ध), ऑपरेशन कैक्टस लिली (1971 भारत-पाक युद्ध), ऑपरेशन ट्राइडेंट और पायथन (1971), ऑपरेशन मेघदूत (1984), ऑपरेशन विजय (1999), ऑपरेशन सफ़ेद सागर (1999 कारगिल संघर्ष), सर्जिकल स्ट्राइक (2016), ऑपरेशन बंदर (2019 बालाकोट हवाई हमले), ऑपरेशन सिंदूर (2025)
प्रश्न 18 – ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त हुए नौ आतंकी लॉन्चपैड कौन-कौन से थे?
उत्तर – मरकज सुभान अल्लाह – बहावलपुर, मरकज तैयबा – मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया सेंटर – सियालकोट, मरकज अहले हदीस – बरनाला, मरकज अब्बास – कोटली, मस्कर राहील शाहिद – कोटली, शावाई नाल्लाह कैंप – मुजफ्फराबाद, मरकज सैयदना बिलाल।
प्रश्न 19 – पहलगाम आतंकी हमला किस प्रकार का हमला था?
उत्तर – पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों का धर्म पूछने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
प्रश्न 20 – ऑपरेशन सिंदूर किस आतंकवादी घटना की प्रतिक्रिया में शुरू किया गया?
उत्तर – पहलगाम हमला।
ऑपरेशन सिंदूर पर MCQ क्वेश्चंस
यहाँ ऑपरेशन सिंदूर पर MCQ क्वेश्चंस दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं;-
प्रश्न 1 – भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर किस आतंकवादी घटना की प्रतिक्रिया के रूप में शुरू किया?
A. उरी हमला
B. पुलवामा हमला
C. पठानकोट हमला
D. पहलगाम हमला
उत्तर – D. पहलगाम हमला
प्रश्न 2 – इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन सिंदूर” का नाम किसने दिया?
A. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
C. विदेश मंत्री एस जयशंकर
D. अजीत डोभाल
उत्तर – A. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रश्न 3 – ऑपरेशन सिंदूर आधिकारिक रूप में कब शुरू किया गया?
A. 30 मार्च 2025
B. 22 अप्रैल 2025
C. 7 मई 2025
D. 1 जून 2025
उत्तर – C. 7 मई 2025
प्रश्न 4 – भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर कितने समय पर शुरू किया गया था?
A. लगभग 12:15 AM के आसपास
B. लगभग 12:30 AM के आसपास
C. लगभग 1:03 AM के आसपास
D. लगभग 1:15 AM के आसपास
उत्तर – C. लगभग 1:03 AM के आसपास
प्रश्न 5 – ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कितने आतंकवादी अड्डों को नष्ट किया गया?
A. 6
B. 7
C. 8
D. 9
उत्तर – D. 9
प्रश्न 6 – ऑपरेशन सिंदूर में किन आतंकवादी संगठनों को मुख्य रूप से निशाना बनाया गया था?
A. अल-क़ाएदा, आईएसआईएस (ISIS), हक़्क़ानी नेटवर्क
B. तालिबान, LeT, PFI
C. SIMI, IM, ISI
D. हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा
उत्तर – D. हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा
प्रश्न 7 – भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को किस तरह से अंजाम दिया?
A. सीमा पर घुसपैठ
B. एयर स्ट्राइक
C. भारतीय क्षेत्र से समन्वित लंबी दूरी के हमले
D. पैराट्रूपर्स को हवा में उतारकर या ड्रोन से हमले करके
उत्तर – C. भारतीय क्षेत्र से समन्वित लंबी दूरी के हमले
प्रश्न 8 – किस भारतीय सशस्त्र बल ने ऑपरेशन सिंदूर में प्रतिभाग किया था?
A. भारतीय थल सेना (भारतीय सेना)
B. भारतीय वायु सेना
C. भारतीय नौसेना
D. उपरोक्त सभी
उत्तर – D. उपरोक्त सभी।
प्रश्न 9 – ऑपरेशन सिंदूर को “ग़ैर उत्तेजक” (non-escalatory) कहने का क्या महत्व है?
A. इसमें कोई हथियार शामिल नहीं थे
B. यह एक शांति मिशन था
C. यह बिना प्रतिकार के किया गया था
D. इसमें पाकिस्तानी आतंकी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया
उत्तर – D. इसमें पाकिस्तानी आतंकी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया
प्रश्न 10 – ऑपरेशन सिंदूर के प्रमुख परिणाम क्या थे?
A. आतंकवादी की कमर तोड़ते हुए पाकिस्तान और POK में प्रमुख आतंकी ठिकानों का विनाश किया गया
B. आतंवादियों को गिरफ्तार किया गया
C. सिंधु जल संधि का निलंबन
D. कश्मीर में शांति सेना की तैनाती
उत्तर – A. आतंकवादी की कमर तोड़ते हुए पाकिस्तान और POK में प्रमुख आतंकी ठिकानों का विनाश किया गया
यह भी पढ़ें – ऑपरेशन सिंदूर पर निबंध
ऑपरेशन सिंदूर पर बेस्ट क्विज
ऑपरेशन सिंदूर पर बेस्ट क्विज इस प्रकार है, जो आपको प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करेगा;-
प्रश्न 1 – ऑपरेशन सिंदूर में गहराई से सटीक वार करने वाली मिसाइल या हथियार का प्रयोग किया गया था?
A. BrahMos
B. Agni-V
C. सकल्प Cruise Missile
D. Prithvi-II
उत्तर – C. सकल्प Cruise Missile
प्रश्न 2 – पकिस्तान के किस शहर में टार्गेटेड टेरर हेडक्वार्टर्स था?
A. कराची
B. इस्लामाबाद
C. बहावलपुर
D. लाहौर
उत्तर – C. बहावलपुर
प्रश्न 3 – ऑपरेशन सिंदूर का संबंध किससे है?
A. लाल चौक हमला
B. पहलगाम हमला
C. पुलवामा हमला
D. उरी हमला
उत्तर – B. पहलगाम हमला
प्रश्न 4 – ऑपरेशन सिंदूर कब लांच किया गया?
A. 6 मई 2025
B. 7 मई 2025
C. 8 मई 2025
D. 9 मई 2025
उत्तर – B. 7 मई 2025
प्रश्न 5 – ऑपरेशन सिंदूर का लक्ष्य क्या था?
A. पाकिस्तान में स्थित आतंकी ढाँचे
B. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ढाँचे
C. उपरोक्त दोनों
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C. उपरोक्त दोनों
प्रश्न 6 – ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवाद का अड्डा कहे जाने वाली मरकज़ सुभान अल्लाह मस्जिद कहाँ पर है?
A. भागलपुर, पाकिस्तान
B. बहावलपुर, पाकिस्तान
C. बहादरपुर, पाकिस्तान
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – B. बहावलपुर, पाकिस्तान
प्रश्न 7 – ऑपरेशन सिंदूर के तहत हिजबुल्ला का कौन सा ट्रेनिंग सेंटर को खत्म किया गया?
A. महमूना कैंप
B. महमूद कैंप
C. मोहम्मद कैंप
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – A. महमूना कैंप
प्रश्न 8 – ऑपरेशन सिंदूर के तहत POK में स्थित आतंकियों के कितने ठिकानों को ज़मींदोज किया गया?
A. 4
B. 3
C. 2
D. 1
उत्तर – B. 3
प्रश्न 9 – ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी अड्डों पर कितनी मिसाइलें दागी गई?
A. लगभग 97
B. लगभग 77
C. लगभग 57
D. लगभग 24
उत्तर – D. लगभग 24
प्रश्न 10 – ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश और दुनिया के सामने किसने भारत के साहस का पक्ष रखा और पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी?
A. विंग कमांडर व्योमिका
B. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री
C. कर्नल सोफ़िया कुरैशी
D. उपरोक्त सभी
उत्तर – D. उपरोक्त सभी
FAQs
भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को 7 मई की देर रात लगभग 1:03 पर लॉन्च किया गया था।
ऑपरेशन सिंदूर का मुख्य उद्देश्य भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले आतंकवादी ढाँचे को नष्ट करना था।
इस ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन सिंदूर” भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर रखा गया था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विंग कमांडर व्योमिका, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और कर्नल सोफ़िया कुरैशी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश और दुनिया के सामने इस ऑपरेशन की जानकारी रखी।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत कुल 9 आतंकी अड्डों को नष्ट किया गया।
आशा करते हैं कि आपको ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर (Operation Sindoor GK Questions in Hindi) का यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। GK से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।