GTE क्या होता है?

1 minute read

विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के का मन बनाने वाले छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया सबसे अच्छे स्थलों में से एक है। विश्व की 100 सबसे बेहतर यूनिवर्सिटीज़ में 8 यूनिवर्सिटीज़ ऑस्ट्रेलिया की हैं। ऑस्ट्रेलिया में सीखने के लिए भी एक अद्भुत वातावरण है। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने के लिए सबसे ज़रूरी यह है कि आपके पास ऑस्ट्रेलिया का वीज़ा होना चाहिए। इस ब्लॉग में आप जानेंगें कि GTE क्या है साथ ही इससे जुड़ी सभी जानकारियां। 

GTE क्या है? 

GTE का पूरा नाम जेनुइन टेंपरेरी एंट्रेंट है। यह एक प्रकार का इंटीग्रिटी एसेसमेंट है। इसमें विद्यार्थियों को यह प्रमाणित करना होता है कि वे ऑस्ट्रेलिया में केवल पढ़ने के उद्देश्य से आ रहे हैं। छात्र इसके माध्यम से यह सत्यापित करते हैं कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए अस्थायी रूप से ऑस्ट्रेलिया आ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने के उद्देश्य से वीज़ा प्राप्त करना चाहते हैं। 

GTE इंटरव्यू क्या होता है?

GTE इंटरव्यू, GTE के असेसमेंट की आखरी प्रक्रिया है। हालांकि यह आवश्यक नहीं है कि प्रत्येक छात्र को GTE इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है। GTE इंटरव्यू की आवश्यकता केवल आपके देश के आधार पर तथा आपके देश के कुछ विशेष क्षेत्रों के आधार पर होती है। लेकिन जिस छात्र का भी GTE इंटरव्यू होता है उसके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। GTE प्रक्रिया के इस अंतिम चरण के साथ यह निर्धारित हो जाता है कि आप यूनिवर्सिटी की GTE आवश्यकताओं को पास करते हैं या नहीं। आपको केवल एक GTE इंटरव्यू का मौका दिया जाता है। आपसे इंटरव्यू में इस बात की अपेक्षा की जाती है कि आपने ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाओं की तैयारी कर ली है जैसे- कोर्स, अकोमोडेशन, फाइनेंस आदि। 

GTE इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न

GTE इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न इस प्रकार से हैं:

  • प्रश्न 1. हमें आपके कोर्स के स्ट्रक्चर के बारे में बताइए तथा आपको इस कोर्स में क्या अच्छा लगा यह भी बताइए?
  • प्रश्न 2. अपने जिस यूनिवर्सिटी को चुना है? उसे चुनने के मुख्य कारण बताइए?
  • प्रश्न 3.  आपने ऑस्ट्रेलिया को ही आप पढ़ाई के लिए क्यों चुना?
  • प्रश्न 4. ऑस्ट्रेलियन कल्चर के बारे में बताइए तथा आप ऑस्ट्रेलिया के कल्चर को एडॉप्ट करने के लिए कैसे विचार रखते हैं?

सक्सेसफुल GTE इंटरव्यू के लिए टिप्स

आप अपने GTE इंटरव्यू के लिए नीचे दी गई टिप्स को आधार मानकर अपनी तैयारी कर सकते हैं:

  • आप अपने कोर्स के स्ट्रक्चर को पढ़ तथा उसकी कुछ यूनिट्स को पढ़ सकते हैं। 
  • आपने इस कोर्स को क्यों चुना है। अपने देश लौटने के बाद यह कोर्स आपको जॉब पाने में किस प्रकार मदद करेगा। 
  • आपके देश में इस कोर्स से सम्बन्धित एंप्लॉयमेंट कंडीशन तथा अनुमानित सैलरी पैकेज।
  • आपके कोर्स की कॉस्ट तथा ऑस्ट्रेलिया में आपके रहने की लागत। 
  • आपको यह बताना होगा कि आपने कैंपस को क्यों चुना है तथा आप उसके आस पास की वस्तुओं के बारे में क्या जानते हैं। 
  • ऑस्ट्रेलिया और आपके देश के एजुकेशन सिस्टम में कंपेरिजन
  • ऑस्ट्रेलियन कल्चर तथा लाइफ के बारे में जानकारी।  

GTE इंटरव्यू के लिए तैयारी कैसे करें?

GTE इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिनसे आपके सहायता प्राप्त हो सकती है:

  • स्टेप 1.  रिसर्च करें: यदि GTE इंटरव्यू में पास होना है तो आपको इन विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त होनी चाहिए जैसे- आपकी यूनिवर्सिटी, कोर्स, कैंपस, फाइनेंस, एक्प्लॉयमेंट कंडीशन तथा ऑस्ट्रेलियन कल्चर। 
  • स्टेप 2. सीधा जवाब ना दें: यदि आपसे कोई प्रश्न पूछा गया है तो आप उसका जवाब उदाहरण के साथ में दे सकते हैं। ऐसे प्रश्नों की तैयारी आप अभी से कर लें। 
  • स्टेप 3. सूटेबल एग्जांपल दें: प्रश्न का सूटेबल एग्जांपल के साथ में उत्तर देने के लिए हमेशा तैयार रहें। 
  • स्टेप 4. तथ्यों के साथ जवाब दें: जब भी आप इंटरव्यूअर के प्रश्न का जवाब रहें हो, यह सबसे अधिक आवश्यक है कि आप अपना उत्तर तथ्य के साथ दें। 
  • स्टेप 5. स्पष्ट रूप से बोलें: बोलते समय इस चीज़ का ज़रूर ध्यान रखें कि आप जिस व्यक्ति को उत्तर दे रहे हैं हो सकता है वह आपका एक्सेंट नहीं समझता हो। इसलिए उत्तर देते वक्त आप फॉर्मल इंग्लिश के साथ क्लियर आवाज़ में बोलें। 
  • स्टेप 6. शांत रहें: आप अपना उत्तर देते समय नर्वस हो सकते हैं लेकिन यह आवश्यक है कि आप अपने आप को शांत रखें ताकि आप अपने उत्तर आसानी से दे पाएं। 
  • स्टेप 7. क्लेरिफिकेशन के लिए कहें: यदि आप इंटरव्यूअर के प्रश्न को समझ नहीं पाए हैं तो आप उस प्रश्न के बारे में दुबारा पूछ सकते हैं।  

GTE प्रोसेसिंग टाइम

GTE को आपके संपूर्ण वीज़ा की एप्लीकेशन के साथ में प्रोसेस किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया में स्टूडेंट वीज़ा एप्लीकेशन का प्रोसेस टाइम 4 महीने है। यदि आप प्रोसेसिंग के समय में कोई रुकावट नहीं चाहते हैं तो आपको अपने GTE विवरण में अधिक जानकारी शामिल करनी चाहिए। जिससे किसी डॉक्यूमेंट की कमी के कारण आपके द्वारा उसकी पूर्ति करने का समय बच जायेगा।

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

GTE आवेदन प्रक्रिया

एक आवेदक के रूप में GTE के लिए अप्लाई करने के लिए आप अपना पर्सनल स्टेटमेंट इंग्लिश में लिखकर भेजें। यदि आप इंग्लिश में नहीं लिख सकते हैं। इस स्थिति में आप अपनी भाषा में भी लिखकर भेज सकते हैं। लेकिन उसके साथ में एक ट्रांसलेटेड कॉपी जमा करवानी होगी। 

आवश्यक दस्तावेज़

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:

  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी
  • वीज़ा 
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे (प्रोफेशनल रिज्यूमे)
  • अंग्रेजी इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट के अंक
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP 

GTE स्टेटमेंट में क्या सबूत और जानकारी शामिल करनी चाहिए?

GTE स्टेटमेंट में प्रयोग की जाने वाले सबूत और जानकारी नीचे दी गई है:

  • पिछली पढ़ाई के प्रमाण 
  • पढ़ाई में कोई गैप
  • वर्तमान में एंप्लॉयमेंट
  • आपके देश में आपकी पहचान
  • आपके देश में आपकी इकॉनॉमिक कंडीशन
  • किसी थर्ड कंट्री में एंप्लॉयमेंट

FAQs

GTE के लिए आवेदन किसके साथ किया जाता है?

आप अपने ऑस्ट्रेलियन वीज़ा के आवेदन के साथ में GTE लेटर एविडेंस के साथ सबमिट करवा सकते हैं। 

क्या GTE और ऑस्ट्रेलियन वीज़ा की प्रोसेसिंग एक साथ होती है?

हां, GTE तथा ऑस्ट्रेलियन वीज़ा की प्रोसेसिंग में बराबर समय लगता है। 

क्या GTE में रिजेक्ट होने के बाद आपके स्टूडेंट वीज़ा के लिए मना किया जा सकता है?

हां, यदि आपका GTE आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है तो आपको स्टूडेंट वीज़ा के लिए भी मना कर दिया जाएगा। 

उम्मीद है, GTE से संबंधित यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*