जानिए DCA सिलेबस की संपूर्ण जानकारी

1 minute read
DCA Syllabus in Hindi
DCA Syllabus in Hindi

आधुनिकता के इस दौर में युवाओं के पास अनगिनत ऐसे अवसर उपलब्ध होते हैं, जिनके माध्यम से युवाओं को करियर ऑप्शन में काफी मदद मिलती है। इसी में से एक DCA कंप्यूटर कोर्स भी है। DCA की फुलफॉर्म DCA “Diploma in computer application” होती है। यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसको करने के बाद युवाओं को कंप्यूटर से संबंधित किसी भी फील्ड में अपना करियर बनाने में मदद मिलती है। हमारा यह ब्लॉग DCA Syllabus in Hindi पर आधारित है, जिसमें आप देखेंगे कि DCA क्या होता है? DCA की फुल फॉर्म क्या होती है? DCA कोर्स करने में कितना समय लगता है? और इसे करने के बाद आप कौन सी जॉब कर सकते हैं। इस ब्लाॅग के माध्यम से आप DCA कंप्यूटर कोर्स और उसके सिलेबस के बारे में विस्तार से जानेंगे, साथ ही इस ब्लॉग के अंत तक आपको DCA कंप्यूटर कोर्स से संबंधित हर प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।

कोर्स का नामDCA कंप्यूटर कोर्स
DCA की फुलफॉर्म “Diploma in computer application”
शिक्षा का स्तरग्रेजुएट
अवधि6-12 महीने
प्रमुख विषयडेटा प्रबंधन और आरडीबीएमएस, सी प्रोग्रामिंग, टैली ईआरपी, मल्टीमीडिया और फोटोशॉप, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इंटरनेटऔर कंप्यूटर संगठन के मूल सिद्धांत आदि।
विदेश में टाॅप काॅलेज-सेंटेनियल कॉलेज
-हंबर कॉलेज
-ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी
-TAFE NSW
भारत में टाॅप यूनिवर्सिटीज
-कोलकाता यूनिवर्सिटी
-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
-पंजाब यूनिवर्सिटी
-जामिया मिल्लिया इस्लामिया
-सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी
पात्रता मापदंडकिसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10+2
करियर की संभावनाग्राफिक डिजाइनर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सी ++ डेवलपर, आदि।
This Blog Includes:
  1. DCA कोर्स क्या है?
  2. DCA कोर्स करने के फायदे क्या हैं?
  3. DCA कोर्स में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स कौन से हैं?
  4. DCA कोर्स में स्पेशलाइजेशन क्या है?
    1. प्रोग्रामिंग 
    2. वेब डिजाइनिंग
    3. एनीमेशन
  5. DCA कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
  6. DCA कोर्स कौन कर सकते हैं?
  7. DCA कोर्स की भारत में फीस कितनी है?
  8. DCA कोर्स की विदेश में फीस कितनी है?
  9. DCA कोर्स सिलेबस क्या है?
  10. DCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?
  11. DCA कोर्स के लिए टॉप भारतीय कॉलेज कौन से हैं?
  12. DCA कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
  13. DCA कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
  14. DCA कोर्स के लिए डिस्टेंस एजुकेशन
  15. DCA के ऑनलाइन कोर्सेज क्या हैं?
  16. 10वीं के बाद कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा क्या है?
  17. DCA और ADCA में क्या अंतर है?
  18. DCA के बाद PGDCA
  19. DCA कोर्स के बाद जॉब के क्या अवसर हैं?
  20. DCA कोर्स के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी
  21. FAQ

DCA कोर्स क्या है?

डीसीए एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है जिसका पूरा नाम “कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (Diploma in computer application)” है। जिन स्टूडेंट्स को कंप्यूटर क्षेत्र में रुचि हैं और जो अपना करियर कंप्यूटर क्षेत्र में बनाना चाहते हैं उनके लिए DCA कोर्स एक बहुत अच्छा चुनाव है। यह कोर्स 6 महीने से 1 साल का होता है जिसमें आपको कंप्यूटर चलाने के साथ-साथ एमएस वर्ड, पावरप्वाइंट, एमएस एक्सेल, इंटरनेट, डेटाबेस क्रिएट करना, फोटोशॉप, एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइन, टाइपिंग व अन्य कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है।

जरूर पढ़ें: Computer Course in Hindi

DCA कोर्स करने के फायदे क्या हैं?

DCA कोर्स करने के फायदे नीचे बताए गए हैंः

  1. 1 साल का DCA कोर्स करने के बाद आप बैंक, स्कूल, कॉलेज, रेलवे, ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने योग्य हो जाते हैं|
  2. DCA कोर्स करने के बाद आपके सामने कई सारे जॉब होती हैं।
  3. DCA कोर्स करने के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट किसी भी सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
  4. आज का दौर कंप्यूटर का दौर है इसलिए इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा जॉब उपलब्ध है|
  5. DCA कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर का ज्ञान हो जाता है जो आपको जॉब दिलाने में मदद करता है|
  6. DCA कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर क्षेत्र में आसानी से अच्छी नौकरी मिल जाती हैं|
  7. डीसीए कोर्स करने के बाद आप घर बैठे ऑनलाइन काम भी कर सकते हैं|
  8. डीसीए कोर्स करने के बाद आपको सीधा बीसीए सेकंड सेमेस्टर में एडमिशन मिल जाता है|

DCA कोर्स में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स कौन से हैं?

Diploma in computer application शॉर्ट टर्म कोर्स है। कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में डिप्लोमा में पढ़ाए जाने वाले विषय यहां दिए गए हैं:

  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • इंटरनेट और कंप्यूटर संगठन की मूल बातें
  • डेटा प्रबंधन और आरडीबीएमएस
  • सी प्रोग्रामिंग
  • दृश्य मूल बातें
  • मल्टीमीडिया और फोटोशॉप
  • टैली ईआरपी
  • कॉरल ड्रा
  • ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग C++, Java, आदि।

DCA कोर्स में स्पेशलाइजेशन क्या है?

Diploma in computer application में किसी भी डोमेन की एक विस्तृत श्रृंखला में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकता है। जिनमें से कुछ का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया हैः

प्रोग्रामिंग 

प्रोग्रामिंग भाषाओं में प्रभावी कंप्यूटर भाषाएं शामिल हैं जैसे कि जावास्क्रिप्ट, जावा, पायथन, सी ++, आदि। यदि आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में अपना करियर तलाश रहे हैं तो कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद कर सकता है।

वेब डिजाइनिंग

वेब डिजाइनिंग सिलेबस, विशेष रूप से डिप्लोमा, आपको जावा स्क्रिप्ट, एडोब प्रीमियर, एचटीएमएल, फोटोशॉप और वेब पेज डिजाइनिंग से संबंधित ज्ञान और कौशल से लैस करेगा। कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा करने से आपको विश्व स्तर पर नौकरी के अवसर खोजने में मदद मिल सकती है या आप एक फ्रीलांस वेब डिज़ाइनर भी बन सकते हैं!

एनीमेशन

12वीं के बाद एनिमेशन कोर्स सॉफ्टवेयर तकनीकों, ड्राइंग एनिमेशन और वीडियो एडिटिंग के मामले में आपके कंप्यूटर आधारित ज्ञान को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं। कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा करने से आपको फिल्म और गेमिंग उद्योग में करियर के विभिन्न अवसरों का पता लगाने में मदद मिल सकती है।

अन्य प्रमुख विशेषज्ञताएं हैं-

  • सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी
  • ऑपरेटिंग सिस्टम और डेटा संरचनाएं
  • डेटाबेस प्रबंधन और कंप्यूटर भाषाएँ
  • सॉफ्टवेयर हैकिंग और आईटी सुरक्षा
  • पीसी असेंबली और समस्या निवारण
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग।

जरूर पढ़ें: BBA Course Details in Hindi

DCA कोर्स के लिए योग्यता क्या है?

Diploma in computer application के लिए योग्यता नीचे प्वाइंट्स में बताई गई हैः

  • कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के लिए किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10+2 पूरा किया हो।
  • दूसरी ओर, यदि आप भारत में इस डिप्लोमा को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 45-50% के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

नोट: यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि उपरोक्त पात्रता आवश्यकताएं सांकेतिक उद्देश्यों के लिए हैं। सिलेबस और यूनिवर्सिटी के अनुसार वास्तविक पाठ्यक्रम आवश्यकताएँ भिन्न हो सकती हैं।

DCA कोर्स कौन कर सकते हैं?

कोई भी विद्यार्थी जिसने 10th/12th पास कर रखी है DCA कोर्स को करने के लिए आवेदन कर सकता है। इस कोर्स को करने के लिए आपका किसी विशेष सब्जेक्ट जैसे आर्ट्स कॉमर्स या साइंस से होना जरूरी नहीं है। DCA कोर्स को करने के लिए कोई मुख्य नियम व शर्तें नहीं है जिन भी विद्यार्थियों को कंप्यूटर क्षेत्र में रुचि है या जो भी विद्यार्थी अपना करियर कंप्यूटर क्षेत्र में बनाना चाहते है वह सभी विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं।

DCA कोर्स की भारत में फीस कितनी है?

DCA कोर्स को करने के लिए दिसंबर और जून में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होती है, इसके लिए जरूरी दस्तावेज 10वीं, 12वीं की मार्कशीट और 3 पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी। इस कोर्स की फीस INR 5,000 से 15,000 तक हो सकती है। कुछ प्राइवेट इंस्टिट्यूट्स में सालाना फीस INR 25,000 से 50,000 तक हो सकती है। इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है और इसमें 2 सेमेस्टर (6-6 महीने) होते हैं। इसमें आपको कंप्यूटर के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है।

DCA कोर्स की विदेश में फीस कितनी है?

अगर आप विदेश से Diploma in computer application करना चाहते हैं तो आपको विदेशी काॅलेज के अलावा फीस की जानकारी भी होनी चाहिए। कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा करने के लिए औसत शुल्क देश से संबंधित आपके द्वारा चुने गए विकल्प के अनुसार भिन्न होता है। यदि आप विदेश में इस कोर्स को करने में रुचि रखते हैं, तो आपका अनुमानित शिक्षण शुल्क लगभग INR 20,00,00 से 30,00,000 होगा।

DCA कोर्स सिलेबस क्या है?

किसी भी कोर्स को करने से पहले हमें उशके सिलेबस के बारे में जानना चाहिए। DCA एक बेसिक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स होता है इसलिए इसमें आपको कंप्यूटर से जुड़ी सभी सामान्य व जरूरी टॉपिक्स  के बारे में पढ़ाया जाता है जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक हमारे ब्लॉग DCA Syllabus in Hindi में बताए जा रहे हैं|

डीसीए कोर्स में 2 सेमेस्टर होते हैं जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं-

  1. फर्स्ट सेमेस्टर
  • पीजी पैकेज (एमएस वर्ड, पावरपॉइंट, एमएस एक्सेल) 
  • कंप्यूटर फंडामेंटल
  • फॉक्सप्रो/एमएस एक्सेस का उपयोग कर डेटाबेस
  1. सेकंड सेमेस्टर
  • इंटरनेट और इ कॉमर्स
  • मल्टीमीडिया(कोरल ड्रॉ) 
  • पेजमेकर एंड फोटोशॉप
  • IT ट्रैंड्स

इन दोनों सेमेस्टर के सभी विषयों के बारे में आपको संक्षिप्त में नीचे बताया जा रहा है –

  • एमएस-वर्ड-  डॉक्यूमेंट तैयार करना।
  • एमएस-एक्सेल- डाटा शीट तैयार करना।
  • एमएस-पावरपॉइंट-प्रेजेंटेशन तैयार करना।
  • एमएस-पेंट- फोटो एडीटिंग और डिज़ाइन करना।
  • Html- सरल कोडिंग करके वेब पेज तैयार करना।
  • C/C++प्रोग्रामिंग लैंग्वेज– प्रोग्रामिंग की कोडिंग करना।
  • डेटाबेस- डेटाबेस तैयार करना।
  • IT सिक्योरिटी- IT सुरक्षा के बारे में जानकारी देना।
  • Tally- अकाउंटिंग की बेसिक जानकारी।
  • टाइपिंग(हिंदी/अंग्रेजी)- हिंदी व इंग्लिश की टाइपिंग।
  • नोटपैड/वर्डपैड- टाइपिंग करना, लेख लिखना, फॉर्म तैयार करना।
  • कंप्यूटर फंडामेंटल- कंप्यूटर के इनपुट- आउटपुट डिवाइस,कंप्यूटर स्टोरेज,कंमुनिकेशन, सॉफ्टवेयर व इतिहास आदि के बारे में जानकारी होना।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताया जाता है।
  •  एडोब पेजमेकर- फोटोशॉप करना, फोटो डिजाइन करना।
  • ई-बिजनेस/ई-कॉमर्स- ओनलाइन काम के बारे में सिखाया जाता है।

DCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?

कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं:

DCA कोर्स के लिए टॉप भारतीय कॉलेज कौन से हैं?

कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के लिए भारत के टाॅप काॅलेज इस प्रकार हैंः

  • मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई
  • माधव यूनिवर्सिटी, सिरोही
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, चिदंबरम
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
  • कोलकाता यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी।

DCA कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

विदेशी यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

DCA कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

DCA कोर्स के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांस्क्रिप्ट
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा 
  • बैंक डिटेल्स। 

DCA कोर्स के लिए डिस्टेंस एजुकेशन

अपने घर से भी आप DCA के लिए अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। भारत और विदेशों में ऐसे कई यूनिवर्सिटीज हैं जो इस कार्यक्रम के लिए डिस्टेंस एजुकेशन के लिए जाने जाते हैं। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के लिए औसत शुल्क लगभग INR 5 लाख से 6 लाख होता है। 

DCA के ऑनलाइन कोर्सेज क्या हैं?

यहां कंप्यूटर एप्लिकेशन में कुछ लोकप्रिय डिप्लोमा कोर्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन कंप्लीट कर सकते हैंः

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग द्वारा डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) कोर्स 
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (डीसीए) उडेमी
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (डीसीए) एक्मे कॉलिन्स स्कूल 
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (डीसीए) स्वतंत्र कौशल विकास मिशन 
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सॉल्यूशंस
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन।

10वीं के बाद कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा क्या है?

कंप्यूटर एप्लीकेशन में कुछ कोर्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कर सकते हैंः

  • बेसिक कंप्यूटर कोर्स
  • कोर्स इन कंप्यूटर कांस्पेट (सीसीसी)
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स
  • कंप्यूटर में आईटीआई।

DCA और ADCA में क्या अंतर है?

कंप्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा और कंप्यूटर अनुप्रयोग में एडवांस्ड डिप्लोमा के बीच अंतर से संबंधित कुछ प्रमुख संकेत नीचे सारणीबद्ध हैं- 

श्रेणी DCAADCA
फूल फॉर्म डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
उद्देश्यडीसीए का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इंटरनेट के पहलुओं, माइक्रोसॉफ्ट टूल्स, ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य प्रासंगिक विषयों जैसे विषयों को विकसित करके कंप्यूटर के मौलिक ज्ञान से लैस करना है।डीसीए की तुलना में, एडीसीए एक उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम है जो कंप्यूटर और उनके महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों का गहन ज्ञान प्रदान करता है। यह छात्रों को आरडीबीएमएस और डेटा प्रबंधन आदि जैसे विषयों के माध्यम से डोमेन पर अधिक पकड़ रखने के योग्य बनाता है।
विषयऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल, एमएस-पावरपॉइंट, कंप्यूटर और इंटरनेट का परिचय, कंप्यूटर संगठन और आदि। टाइपिंग, पेज मेकर, माइक्रोसॉफ्ट टूल्स, टैली ईआरपी, आरडीबीएमएस और डेटा मैनेजमेंट आदि।
औसत शुल्कINR 5,000- 30,000INR 5,000- 40,000
अवधि6-12 महीने12 महीने
योग्यता10+2 योग्यताउच्चतर माध्यमिक योग्यता
टाॅप कॉलेज-पंजाब यूनिवर्सिटी
-लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
-कलकत्ता यूनिवर्सिटी
-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
-वसंता कॉलेज फॉर वीमेन
-ठाकुर पॉलिटेक्निक
-इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडी
-डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्रेडिटेशन कंप्यूटर क्लासेस

DCA के बाद PGDCA

DCA पूरा करने के बाद अधिकांश छात्र एक समान स्ट्रीम में उच्च अध्ययन के लिए जाते हैं और कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा जैसे कोर्स करते हैं। यह एक मास्टर स्तर का पाठ्यक्रम है जो छात्रों को प्रोग्रामिंग के सिद्धांतों, कम्प्यूटेशनल तकनीकों, डेटाबेस प्रबंधन आदि जैसे विषयों के बारे में गहन ज्ञान से लैस करता है, जिससे आपको सॉफ्टवेयर विकास में भी योग्यता हासिल करने में मदद मिलेगी। आमतौर पर, पाठ्यक्रम की अवधि 1-2 वर्ष है। 

DCA कोर्स के बाद जॉब के क्या अवसर हैं?

DCA कोर्स को करने के बाद आप कई जगहों पर जॉब करने के तैयार हो जाते हैं। मॉल, ऑफिस टाइपर, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एकाउंटिंग मैनेजमेंट, प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइनर, नेटवर्किंग, वेब डेवलपमेंट, डेटाबेस डेवलपमेंट आदि अच्छी जाॅब्स ऑफर की जाती हैं। इसके अलावा भी आप पुलिस, रेलवे, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज आदि में भी जॉब कर सकते हैं।

DCA कोर्स के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी

DCA कोर्स करने के बाद जाॅब्स और कंपनी के हिसाब से वेतन ऑफर किया जाता है। कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के छात्रों के लिए औसत वेतन INR 2 से 5 लाख रुपये सालाना मिल जाता है। नीचे कुछ टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स और उनके लिए शुरुआत में मिलने वाली सैलरी बताई गई हैः

जाॅब प्रोफाइल्सऔसत वार्षिक वेतन
कंप्यूटर ऑपरेटरINR 3 से 4 लाख
वेब डिजाइनरINR 4 से 6 लाख
सॉफ्टवेयर डेवलपरINR 5 से 6 लाख
सी++ डेवलपरINR 5 से 6 लाख

FAQ

DCA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

DCA कोर्स में पढ़ाये जाने वाले विषय
C ++ (प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) सी ++ प्रोग्रामिंग
C प्रोग्रामिंग
कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
कंप्यूटर फंडामेंटल
कंप्यूटर के वर्क और हिस्ट्री
एमएस पेंट (फोटो एडिटिंग और डिसानिंग)

DCA कोर्स कितने दिन का होता है?

DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Application है। यह छह माह से एक साल की एक डिप्लोमा कोर्स है।

DCA के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं ?

DCA के बाद BCA कोर्स कर सकते हैं।

DCA की फीस कितनी है?

DCA की फीस 15,000 से 50,000 के बीच होती है।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग DCA Syllabus in Hindi में आपको DCA कोर्स और उसके सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

4 comments