भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 12 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, पुरुष फुटबॉल विश्व कप, 22वां दिव्य कला मेला, एशियाई विकास बैंक, हीमोफीलिया ए और इंडियन सुपर लीग से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 12 दिसंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. भारत के किस राज्य में ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ शुरू हुआ है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
2. वर्ष 2034 में पुरुष फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(A) अमरीका
(B) जर्मनी
(C) हंगरी
(D) सऊदी अरब
3. 22वां दिव्य कला मेला कहाँ शुरू हुआ है?
(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) आसनसोल
4. चीन ने किस देश के कर्मचारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाया है?
(A) साउथ कोरिया
(B) अमरीका
(C) मलेशिया
(D) जापान
5. हीमोफीलिया A के लिए पहली मानव जीन थेरेपी किस देश के वैज्ञानिकों ने विकसित की है?
(A) भारत
(B) रूस
(C) स्पेन
(D) अमरीका
6. इंडियन सुपर लीग का 12वां सीजन कहाँ शुरू हुआ है?
(A) हैदराबाद
(B) कोलकाता
(C) भोपाल
(D) चेन्नई
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (B) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में 11 दिसंबर से अगले वर्ष 26 जनवरी तक ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ चलाया जाएगा। अभियान के दौरान लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की लाभार्थी केंद्रित योजनाओं से लाभ उठाने का अवसर मिलेगा।
2. (D) सऊदी अरब
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) ने घोषणा की है कि वर्ष 2034 में ‘पुरुष फुटबॉल विश्व कप’ की मेजबानी सऊदी अरब करेगा, जबकि स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को संयुक्त रूप से वर्ष 2030 में विश्व कप की मेजबानी करेंगे।
3. (C) नई दिल्ली
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग 12 दिसंबर से नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास ‘22वें दिव्य कला मेले’ का आयोजन कर रहा है। इसमें पूरे भारत के दिव्यांग कारीगरों, उद्यमियों और कलाकारों की प्रतिभा, रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना को प्रदर्शित किया जाएगा। इस मेले में 100 से अधिक दिव्यांग उद्यमी और कारीगर अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। 11 दिवसीय यह मेला प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहेगा।
4. (B) अमरीका
हाल ही में चीन ने हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप पर ‘अमरीका’ के कर्मचारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
5. (A) भारत
भारतीय वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि हासिल करते हुए गंभीर ‘हीमोफीलिया ए’ (Haemophilia A) के लिए लेंटीवायरल वेक्टर का उपयोग करते हुए पहली बार मानव जीन थेरेपी विकसित की है।
6. (D) चेन्नई
इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (Indian Super League) का 12वां सीजन 11 दिसंबर से चेन्नई में शुरू हुआ है।
यह भी पढ़ें – 12 दिसंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 12 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।