Breakup Quotes in Hindi: दिल टूटने पर लिखे गए सबसे सच्चे और असरदार हिंदी विचार

1 minute read
Breakup Quotes in Hindi

Breakup Quotes in Hindi: प्यार एक खूबसूरत अहसास है, लेकिन जब यह अधूरा रह जाता है या किसी कारणवश टूट जाता है, तो दिल में गहरी पीड़ा छोड़ जाता है। ऐसे समय में इंसान भावनात्मक रूप से टूट जाता है और खुद को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल हो जाता है। ब्रेकअप कोट्स ऐसे ही क्षणों में दिल की बात को सरल, संवेदनशील और प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत करने का माध्यम बनते हैं।

बता दें कि “ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी” पढ़कर आप अपनी उदासी को व्यक्त कर सकते हैं, साथ ही यह आपको आत्म-मंथन, आत्म-सशक्तिकरण और आगे बढ़ने की प्रेरणा देने का कार्य भी करते हैं। इसी कारण से यहाँ आपके लिए “ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी” (Breakup Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो जज़्बातों को सही रूप में व्यक्त करने में आपकी मदद करेंगे। Quotes on Breakup in Hindi पढ़ने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Breakup Quotes in Hindi

नीचे ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी (Breakup Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं:-

  • जब कोई साथ छोड़ देता है, तो समझ लीजिए आपका समय अब खुद से मिलने का आ गया है।
  • टूटना बुरा नहीं होता, सही मायनों में कई बार यह खुद को फिर से जोड़ने का एक जरिया बनता है।
  • किसी से बिछड़ना एक सबक होता है, जो हमें मजबूत और समझदार बना देता है।
  • आपके सफ़र किसी का जाना, किसी के आने का रास्ता साफ करता है।
  • जब आप खुद को गलत लोगों और झूठे रिश्तों से अलग कर लेते हैं तो आप कभी-कभी हार कर भी जीत जाते हैं।
  • माना कि दिल टूटने पर रोना गलत नहीं, लेकिन बार-बार उसी दर्द में डूबना खुद से बेवफाई करने के समान है।
  • जो इंसान वादे निभा न सकें, ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर होता है।
  • जो गया, वो आपको कुछ न कुछ सिखा गया, और याद रहे जो साथ रहेगा, वो केवल आपको समझेगा।
  • अकेले रहना सीख लो, ताकि किसी का गलत साथ कभी आपको मजबूर न बना दे।
  • किसी ने अगर आपकी कदर नहीं की, तो खुद को और भी ज़्यादा प्यार करना सीखिए।

Quotes on Breakup in Hindi

यहाँ ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी (Quotes on Breakup in Hindi) दिए गए हैं, जिनके माध्यम से आप अपनी दिल की पीड़ा आसानी से व्यक्त कर पाएंगे। Quotes on Breakup in Hindi इस प्रकार हैं;-

  • वक्त के साथ जख्म भर जाते हैं, बस यादें ही तो हैं जो जीवन में थोड़ी देर ठहरती हैं।
  • प्यार अगर सच्चा था, तो याद रखें कि दिल तोड़कर जाने वाले को भी कभी सुकून नहीं मिलेगा।
  • किसी से ब्रेकअप हो जाना एक अंत नहीं है, ये हमारे आत्म-सम्मान की शुरुआत हो सकती है।
  • किसी के जाने से आपकी कीमत कम नहीं होती, बल्कि हमारे सामने उनकी सोच उजागर हो जाती है।
  • जो दिल तोड़ कर चला गया, याद रखें वो आपकी कहानी का किरदार नहीं, बस एक अध्याय था।
  • जीवन की सबसे बड़ी शक्ति यही है कि आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं, चाहे कोई आपको छोड़ ही क्यों न दे।
  • जो चला गया, उसका भी आभार जताएं, क्योंकि उसने ही आपको दिखाया है कि आप और बेहतर के हकदार हैं।
  • किसी से बिछड़ना तकलीफ जरूर देता है, लेकिन इसके बाद आप खुद को पाकर थोड़ी राहत पा सकते हैं।
  • ब्रेकअप दर्द देता है, लेकिन यह हमें यह भी सिखाता है कि अब केवल वही रिश्ता जरूरी है जिसमें हमारी कद्र हो।
  • एक टूटे रिश्ते की सबसे बड़ी सीख यह है कि इसके बाद आपके लिए कोई भी खुद की खुशियों से बड़ा नहीं होना चाहिए।

Best Breakup Quotes in Hindi

यहाँ आपके लिए बेस्ट ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी (Best Breakup Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं:-

  • जब दिल टूटता है तो आत्मा तड़पते हुए केवल यही कहती है कि हमें अब सिर्फ खुद के लिए जीना है।
  • याद रखें जो चला गया, वह बीते कल की कहानी था। लेकिन अब भविष्य आपका इंतजार कर रहा है।
  • जीवन में कुछ लोग आते हैं सबक बनकर, और कुछ रह जाते हैं केवल दुआएं बनकर।
  • जब कोई अपना दूर चला जाए, तब खामोशी ही हमारा सबसे बड़ा जवाब बन जाती है।
  • बिछड़ना अगर मुक़द्दर है, तो फिर मन सोचता है कि किसी से जुड़ाव ही क्यों हो।
  • दर्द तब नहीं होता जब कोई छोड़ जाता है, असली दर्द तब होता है जब यादें साथ छोड़ने को तैयार नहीं होतीं।
  • वक्त के साथ सब ठीक हो जाता है, बस कुछ यादें उम्र भर साथ चलती हैं।
  • जिसने कभी था हमें सच्चे दिल से चाहा, आज उसी के दूर जाने से मन टूट रहा है।
  • कभी-कभी जिसे हम सब कुछ समझते हैं, वही हमें कुछ नहीं समझता और हमें छोड़कर चला जाता है।
  • जाने वाले ने तो अलविदा कह दिया, पर मन मेरा अब भी उसी की याद के मोड़ पर खड़ा है।

Breakup Quotes Images in Hindi

यहाँ आपके लिए ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी (Breakup Quotes Images in Hindi) दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं ;-

  • कुछ रिश्ते इसलिए टूटते हैं, क्योंकि हम उन्हें बेजान होकर भी जिंदा रखने की कोशिश करते हैं।
  • जिसने वक़्त पर हमारा साथ नहीं दिया, उसे भूल जाना ही बेहतर होता है।
  • दिल की आवाज़ को नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं होता, पर ऐसा करना खुश रहने के लिए ज़रूरी होता है।
  • यादें उस किताब की तरह होती हैं जिसे हम हर बार पढ़ते हैं और हर बार रोते हैं।
  • जिस इंसान के बिना हम जीने की सोच नहीं सकते थे, वही सही मायनों में सुकून से जी रहा होता है।
  • मुस्कुराहट के पीछे छिपा दर्द टूटे हुए दिल की सबसे बड़ी पहचान होती है।
  • जो रिश्ता तन्हाई दे जाए, उससे दूर हो जाना ही बेहतर होता है।
  • रिश्ता निभाने की ज़िद भी कभी-कभी खुद को खो देने जैसी होती है।
  • जब सब खामोश हो जाए, तब दिल सबसे ज़्यादा शोर करता है।
  • टूट जाना आसान है, लेकिन टूटकर फिर से खड़ा होना ही असली हिम्मत है।

Love Breakup Quotes in Hindi

यहां प्यार में मिलने वाले धोखों पर आधारित कोट्स (Love Breakup Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं;-

  • इश्क अधूरा रह जाए तो दर्द देता है, पर सही मायनों में यही दर्द इंसान को गहराई देता है।
  • प्यार में धोखा मिलना अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत का संकेत होता है।
  • हर आंसू जो रिश्तों के टूटने पर गिरा हो, वही भविष्य की मुस्कान की नींव बनता है।
  • जिस दिल ने टूटकर चाहा था किसी को, वो भीड़भाड़ में आज अकेला हो गया है।
  • रिश्ते निभाने की जिम्मेदारी दोनों की होती है, एक तरफा बोझ कभी मोहब्बत नहीं हो सकता।
  • खुद को खो देने वाला प्यार, कभी भी सच्चा प्यार नहीं हो सकता।
  • मोहब्बत में हार जाना या किसी से बिछड़ जाना बुरा नहीं, बुरा तो वो है जब आप खुद से भी हार जाते हैं।
  • मोहब्बत में हार कर भी जो मुस्कुरा रहा है, वही सही मायनों में सच्चा आशिक़ होता है।
  • जब एकतरफा प्यार टूटता है, तब इंसान अंदर से पूरी तरह बदल जाता है।
  • दूर होकर भी जो पास लगे, यक़ीनन उसी को ज़िंदगी की अधूरी मोहब्बत कहा जाता है।

Short Breakup Quotes in Hindi

यहाँ कम शब्दों में ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी (Short Breakup Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं;-

  • कुछ रिश्ते हमें सिखाने के लिए आते हैं, साथ निभाने के लिए नहीं।
  • जो चला गया, शायद वो कभी आपका था ही नहीं। 
  • ज़रूरी नहीं कि हर प्यार मुकम्मल हो, कुछ अधूरी कहानियां भी हमें बहुत कुछ सिखा जाती हैं।
  • दिल टूटा तो क्या, खुद को सजोए रखना अब मुझे आ गया है।
  • जब रिश्ता बोझ बन जाए, तो उसे छोड़ देना ही बेहतर होता है।
  • जो साथ नहीं दे सके, उन्हें याद करना भी ज़हर जैसा है।
  • जिनसे दिल जुड़ा था कभी हमारा, वही आज हमें अजनबी लगते हैं।
  • कभी-कभी जुदाई ही जीवन को सच्चा सुकून देती है।
  • याद रखें रिश्ते तब ही तक खूबसूरत होते हैं, जब तक भरोसा जिंदा रहता है।
  • अब मुझे किसी से उम्मीद नहीं,क्योंकि अब मैंने खुद से ही रिश्ता जोड़ लिया है।

Funny Breakup Quotes in Hindi

यहाँ दिल टूटने पर आधारित कुछ विशेष फनी कोट्स (Funny Breakup Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो हंसी-मजाक में आपके ग़म की पैरवी करते हैं। Funny Breakup Quotes in Hindi इस प्रकार हैं;-

  • ब्रेकअप के बाद समझ आया कि अकेले रहना, तीन घंटे की कॉल से बेहतर है।
  • मोहब्बत में लॉजिक ढूंढा था, अब ब्रेकअप में कॉमेडी मिल रही है।
  • पहले तुमने मेरी नींद चुराई, अब सुकून वापिस कर दिया। इसके लिए तुम्हारा शुक्रिया।
  • पहले तुम ज़िंदगी थी, अब सिर्फ एक ब्लॉक लिस्ट का एक पुराना नाम।
  • मोहब्बत में जो वजन था, वो अब हंसी का विज़न बन गया है।
  • ब्रेकअप के बाद सबसे अच्छा एहसास ये है कि मोबाइल की बैटरी अब ज़्यादा चलती है।
  • तुमसे अलग होकर महसूस हुआ कि चाय भी सिंगल रहने पर ज़्यादा स्वाद देती है।
  • अब तुम्हारी यादें भी मुझे उतनी ही फालतू लगती हैं, जितनी फालतू थी तुम्हारी लिखी शायरी।
  • तुम कहती थीं “हमेशा साथ रहेंगे”, शायद तुम्हारा मतलब वॉट्सऐप स्टेटस से था।
  • अब जब तुम नहीं हो, तो फ्रिज में रखी आइसक्रीम के साथ मैं इस ब्रेकअप को सेलिब्रेट कर रहा हूं।

Breakup Quotes in Hindi For Instagram

यहाँ दिए गए ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी को आप अपने इंस्टाग्राम पर साझा कर पाएंगे। Breakup Quotes in Hindi For Instagram इस प्रकार हैं;-

  • जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाता है, तब खामोशी भी चीख बनकर शोर मचाती है।
  • हर बार टूटना अंत नहीं, यह तो एक नई शुरुआत की तरह है।
  • कभी-कभी अकेलापन भी एक रिश्ते से बेहतर होता है।
  • मुझे ब्रेकअप ने तोड़ा नहीं, बल्कि इसने मुझे खुद से जोड़ दिया है।
  • जिसने जाने का मन बना लिया हो, उसे रोकना खुद से की गई गद्दारी है।
  • तन्हाई ने सिखाया कि खुद की अहमियत सबसे ज्यादा होती है।
  • जो चला गया, उसके लिए रोने से बेहतर है खुद के लिए मुस्कुराना।
  • दिल टूटा है, लेकिन अब उसमें खुद के लिए एक ख़ास जगह बन चुकी है।
  • किसी के जाने से जीवन खत्म नहीं होता, बल्कि इसके बाद एक नया अध्याय शुरू होता है।
  • जो रिश्ता दर्द दे, उससे दूरी ही सबसे अच्छा इलाज होता है।

संबंधित आर्टिकल

आशा है कि आपको इस लेख में दिए ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी (Breakup Quotes in Hindi) पसंद आए होंगे। ऐसे ही अन्य विषयों पर अनमोल विचार पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*