Atmospheric Pressure in Hindi: वायुमंडलीय दाब किसे कहते हैं?

1 minute read
Atmospheric Pressure in Hindi

Atmospheric Pressure in Hindi: प्रिय विद्यार्थियों माध्य समुंद्रतल से वायुमंडल की अंतिम सीमा तक एक इकाई क्षेत्रफल के वायु स्तंभ के भार को वायुमंडलीय दाब (Atmospheric Pressure) कहते हैं। अधिकांश परिस्थितियों में वायुमंडलीय दबाव का लगभग सही अनुमान मापन बिंदु पर उसके ऊपर वाली हवा के वजन द्वारा लगाया जाता है। वायु गर्म होने पर फैलती है और ठंडी होने पर सिकुड़ती है। इससे वायुमंडलीय दाब में भिन्नता आती है। इसके परिणामस्वरूप वायु गतिमान होकर अधिक दाब वाले क्षेत्रों से न्यून दाब वाले क्षेत्रों में प्रवाहित होती है। 

बताना चाहेंगे स्कूली परीक्षाओं के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भूगोल विषय से संबधित प्रश्न अकसर पूछे जाते हैं। इसलिए इस लेख में भूगोल के एक महत्वपूर्ण विषय वायुमंडलीय दाब किसे कहते हैं? (Atmospheric Pressure in Hindi) की विस्तृत जानकारी दी गई है। 

वायुमंडल किसे कहते हैं?

पृथ्वी के चारों ओर उपस्थित वायु एवं विभिन्न गैसों को वायुमंडल (Atmosphere) कहा जाता है। सरल शब्दों में कहें तो वायुमंडल विभिन्न प्रकार की गैसों का असमांगी मिश्रण है, जो पृथ्वी को चारों तरफ से आवृत अथवा ढंके हुए है। यह प्राकृतिक पर्यावरण तथा जीवमंडलीय पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण संघटक है। 

वायुमंडल के द्वारा जीवमंडल के सभी जीवों और पादपों के अस्तित्व के लिए आवश्यक गैसों, ऊष्मा एवं जल की प्राप्ति होती है। वायुमंडल पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल (Gravitational Force) के कारण उससे संबृद्ध रहता है। बता दें कि वायुमंडल का निर्माण तीन आधारभूत तत्वों अथवा संघटकों से मिलकर हुआ है- गैस, जलवाष्प और एयरोसॉल। 

वायुमंडलीय दाब क्या है? – Atmospheric Pressure in Hindi

वायुमंडलीय दाब (Atmospheric Pressure) उस बल को कहते हैं जो वायुमंडल द्वारा पृथ्वी की सतह पर स्थित वस्तुओं पर पड़ता है। यह दाब वायुमंडल में मौजूद हवा के अणुओं के भार के कारण उत्पन्न होता है। बताना चाहेंगे वायुमंडलीय दाब यह भी निर्धारित करता है कि कब वायु ऊपर उठेगी व कब नीचे बैठेगी। 

वहीं वायुदाब ऊँचाई के साथ घटता है। ऊँचाई पर वायुदाब भिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न होता है और यह विभिन्नता ही वायु में गति का मुख्य कारण है, अर्थात् पवनें उच्च वायुदाब क्षेत्रों से कम वायुदाब क्षेत्रों की तरफ चलती हैं। वायुमंडल के निचले भाग में वायुदाब ऊँचाई के साथ तीव्रता से घटता है। यह ह्रास दर प्रत्येक 10 मीटर की ऊँचाई पर। मिलीबार होता है। हालांकि वायुदाब सदैव एक ही दर से नहीं घटता।

बताना चाहेंगे वायुमंडलीय दाब में भिन्नता के कारण वायु गतिमान होती हैं। इस क्षैतिज गतिज वायु को पवन कहते हैं। पवनें उच्च दाब से कम दाब की तरफ प्रवाहित होती हैं। भूतल पर धरातलीय विषमताओं के कारण घर्षण पैदा होता है, जो पवनों की गति को प्रभावित करता है। इसके साथ पृथ्वी का घूर्णन भी पवनों के वेग को प्रभावित करता है। पृथ्वी के घूर्णन द्वारा लगने वाले बल को कोरिऑलिस बल (Coriolis Force) कहा जाता है।

वायुमंडलीय दाब मापने का यंत्र

वायुदाब को मापने की इकाई मिलिबार है। बता दें कि समुंद्र तल और औसत वायुमंडलीय दाब 1,013.2 मिलीबार होता है। वहीं वायुदाब को मापने के लिए पारद वायुदाबमापी यंत्र (Mercury Barometer) अथवा एनरोइड बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है।  निश्चित ऊंचाई पर मानक तापमान व वायुदाब इस प्रकार हैं;-

स्तर वायुदाब (मिलीबार में) तापमान (सेंटीमीटर में)
समुंद्रतल 1,013.25 15.2 
1 किमी 898.76 8.7
5 किमी 540.48 -17.3
10 किमी 265.00 -49.7 

वायुमंडलीय दाब का उपयोग

वायुमंडलीय दाब का उपयोग (Atmospheric Pressure in Hindi) निम्नलिखित हैं;-

  • मौसम पूर्वानुमान: वायुमंडलीय दाब में बदलाव से तूफान, वर्षा या साफ मौसम का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
  • उड़ान नियंत्रण (Aviation): हवाई जहाज़ की ऊँचाई और गति पर नियंत्रण रखा जाता है। 
  • विज्ञान प्रयोग: वायुमंडलीय दाब से गैसों के व्यवहार को समझा जा सकता है। 

FAQs 

वायुमंडलीय दाब किसे कहते हैं समझाइए?

हमारे चारो ओर उपस्थित वायु के अणुओं द्वारा प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाला बल वायुमंडलीय दाब कहलाता है। 

समुद्र तल पर वायुमंडलीय दाब कितना होता है?

समुंद्र तल और औसत वायुमंडलीय दाब 1,013.2 मिलीबार होता है।

बैरोमीटर का आविष्कार किसने किया था?

बैरोमीटर का आविष्कार इतालवी वैज्ञानिक एवैंजेलिस्टा टोरिसेली (Evangelista Torricelli) ने सन 1643 में किया था।

वायुमंडलीय दाब को प्रभावित करने वाले कारक क्या है?

तापमान, ऊँचाई, आर्द्रता, पवन की गति, समुद्र की सतह का तापमान, पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति और भौगोलिक स्थिति वायुमंडलीय दाब को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक हैं। 

वायुमंडलीय दाब किससे मापा जाता है?

वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए पारद वायुदाबमापी यंत्र अथवा एनरोइड बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है।

वायुदाब मापी यंत्र का क्या उपयोग है?

पारद वायुदाबमापी यंत्र (बैरोमीटर) का उपयोग वायुमंडलीय दाब मापने और मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिए किया जाता है।

पहाड़ों पर वायुदाब कम क्यों होता है?

पहाड़ों पर वायुदाब कम होता है क्योंकि ऊँचाई बढ़ने पर हवा पतली हो जाती है और वायुमंडल का द्रव्यमान घट जाता है।

आशा है कि आपको इस लेख में वायुमंडलीय दाब किसे कहते हैं और वायुदाब मापने का यंत्र (Atmospheric Pressure in Hindi) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही सामान्य ज्ञान और ट्रेंडिंग इवेंट्स से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।  

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*