न्यूजीलैंड में बेस्ट मेडिकल कॉलेज कौनसे हैं?

2 minute read
न्यूजीलैंड में मेडिकल कॉलेज

क्या आपने कभी यह सोचा है कि न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय छात्रों का केंद्र क्यों बन गया है? इसका मुख्य कारण यह  है की न्यूजीलैंड सस्ती कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए  आदर्श विकल्प बनकर उभरा है। पिछले कुछ वर्षों में, न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज ने लगातार शीर्ष रैंकिंग में खुद को स्थापित किया है तथा इसके साथ साथ अपने कई सारे शोध केंद्रों और प्रस्ताव पर करियर के अवसरों के साथ, न्यूजीलैंड कई सारे विद्यार्थियों के लिए विदेश में अध्ययन करने के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक बन गया है। न्यूजीलैंड चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में विश्व स्तरीय शिक्षा तथा रिसर्च में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रसिद्ध है। इसीलिए कई छात्र न्यूज़ीलैंड से एमबीबीएस तथा बीडीएस करने का विकल्प ढूंढ रहे हैं। इस ब्लॉग में न्यूजीलैंड की मेडिकल शिक्षा तथा वहां के मेडिकल संस्थानों के बारे में बताया गया है। 

This Blog Includes:
  1. न्यूजीलैंड में बेस्ट मेडिकल कॉलेज 
  2. न्यूजीलैंड में MBBS कॉलेज 
  3. न्यूजीलैंड के टॉप मेडिकल कॉलेज और उनकी फीस
  4. न्यूजीलैंड के मेडिकल कॉलेज के लिए योग्यता मानदंड
  5. न्यूजीलैंड की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज के बारे में जानकारी
    1. यूनिवर्सिटी और ऑकलैंड
    2. यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो
    3. मैसे यूनिवर्सिटी
    4. ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी
    5. यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरी
  6. अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए न्यूजीलैंड में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज
  7. अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए न्यूजीलैंड में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज
  8. न्यूजीलैंड में पढ़ने की कुल लागत
  9. योग्यता
  10. आवेदन प्रक्रिया
  11. आवश्यक दस्तावेज़
  12. FAQs

न्यूजीलैंड में बेस्ट मेडिकल कॉलेज 

न्यूजीलैंड के मेडिकल कॉलेज मेडिसिन के क्षेत्र में विश्व स्तर पर मानी जाने वाली डिग्री प्रदान करते हैं और देश में कई सारे एमसीआई द्वारा अप्रूव्ड मेडिकल कॉलेज हैं। आइए न्यूजीलैंड के मेडिकल कॉलेजों पर एक बाद नजर डालते हैं जहां से अपनी अपनी मेडिकल की पढ़ाई करने पर विचार कर सकते हैं:

यूनिवर्सिटी/ कॉलेज का नामलोकेशन
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंडऑकलैंड
यूनिवर्सिटी ऑफ ओटेगो डुनेडिन
ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजीऑकलैंड
मैसे यूनिवर्सिटी ऑकलैंड
द यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरीक्राइस्टचर्च
यूनिवर्सिटी ऑफ वाईकाटो हैमिल्टन
वेलिंगटन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पेटोन, लोअर हट 
विक्टोरिया वेलिंगटन यूनिवर्सिटीवेलिंगटन
ईस्टर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऑकलैंड, जिस्बॉर्न
मानुकौ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऑकलैंड
साउदर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इन्वरकार्जिल

न्यूजीलैंड में MBBS कॉलेज 

यदि आप भी न्यूजीलैंड के टॉप मेडिकल कॉलेजों से MBBS की डिग्री की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उनकी लिस्ट नीचे दी गई है:

न्यूजीलैंड के टॉप मेडिकल कॉलेज और उनकी फीस

चाहे आप किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हो, आपके लिए यह जानना आवश्यक है की आपकी डिग्री के लिए ट्यूशन फीस कितनी है। न्यूजीलैंड के मेडिकल कॉलेजों को ट्यूशन फीस का विवरण नीचे दिया गया है:

यूनिवर्सिटी का नामट्यूशन फीस 
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंडNZD 36,068 (INR 17,68,250)
यूनिवर्सिटी ऑफ ओटेगो NZD 16,187 (INR 7,92,676)
ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजीNZD 38,002 (INR 1860950)
मैसे यूनिवर्सिटी NZD 36,390 (INR 17,82,015)
द यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरीNZD 7,281 (INR 3,56,550)
यूनिवर्सिटी ऑफ वाईकाटो NZD 29,545 (INR 14,46,816)
वेलिंगटन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीNZD 29,284 (INR 14,34,035)
विक्टोरिया वेलिंगटन यूनिवर्सिटीNZD 29,284 (INR 14,34,035)
ईस्टर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  NZD 22,500 (INR 11,01,823)
साउदर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  NZD 17,000 (INR 8,32,488)

न्यूजीलैंड के मेडिकल कॉलेज के लिए योग्यता मानदंड

न्यूजीलैंड के शीर्ष विश्वविद्यालयों से किसी मेडिकल कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक का  बारहवीं मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बीए इंग्लिश बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

न्यूजीलैंड की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज के बारे में जानकारी

आइए अब न्यूजीलैंड के कुछ प्रमुख मेडिकल कॉलेजों और उनकी विशेषता के बारे में जानते हैं:

यूनिवर्सिटी और ऑकलैंड

ऑकलैंड विश्वविद्यालय वर्ष 1883 से में इसकी की शुरुआत से ही लगभग हर दूसरे क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस यूनिवर्सिटी की शुरुआत केवल 95 छात्रों के बैच से हुई थी, आज यह यूनिवर्सिटी लगभग 42000 से भी अधिक छात्रों का घर है। ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2020-21 से  टाइम्स हायर एजुकेशन के द्वारा यूनिवर्सिटी इंपैक्ट रैंकिंग में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ऑकलैंड यूनिवर्सिटी में  मेडिकल साइंस डिपार्टमेंट स्थानीय लोगों की तथा वैश्विक समुदाय के स्वास्थ्य में सुधार के लिए शुरुआत से ही समर्पित है। ऑकलैंड यूनिवर्सिटी, न्यूजीलैंड में शीर्ष पसंदीदा मेडिकल कॉलेजों में से एक है और एमबीबीएस, एमबीसीएचबी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन जैसे अन्य मेडिकल कोर्स प्रदान करता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो

ओटैगो यूनिवर्सिटी भी न्यूजीलैंड की प्रमुख यूनिवर्सिटीज में से एक है इसकी स्थापना वर्ष 1869 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी 1,00,000 एकड़ जमीन पर स्थापित है। इस यूनिवर्सिटी को QS वर्ल्ड रैंकिंग 2022 में 194 रैंक प्राप्त है इसके साथ साथ QS ग्लोबल यूनिवर्सिटी परफॉर्मेंस में 5 स्तर+ की सर्वोत्तम रैंकिंग से सम्मानित किया गया है। ग्रैजुएट ओपिनियन सर्वे के अनुसार यह भी पता चलता है की 95% से अधिक ओटागो बैचलर या तो अपने सपनों की नौकरी प्राप्त करते हैं या आगे की पढ़ाई के लिए जाते हैं। यूनिवर्सिटी को अपने शिक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी मान्यता प्राप्त है इस यूनिवर्सिटी में दंत चिकित्सा, फार्मेसी, फिजियोथैरेपी, डेंटल टेक्नोलॉजी, ओरल हेल्थ, रेडिएशन थेरेपी के लिए बैचलर तथा मास्टर डिग्री कोर्स ऑफर किए जाते हैं। 

मैसे यूनिवर्सिटी

मैसे यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1927 हुई थी। यह यूनिवर्सिटी भी न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है। यह यूनिवर्सिटी विशेष रूप से मेडिसिन और हेल्थ के मामले में विश्व की अग्रणी रिसर्च सुसज्जित व्यस्थाओं से परिपूर्ण है। QS वर्ल्ड रैंकिंग 2022 के अनुसार यह यूनिवर्सिटी विश्व में 287 स्थान पर है तथा इसे QS ग्लोबल यूनिवर्सिटी परफॉर्मेंस में 5 स्तर+ की सर्वोत्तम रैंकिंग से सम्मानित किया गया है। मैसे यूनिवर्सिटी में 36000 से भी अधिक छात्र हैं जो कला हेल्थ साइंस आदि जैसे क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए अग्रसर हैं। मैसे यूनिवर्सिटी के पास में पिछले 13 वर्षों में 17 शिक्षण उत्कृष्टता पुरस्कार जीतने का एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड है। मैसे यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रदान किए जाने वाले प्रमुख प्रोग्राम बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस, बैचलर ऑफ हेल्थ साइंस, बैचलर ऑफ साइंस (ह्यूमन न्यूट्रिशन) मास्टर ऑफ साइंस (फिजियोलॉजी) आदि है। 

ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी

न्यूजीलैंड में ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी भी एक सर्वोपरि संस्थान है। जो इसके विद्यार्थियों को कई प्रकार के कोर्सेज ऑफर करती है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में अंतर्राष्ट्रीय आउटलुक के लिए देश में # 1 है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में इसे विश्व में 471th स्थान प्राप्त है, इसके साथ साथ 5 स्तर की भी रेटिंग प्राप्त है। ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर, ऑक्यूपेशनल थेरेपी में डॉक्टरेट की डिग्री, पैरामेडिसिन, इमरजेंसी मैनेजमेंट, मिडवाइफरी आदि विषयों तथा टाइप में डिग्री प्रदान करती है। 

यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरी

यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरी न्यूजीलैंड की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी के रूप में जानी जाती है। इस यूनिवर्सिटी के स्थापना वर्ष 1873 में हुई थी। यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरी अपने छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है तथा उनके सपनों के करियर की में दिशा में सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन प्रदान करती है। यह यूनिवर्सिटी शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने आप में ही एक समग्र संस्थान है। यह यूनिवर्सिटी मेडिकल डिग्री के फील्ड में क्लिनिकल टीचिंग और हेल्थ साइंस की तरह प्रोग्राम्स की एक वाइड रेंज ऑफर करती है। 

अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए न्यूजीलैंड में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज

न्यूजीलैंड में छात्रों के पढ़ने के लिए वहां की टॉप यूनिवर्सिटीज के द्वारा ऑफर किए जाने वाले अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज निम्न प्रकार से है: 

  • Bachelor of Health Science – Case Management
  • Bachelor of Health Science – Counselling Major
  • Bachelor of Health Science – Health Management Major
  • Bachelor of Health Science – Occupational Therapy
  • Bachelor of Health Science – Podiatry
  • Diploma in Arts (Rehabilitation Studies)
  • Bachelor of Health Sciences (Honours)
  • Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery
  • Bachelor of Science (Honours) in Medical Physics and Imaging Technology
  • Bachelor of Speech and Language Pathology with Honours (BSLP(Hons))
  • Bachelor of Health Sciences (BHSc) in Maori and Indigenous Health
  • Bachelor of Health Sciences (BHealSc) Majoring in Community Health Care
  • Bachelor of Health Sciences (BHealSc) Majoring in Maori Health
  • Bachelor of Biomedical Sciences (BBiomedSc) Majoring in Infection and Immunity
  • Bachelor of Biomedical Sciences (BBiomedSc) Majoring in Infection and Immunity
  • Bachelor of Occupational Therapy (Honours)
  • Bachelor of Health Science (Medical Imaging)

अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए न्यूजीलैंड में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज

यदि आप न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज के मेडिकल के क्षेत्र में ऑफर किए जाने वाले मास्टर डिग्री कोर्सेज की तलाश में हैं तो उनका विवरण नीचे दिया गया है:

  • Master of Health Practice in Child Health
  • Master of Health Practice in Paramedicine
  • Master of Health Practice in Podiatry
  • Master of Health Science in Advanced Nursing Practice
  • Postgraduate Diploma in Speech and Language Therapy
  • Master of Speech and Language Therapy
  • Master of Audiology
  • Master of Health Sciences (Health Behaviour Change)
  • Master of Health Sciences Professional Practice
  • Postgraduate Diploma in Health Sciences
  • Master of Speech and Language Pathology
  • Master of Science in Speech and Language Sciences
  • Master of Aviation Medicine (MAvMed)
  • Master of Aeromedical Retrieval and Transport (MAeroRT)
  • Master of General Practice (MGP)
  • Master of Science in Speech and Language Sciences
  • Master of Medical Science (MMedSc)
  • Postgraduate Diploma in Arts Therapy

न्यूजीलैंड में पढ़ने की कुल लागत

जब आप विदेश में शिक्षा प्राप्त करने का मन बना रहे हैं तो आप न्यूजीलैंड को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं क्योंकि यह अन्य देशों के मुकाबले एक पॉकेट-फ्रेंडली गंतव्य है। चूंकि मेडिकल कोर्सेज में आमतौर पर अन्य कोर्सेज की तुलना में विद्यार्थियों से अधिक ट्यूशन फीस ली जाती है। इसलिए छात्र आमतौर पर ऐसे गंतव्यों (डेस्टिनेशन) का चयन करते हैं जहां वे बजट के अनुकूल तरीके से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। न्यूजीलैंड में चिकित्सा कोर्सेज के लिए आपकी अनुमानित फीस INR 38,00,000- 46,00,000 के आसपास होगी।

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से प्लांट पैथोलॉजी में बीएससी का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से प्लांट पैथोलॉजी में  बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स कर लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को न्यूजीलैंड में किसी यूनिवर्सिटी के लिए आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज़

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:

  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी
  • वीजा 
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे (professional resume)
  • अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP 

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

FAQs

न्यूजीलैंड से मेडिकल के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने में कितना समय लगेगा?

न्यूजीलैंड में आपको मेडिकल के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने में बैचलर डिग्री के लिए 3 से 4 वर्षों का समय तथा मास्टर डिग्री प्राप्त करने में 2 वर्षों का समय लग सकता हैं। डिग्री के प्रकार तथा कोर्स की मांग का अनुसार समय अधिक या कम भी हो सकता है।  

न्यूजीलैंड में IELTS तथा TOEFL जैसे टेस्ट में कितना स्कोर चाहिए?

अगर आपको न्यूजीलैंड में एमबीबीएस डिग्री में एडमिशन लेना है तो आपको IELTS तथा TOEFL में कम से कम 7.0 का स्कोर चाहिए।  

न्यूजीलैंड के छात्र वीज़ा की प्रोसेसिंग में कितना समय लगता है?

न्यूजीलैंड के छात्र वीज़ा के लिए आवेदन के बाद आपको लगभग 15 से 45 दिन का समय लग सकता है। 

उम्मीद है न्यूजीलैंड में कॉलेज के संदर्भ में यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा यदि आप भी न्यूजीलैंड की किसी यूनिवर्सिटी से मेडिकल के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*