बीए इंग्लिश ऑनर्स कैसे करें?

1 minute read

बीए इंग्लिश ऑनर्स प्रोग्राम 12 वीं कक्षा के बाद सबसे अच्छे करियर विकल्पों में सूचीबद्ध हैं। हालांकि मुख्य रूप से ह्यूमैनिटीज की स्ट्रीम वाले छात्रों द्वारा इस कोर्स को अत्यधिक चुना जाता है। बीए इंग्लिश ऑनर्स को साइंस के साथ-साथ कॉमर्स की स्ट्रीम वाले छात्र भी चुन सकते हैं। इस ब्लॉग में बीए इंग्लिश ऑनर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। बीए इंग्लिश ऑनर्स के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ते रहें। 

कोर्स का नामबैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश विद ऑनर्स
कोर्स टाइपबैचलर डिग्री 
अवधि3 वर्ष
एग्जामिनेशन टाइपसेमेस्टर सिस्टम 
योग्यताकिसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा 
एडमिशन प्रक्रियामेरिट बेस्ड, एंट्रेंस एग्जाम 
जॉब प्रोफाइल टीचर, कंटेंट राइटर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, कम्युनिकेटर और ब्लॉगर 

बीए इंग्लिश ऑनर्स क्या होता है?

बीए इंग्लिश ऑनर्स तीन वर्ष का अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है। यह कोर्स लिटरेचर के क्षेत्र से सम्बन्धित है, इस कोर्स में विद्यार्थियों को पॉलिटिक्स, कल्चर और सोसायटी के बारे में पढ़ाया जाता है। कुछ सामान्य बीए इंग्लिश ऑनर्स के विषय ट्रॉमा और लिटरेचर, बीसवीं सदी का अमेरिकन ड्रामा, फेमिनिस्ट राइटिंग आदि हैं। बीए इंग्लिश ऑनर्स  की प्रकृति के कारण इंग्लिश नौकरी का दायरा बहुत बड़ा है। ग्रेजुएट्स को मार्केटिंग, टेलीविजन राइटिंग, मूवी प्रोडक्शन और कई अन्य क्षेत्रों में जॉब प्राप्त करने की अनुमति देता है। ये जॉब की संभावनाएं पब्लिक तथा प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में बढ़ीं हैं। 

बीए इंग्लिश ऑनर्स क्यों चुनें?

बीए इंग्लिश ऑनर्स को क्यों चुने, इसके मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • इंग्लिश ऑनर्स के साथ  एमए, एमएससी, एम.फिल., और पीएच.डी सहित डिग्री के लिए एक कंडीशन के रूप में कार्य करता है।
  • आपकी बीए इंग्लिश की बैचलर्स डिग्री में ऑनर्स का टैग भी जुड़ जाता है। 
  • आप बीए इंग्लिश ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद किसी भी संस्थान या कॉलेज में लेक्चरर की स्थिति के लिए योग्य है और बीए ऑनर्स की डिग्री सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद प्रोफेशनल्स जॉब विकल्पों में सुधार हुआ है।
  • ऑनर्स के साथ बीए इंग्लिश, सबसे बड़ी और सबसे प्रभावी डिग्री में से एक, कुछ विषयों में स्पेशलाइजेशन हासिल करने के लिए बहुत मददगार है।
  • बीए इंग्लिश ऑनर्स पूरा करने के बाद आप कई अन्य विषयों में पोस्ट-ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

स्किल्स

बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए आवश्यक स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • इंग्लिश में प्रोफिशिएंट
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स
  • एनालिटिकल थिंकिंग
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • टीम वर्क
  • लिटरेचर की समझ 

बीए इंग्लिश ऑनर्स कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप

बीए इंग्लिश ऑनर्स कोर्स को करने के स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है-

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद बीए इंग्लिश ऑनर्स करने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर GSAT, DSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप बीए या एमए जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप बीए इंग्लिश ऑनर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है। 
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीए इंग्लिश ऑनर्स के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त करने के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें।
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मैनेजमेंट में MBA, MA जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 

बीए इंग्लिश ऑनर्स सिलेबस

बीए इंग्लिश ऑनर्स का तीन वर्षों का सेमेस्टर वाइज सिलेबस नीचे दिया गया है-

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
इंग्लिश लिटरेचर-1इंग्लिश लिटरेचर -2
ट्वेंटीथ-सेंचुरी इंडियन राइटिंग -1ट्वेंटीथ-सेंचुरी इंडियन राइटिंग -2
कोंकरंट – क्वालीफाइंग लैंग्वेजइंग्लिश लिटरेचर -2
कोंकरंट – क्रेडिट लैंग्वेज अमेरिकन लिटरेचर
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
इंग्लिश लिटरेचर-3इंग्लिश लिटरेचर-2
इंग्लिश लिटरेचर-2इंग्लिश लिटरेचर-1
नाइनटीथ सेंचुरी यूरोपियन रियलिज्म/क्लासिकल लिटरेचर/फॉर्म्स ऑफ पॉपुलर फिक्शन-1नाइनटीथ सेंचुरी यूरोपियन रियलिज्म/क्लासिकल लिटरेचर/फॉर्म्स ऑफ पॉपुलर फिक्शन-2
कोंकरंट- इंटर डिसिप्लिनरीकोंकरंट- डिसिप्लिन सेंटर्ड 
सेमेस्टर 5सेमेस्टर 6
इंग्लिश लिटरेचर-2इंग्लिश लिटरेचर-2
इंग्लिश लिटरेचर-1कंटेंप्ररी लिटरेचर-2
कंटेंप्ररी लिटरेचर-1एंग्लो-अमेरिकन राइटिंग फ्रॉम 1930/लिटरेसी थ्योरी
एंग्लो-अमेरिकन राइटिंग फ्रॉम 1930/ लिटरेसी थ्योरीकोंकरंट- डिसिप्लिन सेंटर्ड-2

विदेशी यूनिवर्सिटीज़

बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए विश्व की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं। जिनमें से किसी कॉलेज को आप अपनी पढ़ाई के लिए चुन सकते हैं-

भारतीय यूनिवर्सिटीज़

बीए इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • हिंदू कॉलेज
  • लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
  • सैंट स्टीफेंस
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • मीरांडा कॉलेज
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • हंसराज कॉलेज 

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से बीए इंग्लिश ऑनर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आप किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं कक्षा पास कर सकते हैं। 
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स कर लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • MCAER CET
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें

इस कोर्स के लिए आवश्यक पुस्तकें निम्न है-

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें
द मिर्चकटिका ऑफ सुदरका: विद इंट्रोडक्शन, क्रिटिकल एसेज एंड ए फोटो एसेएम आर कालेयहां से खरीदें
अभिजनान शकुंतला: द रिकॉग्निशन ऑफ शकुंतलाकालिदास, विनय धारवड़करयहां से खरीदें
द सिलापतिकरम पार्थ सारथीयहां से खरीदें
द इलियाडहोमर, अलेक्जेंडर पॉपयहां से खरीदें
द पॉट ऑफ गोल्डप्लॉटस यहां से खरीदें

करियर स्कोप

बीए इंग्लिश ऑनर्स के बाद आप एमए एक फिर एमबीए जैसे मैनेजमेंट कोर्स भी कर सकते हैं। बीए इंग्लिश ऑनर्स के बाद में करियर स्कोप की बात की जाए तो आपके पास बहुत सारे करियर विकल्प उपलब्ध होते हैं। नीचे कुछ फील्ड्स के नाम दिए गए हैं जहां आप जॉब कर सकते हैं-

  • टेलीविजन 
  • मीडिया
  • सरकारी और प्राइवेट संस्थानों
  • एयर लाइन्स
  • लॉ
  • कस्टमर सर्विस 
  • पब्लिकेशन

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार बीए इंग्लिश ऑनर्स के बाद में प्राप्त होने वाली जॉब प्रोफाइल्स तथा सैलरी पैकेज निम्न प्रकार से है:

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
कंटेंट डेवलपर3-4 लाख 
आर्ट एडमिनिस्ट्रेटर6-8 लाख
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर 3-4 लाख 
इंग्लिश टीचर2.5-3.5 लाख 
स्पीच राइटर2-3 लाख

FAQs

बीए, इंग्लिश ऑनर्स के अलावा और किन किन विषयों से किया जा सकता है?

इंग्लिश के अलावा जिन विषयों से बीए ऑनर्स किया जा सकता है। उनका नाम नीचे दिया गया है:
1. बीए सोशियोलॉजी ऑनर्स
2. बीए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स
3. बीए साइकोलॉजी ऑनर्स

बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए आपको बारहवीं कक्षा का प्रमाण देना होगा। 

बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए बेस्ट देश कौन कौन से हैं?

बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए बेस्ट देश है:
1. यूके
2. कनाडा
3. अमेरिका
4. ऑस्ट्रेलिया
5. स्विट्जरलैंड
6. इंडिया

उम्मीद है की आपको बीए इंग्लिश ऑनर्स के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बीए इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*